बलिया। सहतवार कस्बा के वार्ड संख्या छह में स्थित बद्रीनाथ सिंह समुदायिक केंद्र में गुरुवार को संत गणिनाथ बाबा का वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत संत गणिनाथ के चित्र पर माल्यार्पण व पूजा पाठ कर किया गया। वार्षिकोत्सव समारोह के संयोजक व ग्राम प्रधान राजकुमार गुप्ता अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। इसके बाद नगर के वरिष्ठ नागरिकों, मेधावी छात्रों तथा खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का कमेटी के सदस्यों की ओर से सम्मान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चेयरमैन सरिता सिंह ने कहा कि बाबा गणिनाथ का पूजन सामाजिक एकता का प्रतीक है । कहा कि आज के परिवेश में हमें संस्कारवान बनना होगा और अपने बच्चों को भी संस्कारवान बनाना होगा तभी हम अपने घर- परिवार तथा समाज को अच्छाई की ओर ले जा सकते हैं। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि पंकज सिंह राजू, हीरालाल वर्मा, भृगुनाथ प्रसाद, सभासद झम्मन कनौजिया, सुभाष राम, अवध बिहारी गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, दिनेश गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता, खेदारू गुप्ता, दुर्गा गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, शंभू गुप्ता ,राजू गुप्ता, विजय शंकर, केदार गुप्ता, अजय गुप्ता, संदीप गुप्ता ,बेचू प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद, दयाशंकर प्रसाद, भोला प्रसाद, दशरथ प्रसाद आदि थे। संचालन पूर्व सभासद सुभाष सिंह ने किया। आभार राजकुमार गुप्ता राजू ने जताया।