Bakwas News

कूड़ा गाड़ी में तिरंगा समेटने पर तीन कर्मचारी कार्यमुक्त

बलिया। चितबड़ागांव नगर में सड़क किनारे लगाए गए तिरंगा झंडों को कूड़े वाली ठेला गाड़ी में समेटने के मामले में कर्मचारियों पर गाज गिरी है। आउटसोर्सिंग फर्म ने तीन कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर दिया है। अधिशासी अधिकारी ने सफाई नायक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है।
उल्लेखनीय है कि अमृत महोत्सव के तहत नगर पंचायत में सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा झंडा लगाया गया था। शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सड़क किनारे झंडों को कूड़ा वाली ठेला गाड़ी में रखकर ले जाया जा रहा था। ईओ ने इसका संज्ञान लिया । उन्होंने बताया कि झंडों को सम्मान के साथ उतारकर नगर पंचायत कार्यालय में लाने का निर्देश दिया गया था। कर्मचारियों ने ऐसा नहीं किया ।
ईओ ने इस मामले में आउट सोर्सिंग का काम करने वाली फर्म माधव ब्रह्म बाबा इंटरप्राइजेज के साथ ही नपं के सफाई नायक गनेश राम को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। ईओ के पत्र के बाद आउटसोर्सिंग फर्म ने अपने तीन कर्मचारियों गोविंद कुमार, प्रशांत रावत व सूरज कुमार को कार्यमुक्त करने का आदेश जारी कर दिया। ईओ ने सफाई नायक को प्रतिकूल प्रविष्ट दिया है।
Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment