Bakwas News

पूर्व सैनिक ने घायल युवक को पहुंचाया अस्पताल

बलिया। राष्ट्रीय राज मार्ग  31 पर अज्ञात वाहन के धक्के से खून से लथपथ युवक को पूर्व सैनिक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया। घायल की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। टोला फकरु राय निवासी रिंटू कुंवर (40) पुत्र लक्ष्मण कुमार दूध का कारोबार करते हैं। मंगलवार को बैरिया में दूध सप्लाई देने के बाद बाइक से वापस घर लौट रहे थे, तभी सोनबरसा नटराज पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राज मार्ग 31 पर किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। खून से लथपथ रिंटू सड़क पर गिरकर वह बेहोश पड़े हुए थे। इसी बीच, रास्ते से गुजर रहे रिटायर्ड सूबेदार मेजर शैलेंद्र सिंह की नजर उन पर पड़ी। उन्होंने उन्हें एक टेंपो पर लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने घायल रिंटू कुंवर को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जेब में मिले आधार कार्ड से घायल की पहचान हुई और उनके घर सूचना भिजवाई गई।

एनडीआरएफ की टीम ने बाढ़ के पानी में डूबे युवक का शव निकाला

बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रेपुरा के ऊचकवा डेरा में आई बाढ़ के पानी में सोमवार को डूबे व्यक्ति का शव एनडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मंगलवार के दिन खोज निकाला। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। रेपुरा के ऊचकवा डेरा निवासी उपेन्द्र चौधरी (34)पुत्र राधाकृष्ण चौधरी सोमवार को पानी में तैरकर अपने घर जा रहा था कि अचानक गहरे पानी में चला गया।आस पास के लोगों ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली।मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष हल्दी राकेश कुमार सिंह की सूचना पर पहुची एनडीआरएफ की टीम ने खोजबीन शुरू कर दी। मंगलवार को दोपहर बाद काफी मशक्कत के बाद बाढ़ के पानी के अंदर झाड़ियो में फसे शव को खोज निकाला। शव को देखकर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

करंट लगने से एक युवक की मौत

बलिया । बैरिया थाना क्षेत्र के ग्राम टोला सिवनराय में विद्युत स्पर्शाघात से 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया । बता दे कि नीतीश कुमार (26वर्ष) अपने दरवाजे के सामने पेशाब करने गया कि विद्युत खम्भे स्पर्श हो गया । खम्भे में विभाग द्वारा अर्थ का नंगा तार लपेटा गया है जिसमें पहले से विद्युत- प्रवाह था । युवक बुरी तरह जख्मी हो गया । परिजनों ने युवक को सामुदायिक स्वा0 केन्द्र सोनबरसा पहुँचाया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । स्थानीय पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया ।

कूड़ा गाड़ी में तिरंगा समेटने पर तीन कर्मचारी कार्यमुक्त

बलिया। चितबड़ागांव नगर में सड़क किनारे लगाए गए तिरंगा झंडों को कूड़े वाली ठेला गाड़ी में समेटने के मामले में कर्मचारियों पर गाज गिरी है। आउटसोर्सिंग फर्म ने तीन कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर दिया है। अधिशासी अधिकारी ने सफाई नायक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। उल्लेखनीय है कि अमृत महोत्सव के तहत नगर पंचायत में सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा झंडा लगाया गया था। शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सड़क किनारे झंडों को कूड़ा वाली ठेला गाड़ी में रखकर ले जाया जा रहा था। ईओ ने इसका संज्ञान लिया । उन्होंने बताया कि झंडों को सम्मान के साथ उतारकर नगर पंचायत कार्यालय में लाने का निर्देश दिया गया था। कर्मचारियों ने ऐसा नहीं किया । ईओ ने इस मामले में आउट सोर्सिंग का काम करने वाली फर्म माधव ब्रह्म बाबा इंटरप्राइजेज के साथ ही नपं के सफाई नायक गनेश राम को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। ईओ के पत्र के बाद आउटसोर्सिंग फर्म ने अपने तीन कर्मचारियों गोविंद कुमार, प्रशांत रावत व सूरज कुमार को कार्यमुक्त करने का आदेश जारी कर दिया। ईओ ने सफाई नायक को प्रतिकूल प्रविष्ट दिया है।

संदिग्ध परिस्थितियों में एक वृद्ध का मौत

बलिया। जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र के नवका गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी। नवकागांव निवासी सगे भाई दीपन यादव व मुंद्रिक यादव के बीच बहुत दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। 17 अगस्त को दोनों पक्षों में मेड़बंदी को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि उसी विवाद में मुंद्रिका यादव के पक्ष के किसी व्यक्ति ने दीपन को धक्का दे दिया, जिससे वह गिरकर बेहोश हो गए। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सको ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। हालांकि घर वाले उनको लेकर फातिमा हॉस्पिटल (मऊ) चले गए। वहां से भी डॉक्टरों ने वाराणसी जाने की सलाह दी। परिजन उन्हें घर लेकर आये और उनका निधन हो गया। पकड़ी थाना के प्रभारी निरीक्षक पकड़ी शत्रुघ्न कुमार का कहना है कि छानबीन की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

बलिया में नदी की लहरों में फंसकर पलटी नाव, दो लापता, चार लोगों ने तैरकर बचाई जान

यूपी के बलिया जिले में उफनती टोंस नदी की लहरों के बीच फंसी डेंगी (छोटी नाव) रविवार की दोपहर पलट गई। घटना के वक्त नाव पर कुल छह लोग सवार थे। चार लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली, जबकि दो लापता हो गये। इसकी जानकारी होते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये। नाव हादसे में सुरक्षित बचे लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस लापता लोगों की तलाश में जुट गयी। फेफना थाना क्षेत्र के दरामपुर गांव के चार चरवाहे मुन्ना यादव, अशोक यादव, धरीछन यादव व दिलीप पासवान  दोपहर दो पशु व्यापारियों बांसडीह रोड के रघुनाथ यादव तथा गड़वार थाना क्षेत्र के घोसौटी निवासी मायाशंकर यादव को दियारा में पशु दिखाने लेकर नाव से जा रहे थे। नाव बीच मझधार में पहुंची तो तेज पूरवा हवा के चलते हिलकोरे मार रही लहरों पर डगमगाने लगी। नदी की ऊंची-ऊंची लहरें नाव के अंदर तक पहुंचने लगी। नाव पर सवार लोगों में चीख-पुकार मच गयी। सवार लोगों ने नाव को सम्भालने का पूरा प्रयास किया लेकिन डेंगी पलटकर नदी में डूब गयी। बताया जाता है कि चारों चरवाहे तो तैरकर खुद की जान बचा लिए लेकिन रघुनाथ व मायाशंकर नदी के पानी में लापता हो गये।

लाल निशान पार गंगा अब मीडियम फ्लड की ओर, आबादी में घुसा पानी

बलिया। जिले में खतरा बिन्दु पार कर चुकी गंगा अब मीडियम फ्लड का रुख कर चुकी है। अचानक बदले तेवर के बाद तटवर्ती क्षेत्रों मे अफरा-तफरी मची है। गांवो में पानी घुसने के बाद ग्रामीण अपने घरेलू सामानों को सुरक्षित करने मे हांफते दिख रहे हैं। लहरें कटानरोधी कार्यो पर जमकर प्रहार कर की गयी अनियमितता की पोल खोलने लगी है। गायघाट गेज पर खतरा बिन्दु 57.515 मीटर को पार कर चुकी नदी तेजी से मीडियम फ्लड 58.615 की ओर बढ़ रही है। जबकि एक सेमी प्रति घन्टे की वृद्धि जारी है। आयोग के अनुसार रविवार सुबह 6 बजे नदी का जलस्तर 58.320 मीटर दर्ज किया गया। नदी यहां खतरा बिन्दु से 71 सेमी उपर व मीडियम फ्लड से मात्र 29 सेमी नीचे बह रही है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के अनुसार अगर नदी मीडियम फ्लड को छू लेती है तो बाढ़ का पानी उनके घरों के अन्दर तक घुस जाएगा। बस्तियों को घेरने के बाद बाढ़ का पानी मक्के, ज्वार, बाजरा आदि के खेतों मे घुसने लगा है। इससे चारे का संकट भी मंडराने लगा है। बाढ़ से अब तक सदर व बैरिया तहसील के दर्जन भर से अधिक गांव प्रभावित हुये हैं।उधर, नदी की लहरों का प्रहार बचाव को किये गये कटानरोधी कार्यो पर बढ़ता जा रहा है। प्रहार से दरक कर खिसके बोल्डर कार्य मे की गयी अनियमितता की पोल खोलने लगी है।

करंट से युवक की मौत, परिवार में पसरा मातमी सन्नाटा

बलिया। रसड़ा कस्बा के बनियाबांध मोहल्ला में शुक्रवार की दोपहर में डीजे मशीन में उतरे करंट की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद गांव-घर में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि बनियाबांध निवासी 28 वर्षीय सिंटू राजभर शुक्रवार को अपने घर पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर डोल रखने के लिए सजावट कर रहा था। इस दौरान बज रहे डीजे की मशीन में उतरे करंट की चपेट में आकर गंभीर रुप से झुलस गया। आसपास मौजूद लोगों ने युवक को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिवार के लोग दहाड़े मारकर रोने लगे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन गांव-घर में मातम पसर गया।

चाकूबाजी में पूर्व सांसद का भतीजा घायल

बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के नवका टोला में शुक्रवार को हुई चाकूबाजी की घटना में पूर्व सांसद भरत सिंह का भतीजा 35 वर्षीय चंद्रशेखर सिंह आजाद घायल हो गया। जानकारी होने के बाद उसे सीएचसी सोनबरसा पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। चंद्रशेखर के भाई रविंद्र सिंह ने पुलिस को दी गयी तहरीर में लिखा है कि मेरा भाई मंदिर से घर लौट रहा था। इसी बीच रास्ते में गांव के ही दो लोगों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। इस सम्बंध में एसओ बैरिया धर्मवीर सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।

ट्रक ने साइकिल सवार वृद्ध को रौंदा, मौत

बलिया। शहर के रेलवे स्टेशन के पास  ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया तथा चालक को हिरासत में ले लिया। मूल रुप से रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कंसो पटना निवासी 61 वर्षीय ब्रजेश सिंह शहर से सटे रामपुर महावल नई बस्ती में मकान बनाकर रहते थे।  वह किसी काम से साइकिल से रेलवे स्टेशन की तरफ पहुंचे थे। बताया जाता है कि नो इंट्री खुलने के बाद फेफना की ओर से आ रहे ट्रक ने ब्रजेश को रौद दिया लिहाजा उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। इसकी जानकारी होते ही पहुंचे ओक्डेनगंज चौकी प्रभारी सूरज सिंह मौके पर पहुंच गये। उन्होंने शव को कब्जा में ले लिया। ट्रक को पुलिस ने बैरिया की तरफ जाते समय शहर से बाहर पकड़ लिया। कुछ देर बाद मृतक की पहचान हुई तथा मामले से परिजनों को अवगत कराया। घरवालें रोते-बिलखते सदर अस्पताल पहुंच गये। पुलिस का कहना है कि घटना की छानबीन की जा रही है।