Bakwas News

बाइक रोककर लुटे 45 हजार, पीड़ित हुआ घायल

बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के पास रेवती – बैरिया मुख्य मार्ग पर दो बाइक पर सवार चार लूटेरो ने बाइक रोककर बैरिया थाना क्षेत्र के दलछपरा टाड़ी निवासी वकील यादव से 45 हजार रुपया लूट कर फरार हो गए।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वकील अपने गांव के निवासी पशुपति यादव के साथ बाईक से रेवती कस्बा के भटवलिया निवासी जीजा रमेश के घर से 45 हजार रुपया लेकर गांव लौट रहे थे। चौबे छपरा ढाले से आगे बढ़े इसी बीच वकील के बाइक पर पीछे बैठा पशुपति वकील के गले में गमछा फसा दिया। वे जैसे ही बाइक रोके तब तक दो बाइक सवार चार लड़के पहुंचे तथा मारपीट कर पैसा छिन कर इन लूटेरो के साथ पशुपति भी फरार हो गया।
इस दौरान वकील का सीम भी तोड़ कर फेक दिए। राहगीरो ने फोन से पुलिस व एम्बुलेंस को फोन किया। सूचना मिलने के बाद थाने के इस्पेक्टर क्राइम राकेश सिंह ने मौका मुआयना करने के बाद बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पुलिस गंभीरता पूर्वक जांच कर रही है। शीघ्र घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। उधर घायल वकील का सीएचसी पर उपचार कराया गया।
Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment