Bakwas News

रेल पटरी पर मिला बिहार के युवक का शव

बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के नरायनागढ़ रेलवे पटरी पर 25 वर्षीय बिहार के दरभंगा जिले के कथरा निवासी अमरजीत का शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। एसएचओ हरेंद्र सिंह ने बताया बलिया से छपरा की तरफ जा रही ट्रेन से वह रविवार के दिन गिरा था।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेब की तलासी लिया तो टिकट पर लिखा फोन नं. मिला।जिसके अधार पर उसकी भवह किसमी देवी ने पहचान किया।परिजनो के आने के बाद सोमवार के दिन जिला अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया।

जवान का सरयां गंगा घाट पर सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र के सरयां निवासी विजय तिवारी का अंतिम संस्कार आज सुबह गांव के ही गंगा घाट पर सैनिक सम्मान के साथ सम्पन्न हुआ। मुखाग्नि इकलौते पुत्र आदित्य तिवारी ने दिया।विजय तिवारी को गंगा घाट पर ही बीएसएफ के जवानों ने 24 राउंड फायर कर अंतिम सलामी दी। वे बीएसएफ में उपनिरीक्षक के पद पर थे और त्रिपुरा की राजधानी अगरतल्ला में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान ही उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था,साथी जवानों ने उन्हें वहीं एक अस्पताल में भर्ती कराया था जहां 16 सितंबर को उनकी मृत्यु हो गई थी। उनका पार्थिव शरीर 18 ता की देर रात उनके पैतृक गांव सरयां लाया गया था। अंतिम संस्कार में गांव और इलाके के सैकड़ों लोग शामिल हुए। युवाओं ने विजय तिवारी अमर रहें,भारत माता की जय और वंदे मातरम् का उद्घोष कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सलामी लखनऊ से आए बीएसएफ के जवानों ने दिया, सलामी के समय बीएसएफ के एक असिस्टेंट कमांडेंट रवि प्रकाश, सीओ सदर, थाना प्रभारी नरहीं, चौकी प्रभारी कोरंटाडीह मौजूद रहे।

शाकाहार खिलाने से कम खूंखार होंगे विदेशी नस्ल के कुत्ते, आहार की पूरी जानकारी

बलिया। विदेशों खासकर पश्चिमी नस्ल के कुत्तों को शाकाहार खिलाने से कम खूंखार होंगे। खूंखाकर व अक्रामक दिखने के चक्कर में स्टेरॉयड न खिलाएं, जरूरी होने पर चिकित्सक की सलाह से ही स्टेरॉयड दे सकते हैं। सेहत व सामान्य व्यवहार बनाये रखने के लिए  शाकाहारी प्रोटीनयुक्त आहार बेहतर है। जिले के पलिया खास स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय पर तैनात डॉ. मंतराज कुत्ता पालने के शौकीनों को सलाह दी है कि संतुलित आहार जैसे प्रोटीन, कैल्शियम व विटामिनयुक्त शाकाहारी भोजन करने से विदेशी नस्ल के कुत्तों आक्रामकता कम होगी या आक्रामक हो गये हैं तो वह सामान्य हो जायेंगे। कुत्तों को दौड़ाने व उछल-कूद कराना उनके स्वास्थ्य के लिए बेहतर होता है। डॉ. मंतराज बताते हैं कि कुत्तों को दूध-रोटी, पनीर, बिस्कुट आदि खिलाना चाहिए। साथ ही नियमित व्यायाम कराना आवश्यक है। पशुपालन विभाग द्वारा वर्ष 2019 में हुई 20वीं पशुगणना के आंकड़ों के हिसाब से जिले में विदेशी नस्ल के पालतू कुत्तों की संख्या तीन हजार 201 है। जबकि आवारा कुत्तों की संख्या 20 हजार 410 है। बीते सालों में कुत्तों के काटने घटनाएं बढ़ी हैं। कुत्तों पर सामान्य आदमी के भरण पोषण पर दो गुना खर्च वर्तमान समय में आदमी की पहचान उनके व्यक्तित्व, गुणों की जगह विदेशी नस्ल के महंगे कुत्तों के पालने से हो रही है। इन विदेशी नस्ल के कुत्तों को पालने का शौकीन कुत्तों को खिलाने पिलाने में सामान्य आदमी से दो गुना खर्च कर रहे हैं। इसको लेकर ‘हिन्दुस्तान’ टीम ने सोमवार को शहर में पड़ताल कर सच्चाई को जानने का प्रयास किया। वफादार होते हैं जर्मन सिंगल कोट प्रजाति का कुत्ता शहर के मिड्डी निवासी अवधेश चौरसिया जर्मन सिंगल कोट प्रजाति का कुत्ता पाले हैं। अभी यह नौ महीने का है। यह पेडिग्री, ग्रेवी चिकेन, बकरा, मुर्गा का मांस के अलावा प्रतिदिन चार अंडा खिलाते हैं। बाचीत में छोटे कुत्ते की वफादारी की तारीफ करते हुए अवधेश ने बताया कि वह अगरसंडा के अपने मित्र के यहां से इसे 12 हजार रुपये में खरीदकर लाये हैं। इस प्रजाति के कुत्ते काफी वफादार होते हैं। रॉड बिल्लर महीने में ढाई हजार का खाता है पेडिग्री पिछले एक दशक से कुत्ता पाल रहे शहर के तीखमपुर निवासी विपुल मिश्र  वर्तमान में रॉड बिल्लर (मेल) प्रजाति का कुत्ता पाले हैं। वह बताते हैं कि वह कुत्ते को शाकाहारी भोजन देते हैं। महीने में ढाई हजार का पेडिग्री और कमजोर होने की स्थिति में 250 रुपये में एक महीने के लिए आने वाली मल्टी विटामिन देते हैं। समय-समय पर कुत्तों के लिए सप्लीमेंट देते हैं। इसके अलावा दूध व दही के साथ रोटी खिलाते हैं। नमक व चीनी को कभी नहीं खिलाते हैं। हनुमानगंज में बनेगा ब्रिडिंग सेंटर शहर के टैगोर नगर निवासी विशाल सिंह कुत्तों के ब्रिडिंग कारोबार से पिछले पांच सालों से जुड़े हैं और इस कारोबार से होने वाली आमदनी से संतुष्ट हैं। वर्तमान में वह लेब्राडोर, जर्मन सेफर्ड, पोमेलियन, रॉड वाइनर गोल्डेन रेट्राइवल (मेल) प्रजाति के रखे हैं। वह फिमेल प्रजाति पाले लोगों से सम्पर्क कर क्रास कराते हैं और बच्चा पैदा होने पर कुछ पैसा देकर खरीदते हैं। कुत्तों को टे्रंड कर उसे अच्छे दामों पर बेंचते हैं। उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे स्वयं अनुभव हो गया है कि इन्हें कैसे ट्रेंड करने से अधिक वफादार होंगे। बताया कि जल्द ही हनुमानगंज में ब्रिडिंग सेंटर खुलेगा और यह कारोबार बड़े पैमाने पर करेंगे। दिल्ली, देहरादून जैसी व्यवस्था करने की मांग जिले में नगरपालिका, नगर पंचायत या ग्राम पंचायत कहीं भी आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर काबू पाने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है। जबकि आए दिन दुर्घटना का कारण बनने के साथ ही रात में बाइक, साइकिल व पैदल राहगीरों पर झुंड में आक्रामक होकर दौड़ने वाले इन कुत्तों से हर साल लोग घायल होते हैंं। 20वीं पशु गणना में 20 हजार 410 आवारा कुत्तों की संख्या थी। प्रजनन क्षमता अधिक होने से तीन वषार्ें में करीब 10 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान विशेषज्ञ बता रहे हैं। शहर के निवासी… ने नगरपालिका से आवारा कुत्तों की संख्या कम करने के लिए राजधानी दिल्ली व उत्तराखंड के देहरादून की तर्ज पर व्यवस्था करने की मांग की है। एक नजर में उपयोग के सामान सामान  मूल्य वजन पेडिग्री 150-200 प्रति किलो रायल 300-350 प्रति किलो मल्टी विटामिन 250 30 कैप्सूल सेम्पू 450 एक पैक शहर में आवारा कुत्तों को पकड़ने तथा इनकी जनसंख्या कम करने सम्बंधी कोई प्रस्ताव अब तक बोर्ड में नहीं आया है। आवारा कुत्तों से दुर्घटना आदि हो रहा है तो इसकी व्यवस्था की जायेगी। – सत्य प्रकाश सिंह, ईओ नगरपालिका

बारिश से फसलों को मिली संजीवनी, किसानों की बढ़ी उम्मीद

बलिया। पूर्वा नक्षत्र में लगातार हो रही  झमाझम बारिश से खरीफ की फसलों में जान आ गयी है। मानसून की सक्रियता से किसानों में पैदावार की उम्मीद जगी है। दूसरी ओर बरसात ने नगरपालिका, नगर पंचायत व ग्राम पंचायत के साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी है। शहर से लगायत कस्बा व गांव की गलियों व सड़कों पर कीचड़ फैल गया है। सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में बेहद परेशानी होती नजर आयी। वैसे इस साल शुरूुआत से ही कम बरसात होने से कुछ ही किसानों ने वह भी जैस-तैसे खरीफ फसलों की बुआई रोपाई की थी। तेज धूप व अवर्षण से कुछ फसल तो सिंचाई के अभाव में तेज धूप से झुलसकर सुख गये। कुछेक किसानों ने ट्यूबवेल, नहर व पम्पिंग सेट से धान की फसलों की सिंचाई कर फसलों को बचाए थे अब उनका भी धैर्य जवाब दे रहा था कि पूर्वा नक्षत्र में हर एक-दो दिन बाद हो रही बारिश से इन किसानों में नई उम्मीद की किरण दिखाई देने लगी है। इन किसानों की मानें तो अब से भी अगर मानसून सक्रिय हो गया तो बची खरीफ की फसलों में बेहतर उत्पादन होगा। बरसात होने के बाद शहर के काजीपुरा, आवास-विकास, निहोरानगर, रामपुर उदयभान, रामपुर महावल, बहादुरपुर समेत एक दर्जन मुहल्लों में जल जमाव हो गया। लोगों को अपने घरों तक जाने में दिक्कत होती देखी गयी। शहर की सड़कों की कौन कहे एनएच 31 पर भी जगह-जगह गड्ढों में पानी भर गया जिससे आवागमन कर रहे लोगों को कठिनाई हुई। हिंस चिलकहर के अनुसार शनिवार को दोपहर बाद करीब आधा घंटे तक झमाझम बारिश से सुख रही धान की फसल लहलहाने लगी है। हिसं दलपतपुर के अनुसार झमाझम बारिश से मक्का, मिर्चा सहित अन्य फसलों को फायदा हुआ है। मानसून की सक्रियता देख किसानों में रबी की बेहतर खेती की उम्मीद बढ़ गयी है।

बिना लाइसेंस शहर में पाले जा रहे खतरनाक कुत्ता

बलिया। शहर में खूंखार पालतू व आवारा कुत्ते परेशानी का सबब बनते जा रहे हैं। ताज्जुब तो यह कि नगरपालिका बलिया से एक भी लोगों ने कुत्ता पालने का न तो परमिशन लिया है और न ही लाइसेंस के लिए किसी ने आवेदन किया है। स्थिति यह है कि नगरपालिका, नगर पंचायत या ग्राम पंचायत कितने भी खतरनाक कुत्ते पालिए, कोई रोकने वाला नहीं है। वैसे पशुपालन विभाग के आंकड़ों में आवारा कुत्तों की संख्या आठ हजार बताई जा रही है। जबकि पालतू कुत्तों का कोई आंकड़ा जिले में नहीं है। बलिया नगरपालिका परिषद की बात करें तो इन खतरनाक  कुत्तों को पालने के लिए अब तक बोर्ड में प्रस्ताव रख पारित भी नहीं कराया गया है। ऐसे में शौकीन अपने एक की कौन कहे चार-छह कुत्तों को पाल रहे हैं। हालांकि इन खुंखार नस्ल के कुत्तों को पालने से उनकी खुद जान कभी-कभी जोखिम में पड़ जाती है। इसके अलावा आवारा कुत्तों की फौज शहर में इस कदर है कि बाइक व साइकिल से जाते समय दर्जनों की संख्या में पड़ जा रहे हैं। कई बार लोग कुत्तों से बचने के चक्कर में दुर्घटनाग्रस्त हो जा रहे हैं। पिछले महीने शहर के चंद्रशेखर नगर स्थित मकान में हस्टिंग प्रजाति के कुत्ते ने उसी घर की महिला को इस प्रकार नोचा था उसका इलाज वाराणसी में कराना पड़ा। वहीं उपचार कराने के दौरान सिविल लाइन में एक डाबरमैन प्रजाति के कुत्ता तो अपने मालिक पर हमला कर दिया और जगह-जगह नोंच खसोट दिया। यह दो-चार घटनाएं तो बानगी भर है, कस्बा गांव में आए दिन आवारा व पालतू कुत्तों से लोग घायल होते हैं। लोगों में खतरनाक कुत्तों लेकर दहशत पैदा हो गयी है। शहर हो या गांव कुत्ता पालने वाले  शौकीनों को राहगीरों व पड़ोसियों को किसी प्रकार कोई चिंता नहीं है। नियम के तहत कुत्ता नहीं पालने पर होगी कार्रवाई सरकार की ओर से नगर निकाय, नगरपालिका, नगर पंचायत व ग्राम पंचायतों में कुछ खूंखार प्रजाति कुत्ता पालने पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी चल रही है। साथ ही कुत्ता पालने के लिए परमिशन लेने और उनके पालने के नियमों का पालन करने की व्यवस्था है। लेकिन प्रशासनिक सख्ती नहीं होने से लोग मनमानी कर रहे हैं। खान-पान में सावधानी से नहीं होंगे हिंसक: डॉ. मंतराज पशु चिकित्सक डॉ. मंतराज बताते हैं कि कुत्तों में हिंसक प्रवृत्ति बढ़ने का प्रमुख कारण खान-पान है। साथ ही पिटबुल, अलास्का मलम्यूट, सेंट बर्नाड, साइबेरियन हस्की, डाबरमैन आदि प्रजाति के कुत्ते ठंडे जलवायु के हैं। अपने यहां गर्म जलवायु में आते ही इनके व्यवहार में प्रतिवर्तन होने लगता है। चूकि गर्म वातावरण में इनमें हारमोलन बदलाव आएगा और यह धीरे-धीरे खूंखार होने लगते हैं। बताया कि बधियाकरण कराने से इन कुत्तों के स्वभाव में परिवर्तन आता है। लेकिन इनके पालन पोषण में विशेष ध्यान देने से इनके स्वभाव को हिंसक होने से बचाया जा सकता है। कुत्तों को पालन सम्बंधी नए कानून को बोर्ड की बैठक में लाए जाने की तैयारी चल  रही है। नए नियम लागू होने के बाद कुछ प्रजाति को पालने पर प्रतिबंध के साथ पालतू कुत्तों की गणना की व्यवस्था होगी। नियम विरूद्ध पालने वालों पर जुर्माना सहित कार्रवाई होगी। – सत्यप्रकाश सिंह, ईओ नगरपालिका

मनियर ब्लॉक के आधा दर्जन सचिवों पर मुकदमा दर्ज

बलिया।मनियर ब्लॉक के ग्राम पंचायत असना में वर्ष 2021 में मानक विहीन विकास कार्य  कराने तथा बिना कार्य कराये धन गबन करने के मामले में एडीओ पंचायत मनियर ने थाने में आधा दर्जन सचिवों पर धारा 409 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। इस खबर से विकास कार्यों में मानक विहीन  कार्य कराने वाले सचिवों में हड़कंप है। बता दें कि असना निवासी सच्चिदानंद सिंह ने वर्ष 2021 में गांव में हो रहे विकास कार्यों में अनियमितता तथा बिना कार्य कराये भुगतान लिए जाने के मामले की शिकायत डीएम से करते हुए जांच कराने की मांग की थी। प्रकरण पर गंभीर हुए डीएम ने जांच समिति बनाया तथा जल निगम के अधिशासी अभियंता को उसका अध्यक्ष नियुक्त कर जांच शुरू करा दिया। लेकिन गांव में वित्तीय वर्ष 2021 में स्ट्रीट लाइट लगाने, खड़ंजा कार्य, सीमेंट बेंच आपूर्ति समेत छह कायोंर् की अभिलेख उपलब्ध नहीं मिलने के कारण जांच पूर्ण नहीं हो सका। शिकायर्ता दो अगस्त 2022 को हाईकोर्ट में याचिक रिट की। कोर्ट के आदेश के बाद सख्त हुए डीपीआरओ यतेन्द्र सिंह ने मनियर ब्लॉक के एडीओ पंचायत को सचिवों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था, जिसके बाद एडीओ पंचायत ने सचिव अरविंद कुमार श्रीवास्तव, अवधेश कुमार पांडेय, अच्छे लाल मौर्य, संजय सिंह, हरिश व शशांक कुमार राय (तत्कालीन व वर्तमान )पर भारतीय दंड विधान की धारा 409 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराकर रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को भेज दिया है।

बेटे के साथ मां-बाप को 10 वर्ष का सश्रम कारावास

बलिया। जनपद में महत्वपूर्ण चिन्हित मुकदमे में प्रभावी पैरवी कर अभियोग में त्वरित निस्तारण के लिए बलिया पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान के क्रम में मानिटरिंग सेल, अभियोजक, संयुक्त निदेशक अभियोजन व पैरोकारों की प्रभावी पैरवी के चलते सुखपुरा थाने में पंजीकृत धारा 498ए, 304बी भादवि व धारा ¾ डीपी एक्ट में न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम बलिया ने फैसला सुनाया। न्यायालय ने अभियुक्त विनय पासवान पुत्र उदय पासवान, श्रीमती देवन्ती पासवान पत्नी उदय पासवान व उदय पासवान पुत्र स्व. गरीबा  पासवान (निवासीगण जटी स्थान, सुखपुरा, बलिया) को धारा 304बी भादवि के अपराध में 10-10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनायी। धारा 498ए भादवि के अपराध में प्रत्येक को 02-02 वर्ष का सश्रम कारावास व 5000 रुपये के अर्थ दण्ड से न्यायालय ने दण्डित किया है। अर्थ दण्ड न अदा करने पर 01-01 माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतना होगा। धारा ¾ डीपी एक्ट के अपराध में प्रत्येक को 01-01 वर्ष का सश्रम कारावास व 02 हजार रुपये अर्थ दण्ड से दण्डित कया गया। अर्थ दण्ड न अदा करने पर 10 दिन का अतिरिक्त सश्रम कारावास भुगतना होगा।

अमल जिलाध्यक्ष व राजन को महामंत्री की कमान

शहर के जगदीशपुर चौराहा के पास स्थित एक इंश्योरेंस कार्यालय पर गुरुवार को जनपद के अभिकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें जनरल इंश्योरेन्स एजेंट वेलफेयर आर्गेनाइजेशन ऑफ़ इण्डिया (गंवई) की जिला कार्यकारणी का गठन किया गया। इसमें अमल कुमार कुंवर को जिलाध्यक्ष, संजय कुमार मेहता को उपाध्यक्ष, राजन पांडेय को महामंत्री, चंदन गिरी को कोषाध्यक्ष. अजीत कुमार सिंह और अभिषेक श्रीवास्तव को प्रवक्ता तथा संगठन मंत्री चुना गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अभिकर्ताओं एवं ग्राहकों के हित की रक्षा के लिए एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष केएन चौबे, महामंत्री सत्य प्रकाश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रवक्ता संजय कुमार पाण्डेय व प्रदेश संयोजक टीपी सिंह आदि मौजूद थे।

समाजिक समरसता के प्रतीक है गणिनाथ पूजन

बलिया। सहतवार कस्बा के वार्ड संख्या छह में स्थित बद्रीनाथ सिंह समुदायिक केंद्र में गुरुवार को संत गणिनाथ बाबा का वार्षिकोत्सव व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत संत गणिनाथ के चित्र पर माल्यार्पण व पूजा पाठ कर किया गया। वार्षिकोत्सव समारोह के संयोजक व ग्राम प्रधान राजकुमार गुप्ता अतिथियों का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। इसके बाद नगर के वरिष्ठ नागरिकों, मेधावी छात्रों तथा खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का कमेटी के सदस्यों की ओर से सम्मान किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चेयरमैन सरिता सिंह ने कहा कि बाबा गणिनाथ का पूजन सामाजिक एकता का प्रतीक है । कहा कि आज के परिवेश में हमें संस्कारवान बनना होगा और अपने बच्चों को भी संस्कारवान बनाना होगा तभी हम अपने घर- परिवार तथा समाज को अच्छाई की ओर ले जा सकते हैं। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि पंकज सिंह राजू, हीरालाल वर्मा, भृगुनाथ प्रसाद, सभासद झम्मन कनौजिया, सुभाष राम, अवध बिहारी गुप्ता, कन्हैया गुप्ता, दिनेश गुप्ता, रमाशंकर गुप्ता, खेदारू गुप्ता, दुर्गा गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, शंभू गुप्ता ,राजू गुप्ता, विजय शंकर, केदार गुप्ता, अजय गुप्ता, संदीप गुप्ता ,बेचू प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद, दयाशंकर प्रसाद, भोला प्रसाद, दशरथ प्रसाद आदि थे। संचालन पूर्व सभासद सुभाष सिंह ने किया। आभार राजकुमार गुप्ता राजू ने जताया।

साइबर ठगों ने महिला के उड़ाए एक लाख रुपए

बलिया। फेसबुक के जरिये बोलेरो खरीदने के चक्कर में साइवर ठगो ने अपने जाल में फसाकर रेवती थाना क्षेत्र के दल छपरा निवासी रमेश यादव की पत्नी अमृता से  एक लाख दो हजार रुपए ठग लिया।इस ममाले में कार्यवाही के लिए तीन दिन पूर्व रेवती थाने पहुची तो साइबर सेल का केश बता कर पुलिस ने टरका दिया।मंगलवार के दिन साइबर सेल में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की गुहार की है। पीड़िता ने बताया कि ग्राम छपिया अहिरौली,पठाकुलि, जिला गोरखपुर निवासी अजय यादव ने उनके पति को आनलाइन बोलेरो दिखाकर उसे बेचने की बात किया।बोलेरो का दाम एक लाख बीस हजार तय होने के बाद मेरे पति ने अजय का बैंक एकाउंट नम्बर मुझे देते हुए बताया कि इस खाते में पैसा ट्रांसफर कर दो।अमृता ने पांच बार में विभिन्न बैंक खाता में एक लाख दो हजार दस रुपये भेज दिया।इस महिला ने 2 सितम्बर को राजू के खाते में तीन हजार,3 सितम्बर को शैतान जाट के खाते में 35 हजार 10 रुपए एवं भास्कर ज्योति के खाते में 35 हजार,जैल सन्धु के खाते में 7 हजार रुपये,प्रहलाद काम्बले के खाते में 22 हजार रुपये भेजा।ठगी के शिकार महिला ने बताया कि अजय अपने आप को आर्मी जवान बताते हुए कहा कहता रहा कि आपकी गाड़ी रवाना हो चुकी है।एसएचओ हरेंद्र सिंह ने बताया थाने में आयी थी।लेकिन स्टाफ ने साइबर क्राइम होने की वजह से बलिया जाने की सलाह दे दिया था।