Bakwas News

ट्रक ने साइकिल सवार वृद्ध को रौंदा, मौत

बलिया। शहर के रेलवे स्टेशन के पास  ट्रक की चपेट में आकर साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया तथा चालक को हिरासत में ले लिया।

मूल रुप से रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के कंसो पटना निवासी 61 वर्षीय ब्रजेश सिंह शहर से सटे रामपुर महावल नई बस्ती में मकान बनाकर रहते थे।  वह किसी काम से साइकिल से रेलवे स्टेशन की तरफ पहुंचे थे। बताया जाता है कि नो इंट्री खुलने के बाद फेफना की ओर से आ रहे ट्रक ने ब्रजेश को रौद दिया लिहाजा उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।

इसकी जानकारी होते ही पहुंचे ओक्डेनगंज चौकी प्रभारी सूरज सिंह मौके पर पहुंच गये। उन्होंने शव को कब्जा में ले लिया। ट्रक को पुलिस ने बैरिया की तरफ जाते समय शहर से बाहर पकड़ लिया। कुछ देर बाद मृतक की पहचान हुई तथा मामले से परिजनों को अवगत कराया। घरवालें रोते-बिलखते सदर अस्पताल पहुंच गये। पुलिस का कहना है कि घटना की छानबीन की जा रही है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment