शहर के जगदीशपुर चौराहा के पास स्थित एक इंश्योरेंस कार्यालय पर गुरुवार को जनपद के अभिकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें जनरल इंश्योरेन्स एजेंट वेलफेयर आर्गेनाइजेशन ऑफ़ इण्डिया (गंवई) की जिला कार्यकारणी का गठन किया गया। इसमें अमल कुमार कुंवर को जिलाध्यक्ष, संजय कुमार मेहता को उपाध्यक्ष, राजन पांडेय को महामंत्री, चंदन गिरी को कोषाध्यक्ष. अजीत कुमार सिंह और अभिषेक श्रीवास्तव को प्रवक्ता तथा संगठन मंत्री चुना गया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अभिकर्ताओं एवं ग्राहकों के हित की रक्षा के लिए एकजुट होकर लड़ने का संकल्प लिया। इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष केएन चौबे, महामंत्री सत्य प्रकाश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रवक्ता संजय कुमार पाण्डेय व प्रदेश संयोजक टीपी सिंह आदि मौजूद थे।