Bakwas News

मेनू Close
Close

अखबार हॉकर को मनबढ़ों ने की पिटाई

बलिया। बैरिया बाजार में समाचार पत्र बांटने जा रहे हाकर को आधा दर्जन मनबढ़ युवकों ने टेंपो स्टैंड लालगंज के पास हमला बोलकर पीट दिया। इससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा। आस-पास के लोगों ने निजी चिकित्सालय में ले जाकर इलाज कराया। घटना की तहरीर पीड़ित द्वारा पुलिस चौकी लालगंज में दे दी गई है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रहीं हैं। पीड़ित विनायक पांडेय उर्फ मोनू पांडेय ने बताया कि वह समाचार पत्र बांटने के लिए घर से नित्य की भांति बैरिया जा रहा था, तभी आधा दर्जन लोगों ने अचानक टेंपो स्टैंड लालगंज के पास हमला बोल दिया। इससे मेरा सर फट गया। हमलावरों ने हॉकर की जेब से ₹9200 भी निकाल लिया। वह पैसा पेपर का था। आसपास के लोगों ने हॉकर का उपचार निजी अस्पताल में कराया। इस संबंध में चौकी प्रभारी लालगज परमानंद त्रिपाठी ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

चोरों ने एक आवासीय मकान का ताला तोड़ 3 लाख रुपए नगद सहित 16 तोला सोना के गहने चुराए

शुक्रवार शाम ढलते ही चोरों ने सिल्वर स्टेट कॉलोनी में एक रिटायर्ड पेट्रोलियम कर्मचारी के घर के ताले तोड़ दिये। अलमारी बेड के लाकर ताले तोड़कर चोर 16 तोला सोना और तीन लाख कैश चोरी कर ले गये। मामले की सूचना पर एसपी सिटी सीओ फॉरेंसिक टीम ने चोरी का जायजा लिया। थाना इज्जतनगर में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। महानगर के पास सिल्वर स्टेट कॉलोनी के रहने वाले हरीश सिंह बिष्ट रिटायर्ड भारत पैट्रोलियम में फील्ड ऑफीसर हैं।  उनके बेटे बिशन सिंह बिष्ट और महेश सिंह बिष्ट नोएडा में प्राइवेट जॉब करते हैं। सिल्वर स्टेट के मकान नंबर 76 में पत्नी हेमा बिष्ट के साथ रहते हैं। शुक्रवार को उनकी पत्नी की तबीयत ठीक नहीं थी। शाम को स्टेडियम रोड पर एक डॉक्टर के पास लेकर गए थे। पत्नी को दिखाने के बाद लौटने में उन्हें समय लग गया। घर पहुंचे तो उनके घर के ताले टूटे पड़े थे। चोरों ने घर के अंदर अलमारी के ताले तोड़ दिए। बेड की रैक और लाकर तोड़ दिये। चोर घर से  तीन लाख कैश, 16 तोला सोने के जेवर चोरी कर ले गए। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन चोरों का कुछ पता नहीं लगा है। इंस्पेक्टर इज्जतनगर ने बताया कि रेकी करने के बाद चोरी की गई है। चोरों को जानकारी थी कि वह कुछ देर के लिए घर से बाहर गए हैं। इसी दौरान ताले तोड़कर घटना को अंजाम दे दिया।

सर्पदंश से 8 वर्षीय बालक की मौत, मचा कोहराम

बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई नई बस्ती में बीते रात करीब 11बजे चारपाई पर सो रहे 8 वर्षीय अनुराग राजभर पुत्र नन्दू राजभर को किसी जहरीले सर्प ने काट लिया। अनुराग जब तक अपने घर के लोगों को कुछ बता पता तब तक उसकी हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में घर वालों ने अनुराग को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । परिजनों ने मृतक अनुराग के शव को लेकर सती मईया के यहां गए। सती मैया के यहां लगभग 2 घंटे रुकने के बाद भी कोई परिवर्तन नहीं देखने पर पुनः शव को लेकर घर वापस चले आए। घर आने के बाद भी लोग झाड़-फूंक में लगे रहे। सर्प अनुराग को डसने के बाद घर में ही कहीं छूप गया था। किसी रिश्तेदार के माध्यम से योद्धा पीएस सर्प रेस्क्यू टीम को सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने बड़ी मशक्कत से घर मे छिपे सर्प को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इसको देखने के लिए अनुराग के घर के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी रही।

संदिग्ध हालत में फंदे से लटकता मिला महिला का शव, घर में मचा कोहराम

बलिया। नगरा थाना अन्तर्गत सरियांव गांव में 40 वर्षीय महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी के फंदे पर लटकता शव मिलने से ग्रामवासियों में सनसनी फैल गई है। वर्तमान में मृतका का पति विदेश में नौकरी करता है। परिवार वालों का जहां कहना है कि महिला ने आत्महत्या किया है वहीं उस के पुत्र सहित गांव वालों का दबी जुबान से कहना है कि उस की हत्या की गई है। विलम्ब से सूचना मिलने के कारण पुलिस के गांव में पहुंचने के पूर्व ही परिवार वालों ने शव को जला दिया। जानकारी के अनुसार तहसील सिकन्दरपुर अंतर्गत ग्राम सरियांव निवासी सूर्यनाथ चौहान विदेश में कहीं नौकरी करते हैं। उनकी पत्नी पानमती देवी घर पर ही अपने बच्चों के साथ रहती थी। गांव में चर्चाओं के अनुसार पानमती गृह कलह का शिकार थी। इस दौरान उस समय जब परिवार के सदस्य घर पर नहीं थे और दोपहर में जब घर आये तो पानमती का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता देख कर सन्न रह गए। तत्काल ही उन्होंने अपने करीबी लोगों से मशविरा कर के पानमती के शव को फंदे से उतार कर गांव के डीह पर ले जा कर जला दिया। इस दौरान खबर पा कर नगरा पुलिस कुछ देर में ही मौके पर पहुंच गई किन्तु पानमती का शव नहीं मिलने पर उसने उस के जलने से बच गए अवशेष को ही ले कर आवश्यक पूछताछ के लिये उसे ले कर थाने पर चली गई। नगरा थानाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ दूबे ने बताया की मृतक महिला के पुत्र की तहरीर पर धारा 306 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है

पट्टीदारों के साथ मारपीट में महिला घायल

बलिया। भीमपुरा थाना के कुशहां ब्राम्हण गांव में शुक्रवार की सुबह दो पट्टीदारों में आपस में हुई मारपीट में पति पत्नी घायल हो गए। रोड़ पर पानी गिराने को लेकर मारपीट हो गई। आरोप है की जिसमें 50 वर्षीय जयश्री चौहान व उनकी पत्नी 45 वर्षीय कलावती देवी को उनके पट्टीदार जयराम चौहान, सुदामा चौहान व मुन्ना चौहान ने लाठी डंडे वह ईंट पत्थर से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। इन घायलों को अन्य घरवालों की मदद से नगरा पीएचसी ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों नें प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति देखते हुए पति पत्नी दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

बलिया को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग

बलिया। वाराणसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद के सदस्य और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष कुमार सिन्हा बलिया जिला अधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल से मिलकर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्रक सौपा।जिसमें बलिया जनपद के सूखाग्रस्त एवं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां की समस्याओं के समाधान हेतु मांग की गयी है। पत्र में कहा गया है कि बलिया जनपद की भौगोलिक स्थिति ऐसी है की तीन तरफ से नदियों से घिरा हुआ है। नदियों के बाढ़ को रोकने वाले बंधे इतने पुराने और जर्जर हो चुके हैं कि इस जनपद के लोग प्रत्येक वर्ष बाढ़ की विभीषिका को झेलने को मजबूर हैं,ऐसे में मैं सरकार से उम्मीद के साथ साथ यह मांग भी करता हूं कि बाढ़ एवं सुखा से प्रभावित किसानों के निजी पंपों का बिजली बिल माफ किया जाए,सरकारी वसुली बंद किया जाए।

छात्रों से शौचालय सफाई कराने वाले निलंबित हुए प्रधानाध्यापक

बलिया। छात्रों  से स्कूल का टॉयलेट साफ कराने के मामले में बीएसए मनिराम सिंह ने शिक्षा क्षेत्र सोहॉव के प्राथमिक विद्यालय पिपराकलां नं. 1 के प्रधानाध्यापक मृत्युंजय सिंह को सस्पेंड कर दिया है। बीएसए ने यह कार्रवाई खण्ड शिक्षा अधिकारी सोहॉव जांच आख्या के आधार पर की है। गौरतलब हो कि सोशल मीडिया पर शिक्षा क्षेत्र सोहांव के प्राथमिक विद्यालय पिपराकलां नं. 1 का दो वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में स्कूल के बच्चे शौचालय की साफ-सफाई करते नजर आ रहे थे, जिसकी जांच बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी लोकेश मिश्र ने की। जांच रिपोर्ट में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मृत्युन्जय सिंह, प्रअ प्राथमिक विद्यालय पिपराकलां नं. 1 के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित (CONTEMPLATED) की, जिसके आधार पर बीएसए ने तत्काल प्रभाव से प्रअ को निलम्बित कर दिया है। निलम्बन अवधि में मृत्युन्जय सिंह को वित्तीय नियम संग्रह, खण्ड-2 भाग-2 से 4 के मूल नियम 53 के प्राविधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्तो की धनराशि, अर्धवेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बराबर देय होगी। निलम्बन की अवधि में मृत्युन्जय सिंह को ब्लाक संसाधन केन्द्र, सोहॉव से सम्बद्ध किया गया है। सम्पूर्ण प्रकरण की विस्तृत जाँच के लिए बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारी, रेवती को जांच अधिकारी नामित किया है।  

दुर्गापूजा : इस बार गोलबागीचा में मछली पर विराजमान दिखेंगी मां दुर्गा

शहर में दुर्गापूजा की तैयारी शुरू है। दो साल बाद शहर के नामचीन गोल बागीचा में धूमधाम से मां देवी के पूजनोत्सव की तैयारी है। कोरोना काल के बाद इस साल भव्य मां की प्रतिमा के साथ आकर्षक पंडाल बनेगा। इस बार मछली पर विराजमान मां दुर्गे की प्रतिमा का श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर सकेंगे। मछली की तरह से भव्य पंडाल बनाने की योजना है। गोल बागीचा देवी स्थान की सत्यकाम समिति तैयारी में जुट गयी है। पंडाल के लिए बांस-बल्ले आए गए हैं। निर्माण शुरू होगा। गया के मूर्तिकार बनाएंगे मूर्ति और कोलकाता के कलाकार बनाएंगे पंडाल सत्यकाम समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना की वजह से 2020 और 2021 में ना तो मां की प्रतिमा स्थापित की गई और ना ही पंडाल बना। लेकिन, इस साल 2022 में समिति के लोग उत्साह के साथ तैयारी में लगे हैं। दो दिन पहले ही बैठक में निर्णय हुआ है। बताया कि गया के मूर्तिकार अखिलेश मछली जैसी आकृति पर मां देवी की प्रतिमा का निर्माण करेंगे। एक-दो दिन में मूर्ति निर्माण शुरू हो जाएगा। लेकिन, पंडाल के लिए कोलकाता के कारीगर बुलाए गए हैं। मछली जैसी आकृति वाली पंडाल निर्माण की भी योजना है। भव्य पंडाल के साथ लाइटिंग की भी अच्छी व्यवस्था होगी। यहां भीड़ काफी होती है। इस वजह से सुरक्षा पर भी विशेष नजर रहेगी। तैयारी में समिति के सचिव गौतम कुमार, कोषाध्यक्ष दीपू कुमार, विरेंद्र सिंह, राजेश कुमार सहित सभी सदस्य जोरशोर से लगे हैं। शहर के नामचीन गोल बगीचा में 1965 से प्रतिमा स्थापित कर मां की हो रही पूजा- अर्चना अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि गोल बागीचा देवी स्थान के पास सत्यकाम समिति 1965 से मां देवी की प्रतिमा स्थापित पूजा-अर्चना कर रही है। सबसे पहला अध्यक्ष स्व. बिन्देश्वर प्रसाद ने गली में मूर्ति स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू की थी। करीब चार-पांच साल के बाद सड़क पर मूर्ति स्थापित की जाने लगी। बताया कि सिर्फ कोरोना के कारण पिछले दो साल प्रतिमा स्थापित नहीं की गई। सिर्फ कलश स्थापना कर सप्तशती पाठ माता की पूजा की गई। इस बार तो उत्साह के साथ शारदीय नवरात्र में कलश स्थापित कर पाठ शुरू होगी।

गया में स्थानांतरण के बावजूद केस का प्रभार न देने वाले 22 दरोगा पर प्राथमिकी दर्ज

स्थानांतरण के बावजूद ऐसे दारोगा को अपने- अपने जगह आए दूसरे दारोगा को केस न सौपना महंगा पड़ा। शहर के सिविल लाइन थाना में ऐसे 22 एसआई व एएसआई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इन दारोगाओं की कारगुजारी ऐसी है कि 14 साल पुराने केस भी स्थानांतर के बावजूद दुसरे को नही सौंपा। इन सभी 22 दारोगा के पास 195 केस हैं, जिनमें 31 गंभीर मामलों के केस हैं। इन कांडो में दो साल से लेकर 14 साल तक के पुराने केस हैं, जो अभी तक उनकी जगह आए दूसरे प्रभारियों को नहीं सौंपा गया है। अब इस मामले में सिविल लाइन थाना के अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार की ओर से ही प्राथमिकी शुक्रवार को दर्ज की गयी है। पीड़ितों को नही मिल पा रहा उचित न्याय इस संबंध में सिविल लाइन थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि सिविल लाइन थाना में पूर्व में पदस्थापित एसआई व एएसआई के द्वारा कई कांडों का प्रभार स्थानांतरण के बाद अभी तक नहीं दिया गया है, जिस कारण उक्त काड़ों में साक्ष्य नष्ट हो रहे हैं। इतना ही नही, समय पर अंतिम प्रपत्र समर्पित नहीं होने के कारण वादी को उचित न्याय नहीं मिल पा रहा है। उक्त लंबित कांडों के वादी इधर-उधर घूम रहे हैं और काफी परेशान हैं। ऐसी परिस्थिति में उक्त अनुसंधानकर्ताओं की ओर से स्थानातरण के बाद प्रभार अभी तक नहीं देना उचित प्रतीत नहीं होता है। लंबित काडों का प्रभार लेने के लिए पुलिस मुख्यालय से सभी जिला में स्पष्ट आदेश कई बार दिया गया है। पुलिस मुख्यालय पटना के वरीय पदाधिकारीयों निर्देशों के बावजूद इन दारोगा अनुपालन नहीं किया। ऐसे में इनके खिलाफ कार्रवाई करते हुये प्राथमिकी दर्ज की गयी है। 22 आईओ के पास 195 केस है लंबित इन 22 आईओ के पास 195 केस ऐसे हैं, जिसका प्रभार नहीं दिया गया है। इस कारण इन लोगों पर कार्रवाई की गई है। जिनलोगों पर कार्रवाई की गयी है, उनमें इंस्पेक्टर हरि ओझा, एसआई रंजन कुमार, रामकृष्ण बैठा, विजय पासवान, मानमती सिन्हा, कृष्ण कुमार 2, अखिलेश सिंह प्रसिद्ध कु. सिंह, दुर्गेश गहलौत, विनय कुमार राय, परमहंस सिंह, लालमुनी दुबे, दिलीप कुमार सिंह, दीपक कुमार, दिलेश्वर महतो, अशोक चौधरी, गौरव सिन्धु, अखिलेश्वर शर्मा व एएसआई अवधेश सिंह, किशोर कुमार झा, हरिहर बैठा, प्रदीप पासवान शामिल हैं, जिन्होने वर्षो बीत जाने के बाद भी केस का प्रभार स्थानांतरण के बावजूद नहीं भेजा।

बाइक सवार 2 उच्चकों ने महिला के उड़ाए नगद 50 हजार रुपए

बलिया। वारदात शहर कोतवाली क्षेत्र के भृगु आश्रम मुहल्ले का है। मंगलवार की सुबह दो उचक्के टुनटुन के घर पहुंचे, जहां उन्हें टुनटुन की पत्नी उमरावती देवी मिली। उचक्कों ने उन्हें झांसे में लेकर प्रधानमन्त्री आवास के तहत मिले 50 हजार रुपये का फोटो खींचने की बात कही। उमरावती घर से पैसा लेकर आई, तभी फोटो शूट के दौरान उचक्के उनके हाथ से पैसा झपट कर भाग निकले। उमरावती ने बताया कि दो लोग बाइक से उनके घर पहुंचे और बोले कि उनके खाते में प्रधानमन्त्री आवास का पैसा आया है। जाकर बैंक से निकाल ले, तभी उमरावती ने कहा कि वो पैसा निकाल लाई है तो उचक्कों ने उमरावती देवी से कहा कि पैसा लेकर आइए, उसका फोटो खींचना है। उमरावती देवी पैसा लेकर आई और फोटो खिंचवाने के लिए पैसे को हाथ में जैसे ही दिखाया, उचक्के उमरावती के हाथ से पैसा लेकर बाइक से फरार हो गए।