मेहंदीया थाने की पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 139 वालिदाद के समीप से एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब की खेप की बरामद| जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी कि वालिदाद के रास्ते से शराब का भारी मात्रा में खेप ले जाया जा रहा था जिसके उपरांत मेहंदिया थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे हालांकि पुलिस के आने के पहले ही ट्रक चालक फरार होने में सफल रहा|
तत्पश्चात गाड़ी जत्त कर थाना परिसर लाई गई तो गाड़ी के ऊपरी हिस्से में शराब माफियाओं के द्वारा भूसी की बोरी लोड की गई थी ताकि पता ना चल पाए पुलिस ने शराब मंसूबे पर पानी फेरते हुए ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की है|
संवाद प्रेषण तक शराब की गिनती की जा रही है इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम को दिया गया है और एसपी आगे की करवाई करने में जुट गए हैं|