करपी(अरवल )। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के आदेश पर चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत किंजर पुलिस ने तीन वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार वारंटीओं में अशोक कुमार अभय राम दोनों आजाद नगर एवं हजारी मांझी ग्राम किंजर शामिल है।
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि तीनों अभियुक्त के विरुद्ध अरवल न्यायालय से वारंट निर्गत था l वही करपी थाना से चार वारंटी, दो शराबी एवं एक 307 में अभियुक्त को जेल भेजा गया है। वहीं थाना अध्यक्ष दिनेश बहादुर ने कहा कि फरार चल रहे अभियुक्तों को किसी भी हालत में पुलिस नहीं छोड़ेगा l जो कि शहर तेलपा ओपी मे पदस्थापित प्रभार पदाधिकारी विकास कुमार के द्वारा नन बेलेबल केस में एक आरोपी को भी जेल भेजा l