बलिया। उभाव थाना क्षेत्र के पशुहारी मार्ग पर दिगम्बर बाबा परती के समीप एक तेज रफ्तार से जा रही टाटा मैजिक एक घर से टकरा जाने उसमें सवार चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों द्वारा आनन-फानन में सीएचसी सीयर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि पशुहारी गांव की तरफ से से तेज रफ्तार से एक पिकप बिल्थरारोड की तरफ जा रही थी। अभी पिकअप दिगम्बर बाबा की परती के समीप पहुंची ही थी कि अचानक वह अनियंत्रित हो गई तथा सड़क के किनारे स्थित घर (मिश्रा भवन) से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि जहां घर का गेट डैमेज हो गया वहीं पिकप चला रहा चालक 26 वर्षीय जितेन्द्र यादव व उसके साथ बैठा 25 वर्षीय युवक सत्येन्द्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी होते ही राहगीर वहां इकट्ठे हो गए तथा आनन-फानन में दोनों घायलों को सीएचसी सीयर पहुंचाया। जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति के चलते बलिया रेफर कर दिया गया।