Bakwas News

बर्थडे पार्टी में हुआ विवाद, युवक को मारी गोली

बलिया। नगरा कस्बे से सटे चचयां गांव में  बर्थ-डे पार्टी में हुए विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी। घटना के बाद लोगों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने हथियार बरामद करने के साथ ही केस दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया। चचयां निवासी जयनारायण सिंह के घर बच्चे का जन्मदिन मनाया जा रहा था। इसमें गांव-घर के लोगों के साथ ही नाते-रिस्तेदार व दोस्त-मित्र भी शामिल होने के लिये पहुंचे थे। बताया जाता है कि रात करीब 10 बजे रसड़ा कोतवाली के मुड़ासन निवासी सोनू सिंह व मऊ के सराय लखन्सी थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर निवासी सतीश सिंह उर्फ बबलू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद सतीश ने कट्टा से सोनू को गोली मार दी। फायरिंग होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। इसके बाद लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। घायल सोनू को लोग मऊ लेकर चले गये। पुलिस ने जयनारायण सिंह की पत्नी रामावती की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपित को शुक्रवार को जेल भेज दिया। मऊ का बड़ा अपराधी है सतीश उर्फ बबलू नगरा कस्बा से सटे चचयां गांव में बर्थ-डे पार्टी में युवक को गोली मारने वाला मऊ के सरायलखंसी थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर निवासी सतीश सिंह बबलू बड़ा अपराधी है। पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ हत्या के प्रयास तथा आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। इसके अलावे उस पर सरायलखंसी थाने में गैंगेस्टर समेत हत्या के प्रयास समेत करीब सात मुकदमें पहले से दर्ज है।

लाल निशान छूने को बेताब हैं गंगा नदी की लहरें

बलिया।  जिले में गंगा के जलस्तर  बढ़ाव  क्रम अनवरत जारी है। चेतावनी बिन्दु पार कर  नदी गायघाट  पर लाल निशान छूने  आतुर दिख रही है।  बढ़ाव का क्रम इसी  बना रहा तो दियारे की फसलों को बरबाद कर चुकी नदी जल्द ही आबादी मे घुस कहर बरपाना शुरू कर देगी। गायघाट गेज पर शुक्रवार शाम चार  बजे नदी का जल स्तर 57.370 मीटर दर्ज किया गया। यहा नदी खतरा बिन्दु 57.615 मीटर से मात्र 24 सेमी नीचे बह रही है। नदी मे 2 सेमी प्रति घन्टे का बढ़ाव बना हुआ है। बैकरोलिंग कर रही नदी की लहरें सुघरछपरा से दूबेछपरा व मौजा गोपालपुर मे कटान के रूप मे कहर बरपा रही है। किनारे से सटे खेत तेजी से नदी मे समाहित हो रहे है।अपने कृषि योग्य भूमि को नदी मे समाते देख प्रभावित किसानों के होश उड़े हुये है। उधर नदी की लहरों का दबाव बचाव को किये गये कटान रोधी कार्यो पर दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को गोपालपुर के पास किये गये 9 करोड़ 10 लाख 75 हजार की परियोजना के तहत का रिवेटमेन्ट कार्य दरक कर नीचे खिसकने लगा है। इससे ग्रामीणों मे अफरा-तफरी का माहौल है। वहीं नदी उस पार नौरंगा के लोगों मे भी नदी की रफ्तार देख दहशत मची है। पिछले तीन वर्षों से नदी की लहरें पंचायत के बंधे से टकरा रही है। हालांकि वर्ष 2019 मे विभाग यहा करीब 10 लाख की लागत से पर्क्यूपाइन विधि से बचाव कार्य कराया है। गांव के राजमंगल ठाकुर, अक्षय चौबे, विनोद ठाकुर आदि ने बताया कि इन तीन वर्षों के बीच नदी की लहरों से पूर्व मे कराया गया कार्य दम तोड़ चुका हैं। सोनार टोला के पास का बचाव कार्य धराशायी रामगढ़ के सोनार टोला रामगढ़ के पास का कटान रोधी कार्य के एक बड़ा भाग शुक्रवार को नदी के बैग मे धराशायी हो गया। पप्पू गुप्ता, रिंकु गुप्ता, पंकज सोनी आदि ने आरोप लगाया कि कार्य मे शुरू से ही जमकर अनियमितता बरती गयी। इसकी शिकायत विभाग के एसडीओ से अनेकों बार की गयी। किन्तु संज्ञान नही लिया गया। जिसका खामियाजा हम ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।

मुख्य सचिव ने किया जिला के कई स्थलों का निरीक्षण

बलिया। मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के साथ जिला के कई स्थलों का निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने विजयीपुर स्थित कटहल नाले के रेगुलेटर का निरीक्षण किया और अभियंता अरुण कुमार मिश्र से इसके संबंध में जानकारी हासिल की। इसके बाद जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय गए और वहां पर हो रहे निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति कल्पलता पांडे से विश्वविद्यालय में हो रहे निर्माण के कार्यो और समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। मुख्य सचिव श्री मिश्र सुरहा ताल गए और वहां पर उन्होंने सुरहाताल के संबंध में जानकारी हासिल की। उन्होंने सुझाव दिया कि सुरहताल को साफ किया जाए। उसके उपरांत इसमें मछली पालन करके किसानों की आय बढ़ाई जाए। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सुरहा ताल को अभ्यारण्य के रूप में विकसित करते समय ध्यान रखा जाए कि किसी भी किसान की जमीन इसमें ना आने पाए और किसी प्रकार का जमीनी विवाद उत्पन्न ना हो। साथ ही उन्होंने किसानों से मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए भी कहा। सुरहा ताल के परिसर में मुख्य सचिव ने हरिशंकरी के पौधे का रोपण किया। मुख्य सचिव ने अपने बचपन के स्कूल लक्ष्मी राज इंटर कॉलेज में गए और वहां पर उन्होंने विद्यालय के विद्यार्थियों और अध्यापकों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि 1972 में उन्होंने इस स्कूल में पढ़ाई की थी। इसके उपरांत में रांची चले गए, जहां आगे की उनकी पढ़ाई हुई। मुख्य सचिव ने भृगु मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना भी की। ईसीए बाद मुख्य सचिव पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण भवन गए, जहां पर उन्होंने कमपोजिट विद्यालय सोनाडीह सीयर जूनियर बालिका अंडर-17 ऑल इंडिया नेशनल चैंपियनशिप फुटबॉल टीम की सदस्य कुमारी आंचल, कुमारी नीतू पांडे, कुमारी निगम भारती को राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल टीम में चयन होने पर प्रमाण पत्र और फुटबॉल सामग्री दी। फुटबॉल टीम की इन खिलाड़ियों ने मुख्य सचिव से अनुरोध किया कि हमारे यहां फुटबॉल खेलने के लिए कोई ग्राउंड नहीं है। इस दिशा में ठोस पहल करने की बात कही। इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल, सीडीओ प्रवीण वर्मा सहित अन्य अधिकारी साथ थे।

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बलिया। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नगपुरा ग्राम  निवासी गुड्डू गुप्ता (30) पुत्र स्व नागेश्वर गुप्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची चितबड़ागांव पुलिस ने  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक के परिवार में उसका कोई अपना नहीं था। माता, पिता, भाई बहन कोई नहीं है, कुछ दिनों पूर्व पत्नी की मौत के बाद वह डिप्रेशन का शिकार हो गया। मृतक के छोटे छोटे दो बच्चे हैं, जो ननिहाल में रहते हैं।

बलिया मे स्वाधीनता संग्राम सेनानियों को सीएम योगी ने किया नमन, जिला जेल को स्मारक बनाने की सीएम ने की घोषणा

बलिया। 80 वर्ष पूर्व 19 अगस्त 1942 को देश मे पहली बार अंग्रेजी हुकूमत को उखाड़ फेंक कर आजाद होने वाले बलिया के बलिदान दिवस के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया पहुंच कर न सिर्फ बागी धरती को नमन किया बल्कि जीवित सेनानी रामविचार पांडेय और अन्य सेनानियों के परिजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने बलिया के क्रान्तिकारी इतिहास को भी याद किया। बता दे कि 81 वा बलिया बलिदान दिवस के इतिहास मे एक ऐतिहासिक कड़ी जुड़ गयी, जब सीएम योगी सांकेतिक रूप से जेल के फाटक खुलने के ऐतिहासिक अवसर पर न सिर्फ उपस्थित हुए बल्कि यहां से निकलने वाले जुलुस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।   मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज बलिया बलिदान दिवस के अवसर पर बलिया के स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को नमन किया। उन्होंने जिला कारागार में अमर शहीद राजकुमार बाघ जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धान्जलि दी। इसके बाद पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम नायक मंगल पांडेय जी व महान सेनानी चित्तू पांडेय जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।   मुख्यमंत्री जी ने अपने सम्बोधन की शुरूआत भारत माता की जय व वन्देमातरम के उद्घोष के साथ की। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में जब पूरा देश जुटा है, इस अवसर पर मुझे बलिया के स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े ऐतिहासिक बलिदान दिवस पर आने का सुअवसर मिला है। बलिया का एक अपना इतिहास है। कहा जाता है बलिया के लिए अनुशासन का कोई महत्व नहीं होता। लेकिन, आजादी के बाद देश के विकास के लिए जिस अनुशासन की आवश्यकता थी, वह बलिया में देखने को मिली है। वहीं देश को आजाद कराने के लिए जिस तेवर की आवश्यकता थी, वह तेवन भी बलिया के इतिहास में देखने को मिला है। जरूरत पड़ने पर मंगल पांडेय ने बैरकपुर छावनी में स्वतंत्रता संग्राम की चिंगारी जलाई। वह लड़ाई लगातार चलती रही। महात्मा गांधी ने जब अंग्रेजी छोड़ो भारत का नारा दिया था, तब महान सेनानी चित्तू पांडेय ने अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया।

रिटायर फौजी के झोले से एक लाख रुपए गायब, बैंक परिसर की घटना से मचा हड़कम्प

बलिया। रसड़ा स्टेट बैंक शाखा में उचक्कों ने आर्मी के रिटायर हवलदार के झोले से एक लाख रुपए उड़ा दिया। घटना की जानकारी होते ही बैंक परिसर में मौजूद ग्राहकों में हड़कंप मच गया।  वहीं, बैंक परिसर में चेकिंग के निमित्त पहुंचे उत्तरी पुलिस चौकी के दीवान को पीड़ित ने घटना की जानकारी दी। सूचना पर प्रशिक्षु सीओ उस्मान, इंस्पेक्टर योगेश यादव भी बैंक पहुंच कर छानबीन में जुट गए। कोतवाली क्षेत्र के सिसवार खुर्द निवासी आर्मी से रिटायर हवलदार शिवबचन ने स्टेट बैंक की रसड़ा ब्रांच में एक लाख रूपए निकाला। काउंटर से रुपए लेकर कपड़े की झोले में रख लिए। इसके बाद वे अपना पासबुक प्रिंट करने के लिए बैंक परिसर में ही प्रिंटर मशीन के पास पहुंचे। इस दौरान पहले से बैंक में उनके पीछे लगे उचक्कों ने झोले में ब्लेड मारकर एक लाख रुपए को उड़ा दिया। रिटायर फौजी पासबुक प्रिंट करके झोले में रखने लगे तो रुपए गायब देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी बैंक के सुरक्षा गार्ड को दी। घटना के दौरान बैंक चेकिंग में पहुंचे दीवान ने बैंक मैनेजर के कक्ष में पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे को खंगाला।

भैंस के पटकने से एक युवक की मौत

बलिया। नगरा क्षेत्र के इंदासो मे 30 वर्षीय नन्हे चौहान की पालतू भैंस के पटक देने से  गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजन लेकर नगरा पीएचसी पहूंचे जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इंदासो मे नन्हे चौहान अपनी भैंस को नाद पर बांध रहे थे कि अचानक उग्र हुई भैंस ने पटक दिया। गंभीर हालत मे परिजन लेकर नगर पीएचसी पहूंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। नगरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम  के लिए  भेज दिया।

बोलेरो – साइकिल की भिड़ंत में युवक घायल

बलिया । सहतवार क्षेत्र के चैन राम बाबा इंटर कॉलेज के पास बोलेरो और साइकिल के टक्कर में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में आसपास के लोग इलाज के लिए सहतवार हास्पिटल ले गये जहाँ डॉक्टर ने स्थिति गम्भीर देख बलिया के लिए रेफर कर दिया। पुलिस बोलेरो को कब्जे में ले लिया है। बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि सुरहिया निवासी राकेश सिंह 25 वर्ष पुत्र राणा सिंह किसी कार्यवश सहतवार आया था चैन राम बाबा के तरफ अपनी साइकिल से जा रहा था कि सुहवल के तरफ से आ रही बोलेरो ने धक्का मार दिया । आसपास के लोग इलाज के लिए उसे उठाकर सहतवार हॉस्पिटल ले गये। डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देख बलिया के लिए रेफर कर दिया है।

सड़क किनारे घर से टकराई मैजिक, दो घायल

बलिया। उभाव थाना क्षेत्र के पशुहारी मार्ग पर दिगम्बर बाबा परती के समीप एक तेज रफ्तार से जा रही टाटा मैजिक एक घर से टकरा जाने उसमें सवार चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों द्वारा आनन-फानन में सीएचसी सीयर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि पशुहारी गांव की तरफ से से तेज रफ्तार से एक पिकप  बिल्थरारोड की तरफ जा रही थी। अभी पिकअप दिगम्बर बाबा की परती के समीप पहुंची ही थी कि अचानक वह अनियंत्रित हो गई तथा सड़क के किनारे स्थित घर (मिश्रा भवन)  से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि जहां घर का गेट डैमेज हो गया वहीं पिकप चला रहा चालक 26 वर्षीय जितेन्द्र यादव व उसके साथ बैठा 25 वर्षीय युवक सत्येन्द्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही राहगीर वहां इकट्ठे हो गए तथा आनन-फानन में दोनों घायलों को सीएचसी सीयर पहुंचाया। जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति के चलते बलिया रेफर कर दिया गया।

बाइक रोककर लुटे 45 हजार, पीड़ित हुआ घायल

बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के पास रेवती – बैरिया मुख्य मार्ग पर दो बाइक पर सवार चार लूटेरो ने बाइक रोककर बैरिया थाना क्षेत्र के दलछपरा टाड़ी निवासी वकील यादव से 45 हजार रुपया लूट कर फरार हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि वकील अपने गांव के निवासी पशुपति यादव के साथ बाईक से रेवती कस्बा के भटवलिया निवासी जीजा रमेश के घर से 45 हजार रुपया लेकर गांव लौट रहे थे। चौबे छपरा ढाले से आगे बढ़े इसी बीच वकील के बाइक पर पीछे बैठा पशुपति वकील के गले में गमछा फसा दिया। वे जैसे ही बाइक रोके तब तक दो बाइक सवार चार लड़के पहुंचे तथा मारपीट कर पैसा छिन कर इन लूटेरो के साथ पशुपति भी फरार हो गया। इस दौरान वकील का सीम भी तोड़ कर फेक दिए। राहगीरो ने फोन से पुलिस व एम्बुलेंस को फोन किया। सूचना मिलने के बाद थाने के इस्पेक्टर क्राइम राकेश सिंह ने मौका मुआयना करने के बाद बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है। शीघ्र घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। उधर घायल वकील का सीएचसी पर उपचार कराया गया।