बलिया। नगरा कस्बे से सटे चचयां गांव में बर्थ-डे पार्टी में हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी। घटना के बाद लोगों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने हथियार बरामद करने के साथ ही केस दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया।
चचयां निवासी जयनारायण सिंह के घर बच्चे का जन्मदिन मनाया जा रहा था। इसमें गांव-घर के लोगों के साथ ही नाते-रिस्तेदार व दोस्त-मित्र भी शामिल होने के लिये पहुंचे थे। बताया जाता है कि रात करीब 10 बजे रसड़ा कोतवाली के मुड़ासन निवासी सोनू सिंह व मऊ के सराय लखन्सी थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर निवासी सतीश सिंह उर्फ बबलू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद सतीश ने कट्टा से सोनू को गोली मार दी। फायरिंग होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। इसके बाद लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। घायल सोनू को लोग मऊ लेकर चले गये। पुलिस ने जयनारायण सिंह की पत्नी रामावती की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपित को शुक्रवार को जेल भेज दिया।
मऊ का बड़ा अपराधी है सतीश उर्फ बबलू
नगरा कस्बा से सटे चचयां गांव में बर्थ-डे पार्टी में युवक को गोली मारने वाला मऊ के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर निवासी सतीश सिंह बबलू बड़ा अपराधी है। पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ हत्या के प्रयास तथा आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इसके अलावे उस पर सरायलखंसी थाने में गैंगेस्टर समेत हत्या के प्रयास समेत करीब सात मुकदमें पहले से दर्ज है।