Bakwas News

अज्ञात परिस्थितियों में घर के बाहर खड़ी कार में लगी आग

बलिया। शहर के कलक्ट्रेट कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी कार में आग लग गई। अचानक ब्लास्ट की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस और दमकल को दी। फायर ब्रिगेड के जवानों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। शहर के हरपुर मिड्ढी निवासी उमेशचंद्र पटेल के भतीजे का कलेक्ट्रेट कालोनी में आवास है। अपने भतीजे से मिलने के लिए वो अक्सर कालोनी में आते थे। वह अपने भतीजे से साथ ही उसके आवास पर रुक गए। इस बीच अचानक धमाके की आवाज सुनकर कालोनी के लोग जाग गए। लोगों ने देखा तो कार आग का गोला बन चुकी थी। फिलहाल आग के कारणों का पता नही लग सका है, लेकिन पीड़ित परिवार ने इसकी तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी है

जेएनसीयू में प्रवेश शुरू

जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलसचिव एस०एल०पाल ने बताया कि परिसर एवं महाविद्यालयों के संचालित पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-2023 में प्रवेश शुरू हो चुका है। केवल एम०काम० पाठ्यक्रम तथा एम० एस-सी० (कृषि) हार्टीकल्चर एवं एमएससी (कृषि), एग्रोनामी पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षाएँ 17 अगस्त 2022 को सम्पादित होना सुनिश्चित है। इन पाठ्यक्रमांे में प्रवेश परीक्षा के उपरांत प्रवेश प्रक्रिया सुनिश्चित की जायेगी। इसके अलावा विश्वविद्यालय परिसर में संचालित निम्नलिखित पाठ्यक्रमों में सीधे प्रवेश कार्य 12 अगस्त 2022 से विश्वविद्यालय में प्रारम्भ हो चुका है। बीएससी-कृषि, पीजीडीसीए, पीजी डिप्लोमा इन टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन योगा एण्ड नेचुरोपैथी, पीजी डिप्लोमा इन गुडस सर्विस टैक्स, पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एण्ड मास कम्युनिकेशन एम ए हिंदी, एमए अंग्रेजी, एमए. प्राचीन इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व, एम ए मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास, एम ए समाजशास्त्र, एम ए राजनीति विज्ञान, एमए अर्थशास्त्र, एम ए गृह विज्ञान, एम ए. भूगोल, मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट इन वोकल म्यूजिक, मास्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट इन इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक, एमएससी गणित, एमएससी भौतिक विज्ञान, एमएसडब्ल्यू, सहित अन्य विषय संचालित है। उपरोक्तानुक्रम में उक्त पाठ्यक्रमों में सत्र 2022-2023 में प्रवेश हेतु आनलाईन आवेदित छात्र-छात्राएँ विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन स्थित प्रवेश प्रकोष्ठ में उपस्थित होकर प्रवेश सम्बन्धी प्रक्रियाएँ सम्पादित करना सुनिश्चित करें।

गायघाट के पास बाइक की धक्के से एक महिला घायल

रेवती थाना क्षेत्र के गायघाट शिव मंदिर के पास बाइक की चपेट में आकर 58 वर्षीय शैल देवी गंभीर रुप से घायल हो गयीं। आसपास के लोगों ने स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया, जहां के डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।रेवती रेलवे स्टेशन पर सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से उतरने के बाद वह पैदल ही रेलवे स्टेशन से विशुनपुरा पगडंडी मार्ग से जा रही थीं। इसी बीच गायघाट के पास सामने से जा रही मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दिया। सिर में गंभीर चोट होने के कारण डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस लाइन के पेड़ो की नीलामी 22 अगस्त को

पुलिस पुलिस राजकरण नेय्यर ने पुलिस लाइन में 100 अददों की उड़ान 22 अगस्त को 11 बजे चालू की।  जिस व्यक्ति की सबसे ज्यादा खराब होगी, वह पूरी तरह से खतरनाक भयानक होगा, बीमार रहने वाले अन्य लोगों के लिए यह सही नहीं है। नीलामी … नीलामी लेने वाले व्यक्ति-ठेकेदार द्वारा नीलामी ली गयी सामग्री को नियत समय के अन्दर नीलामी की धनराशि जमा कर अपने खर्चे पर ले जाना होगा अन्यथा धरोहर की धनराशि जप्त कर ली जायेगी। किसी भी बोल-नीलामी को जवाब का अधिकार अधोहस्ताक्षरी का होगा। बाहरी व्यक्ति- फार्म को पेड़ो का पाटन उपज्ञा और अभिवहन शुल्क कीटाणु के कीटाणुओं के रूप में लागू होते हैं। किसी भी घटना की स्थिति में ऐसी स्थिति होगी।

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर पुलिस जवानों ने निकाली तिरंगा यात्रा

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले मुख्यालय सहित चितबड़ागांव, रसड़ा, बैरिया में बंदे मातरम के नारे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गया। तिरँगा यात्रा में पुलिस के जवान, होमगार्ड के जवान, महिला कांस्टेबल भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। चितबड़ागांव में तिरँगा यात्रा स्थानीय थाने से एसआई ओम प्रकाश पांडे के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन, डाकखाना गुदरी बाजार, मुख्य बाजार होते हुए शहीद वृंदावन तिवारी स्मारक पीसीओ तिराहा से मानपुर गेट होता हुआ वापस चला गया और थाने पर जाकर समाप्त हुआ। उक्त जुलूस में पुलिस के जवान के संग होमगार्ड जवान एवं महिला कांस्टेबल भी सम्मिलित रही।

बारिश की आस में पथराई किसानों की आँख

जेठ बीतने के बाद आषाढ़ चढ़ने के साथ ही बारिश की राह देख रहे किसानों की आँखे अब पथराने लगी हैं। आषाढ़ और सावन में बारिश न होने से निराश किसान अब मानकर चलने लगे हैं कि हमारी धान की फसल सूखे की भेंट चढ़ गई। तमाम मौसम विज्ञानियों के दावे और आंकड़े हवा हवाई हो गए हैं। पिछले दिनों किसी तरह से थोड़ी बहुत रोपी गई धान की नर्सरी अब बारिश के अभाव में झुलस रही है। सरकारी संसाधनो मसलन नहरों ,सरकारी नलकुपो एवं बिजली के दगा देने के बाद किसानों की कूवत नही है कि लगभग 100 रुपये लीटर के महंगे डीजल को खरीद कर निजी पम्पिंग सेट को चला सके। ऐसे में विवश किसान अवर्षण के कारण सूख रही धान की फसल को मन मसोस कर देखने को मजबूर है पूर्व में मौसम विभाग ने बताया था कि 15 जून तक मानसून पुर्वी उत्तर प्रदेश मे दस्तक दे देगी और झमाझम बारिश शुरू हो जाएगी लेकिन झमाझम तो दूर अब तक लगता है मानसून का दूर दूर तक कही अता-पता नही है | जबकि किसान आसमान की ओर सिर उठाकर हवा में गाहे बगाहे तैर रही बादलों से पानी बरसने की उम्मीद लगाए रहते हैं लेकिन प्रतिदिन या यों कहें कि दो महीनों से उनकी उम्मीद धूल धूसरित होकर रह गई है। अच्छे पानी बरसने की आस में किसानों ने मई और जून महीनों में धान की नर्सरी और संडा विधि की रोपाई कर ली थी।आज स्थिति यह है कि नहरों के आसपास खेतो को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश बारिश आधारित खेतो में धान की रोपाई न होने के कारण धान की नर्सरी सूख गई हैं। जिले मे धान का गढ कहे जाने वाला बाँगर क्षेत्र के अधिकांश इलाको जैसे सदर तहसील का गड़वार ब्लाक तथा बेरुआरबारी ब्लाक , रसड़ा तहसील का चिलकहर ब्लाक , बेल्थरा तहसील के सियर ब्लाक एवं नगरा ब्लाक तथा सिकन्दरपुर तहसील के नवानगर एवं पंदह ब्लाको मे धान की भरपूर पैदवार होतीहै |इन ब्लाको मे कुछ हिस्से तो नहरो के दायरे मे आते हैं लेकिन कुछ हिस्से ऐसे हैं जो केवल वर्षा पर आधारित हैं |लेकिन आज तक की स्थिति यह है कि मानसून न आने और बारिश के आभाव की स्थिति मे करीब करीब 40%-50 % किसानो की धान की रोपाई या तो पिछड़ चुकी है या रोपाई ही नही हुई है।ऐसे में अब किसान सूखे की स्थिति को भांप कर रोपाई कराने से परहेज कर रहे हैं।किसानों का कहना है कि फसल तो पिछड़ ही गई रोपाई कराने के बाद भी पैदावार कैसी होगी कह नही सकते हैं।दूसरा यह है कि अगर पैदावार नही हुई तो रोपाई ,जुताई ,खाद बीज का भी खर्च नही निकल पाएगा।

बलिया में पुराने अंदाज में होगा भोजपुरी का मेगा शो ‘गडहा महोत्सव’

भोजपुरी का मेगा शो ‘गडहा महोत्सव’ इस वर्ष पांच नवंबर को अपने पुराने अंदाज में आयोजित होगा। इसकी घोषणा भोजपुरी के प्रसिद्ध लोकगायक व अभिनेता गोपाल राय ने बुधवार को भरौली स्थित कैम्प कार्यालय पर हुई कोर कमेटी की बैठक के बाद की।   अखिल भारतीय भोजपुरी विकास सेवा संस्थान से संबद्ध गडहा विकास मंच भरौली में प्रतिवर्ष ‘गडहा महोत्सव’ नाम से भोजपुरी का एक बड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कराता है। इसमें लोक विधा से जुड़े सभी बड़े कलाकार सिरकत करते हैं। कोरोना महामारी के चलते पिछले साल इसका रूप बदल कर ‘कवि सम्मेलन’ हो गया था। अब यहां फिर से रात की दूधिया रोशनी में भोजपुरी के चमकते सितारे जगमगायेंगे। इस अवसर विभिन्न क्षेत्रों में गडहांचल का नाम रोशन करने वाली प्रतिभाओं को ‘गडहा गौरव’ से सम्मानित किया जाएगा। भोजपुरी के सांस्कृतिक विकास में महती भूमिका निभाने वाले लोगों का भी मंच अभिनन्दन करेगा   कोर कमेटी की बैठक में मंच‌ के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार सुधीर ओझा, अध्यक्ष चन्द्रमणी राय, महासचिव विजेन्द्र राय, उपाध्यक्ष रियाजुद्दीन राजू, संगठन मंत्री रमेश यादव, बिहार प्रदेश के अध्यक्ष गायक सुशील राय, प्रवक्ता हरे राम राय, कुन्दन राय, चन्द्रशेखर राय, कृष्णा राय, कार्तिक राय आदि मौजूद रहे।

बलिया में 11 अगस्त को रूट डायवर्जन, घर से बाहर निकलने से पहले जानें प्रतिबंधित रास्ते

11 अगस्त को बलिया शहर में निकलने वाले महाबीरी झंडा जुलूस को लेकर बलिया पुलिस ने यातायात व्यवस्था के लिए रूट निर्धारित किया है।   दुबहड़ : बैरिया की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को थाना दुबहड़ के पास 11.08.2022 को दोपहर 12.00 बजे से जूलूस समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि वाहन नरही व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो चिरैया मोड़ से सहतवार, बांसडीह, सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरही जायेंगे।   बांसडीहरोड : रेवती, सहतवार, बांसडीह की तरफ से आने वाले वाहन को थाना बांसडीहरोड के पास 11.08.2022 को दोपहर 12.00 बजे से जूलूस समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि वाहन नरही, रसड़ा व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) होते हुए फेफना, नरहीं जायेंगे।   हनुमानगंज : सिकन्दरपुर से आने वाले भारी वाहनों को हनुमानगंज चौकी के पास 11.08.2022 को दोपहर 12.00 बजे से जूलूस समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि सिकन्दरपुर से आने वाले वाहन दुबहड़, हल्दी, बैरिया जाने चाहते है तो सुखपुरा, बांसडीह व सहतवार होते हुए जायेगें तथा यदि वाहन नरही व फेफना की तरफ जाना चाहते हैं तो सुखपुरा, गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से होते हुए फेफना व नरही जायेंगे।   फेफना तिराहा : रसड़ा व नरहीं की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को फेफना तिराहा के पास 11.08.2022 को दोपहर 12.00 बजे से जूलूस समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि वाहन बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार होते हुए जायेंगे   अगरसण्डा : गड़वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को अगरसण्डा के पास 11.08.2022 को दोपहर 12.00 बजे से जूलूस समाप्ति तक रोका जायेगा। यदि वाहन हल्दी, बैरिया की तरफ जाना चाहते हैं तो गड़वार (त्रिकालपुर तिराहा) से सुखपुरा, बांसडीह, सहतवार होते हुए जायेंगे।   महाबीरी झण्डा जूलूस के पर्व पर चार पहिया/दो पहिया/ई-रिक्शा की रुट व्यवस्था   रुट नं. 1 : बहादुरपुर, कुंवर सिंह चौराहा व टीडी कालेज चौराहे की तरफ से आने वाले चार पहिया/दो पहिया/ ई-रिक्शा ओवरब्रिज होते हुए जगदीशपुर तिराहा, सदर अस्पताल से वापस ओवरब्रिज, टीडी कालेज चौराहा, कुंवर सिंह चौराहा से बहादुरपुर जायेंगे।   रुट नं. 2 : माल्देपुर से आने वाले चार पहिया/दो पहिया/ई-रिक्शा चित्तूपाण्डेय चौराहे पर सवारी उतार कर गड़वार तिरहा से रोडवेज परमन्दापुर निधरिया से वापस उसी रास्ते से माल्देपुर लौट जायेंगे।   रुट नं. 3 : कदम चौराहा की तरफ से आने वाले इस चार पहिया/दो पहिया/ई-रिक्शा मालगोदाम तिराहे से वापस सतीशचन्द्र कालेज, जापलिनगंज, भृगुआश्रम होते हुए सतनी सराय, काशीपुरा तक जायेंगे।   रुट नं. 4 : तिखमपुर मण्डी, एनसीसी तिराहा की तरफ से आने वाले चार पहिया/दो पहिया/ई-रिक्शा मिढ़ढी चौराहा, महुआ मोड़ से गड़वार तिराहा होते हुये टीडी चौराहा, कुंवर सिंह चौराहा  से वापस एनसीसी तिराहा, तिखमपुर मण्डी जायेंगे।   महाबीरी झंण्डा जूलूस के पर्व पर शहर लगेंगे  बैरियर   मालगोदाम तिराहा, चित्तूपाण्डेय चौराहा व विजयीपुर तिराहा पर रहेगा, जहां से चार पहिया, तिन पहिया, दो पहिया व ई-रिक्शा वाहनो का आवागमन समय 16.00 बजे से पूर्णतयः प्रतिबन्धित रहेगा।

बलिया में आज बंद रहेंगी नशीले पेय और खाद्य पदार्थों की दुकान

11 अगस्त 2022 को महावीरी झण्डा का जुलूस नगर क्षेत्र बलिया, कस्बा रसङ़ा, खेजुरी, बांसडीह, सहतवार, सुखपुरा, चितबड़ागांव एवं बैरिया में निकाला जायेगा। इस जुलूस में काफी भीड़ होती है। ऐसे में शान्ति व्यवस्था प्रभावित न हो, इसे ध्यान में रखते हुए उपरोक्त कस्बों की शराब दुकानें 11.08.2022 को बन्द रहेगी।   जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट सौम्या अग्रवाल ने  उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा-59 तथा उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम 2001 के अनुज्ञापनों की शर्तों के अधीन आदेश देती हूं कि जनपद बलिया के नगर पालिका परिषद बलिया क्षेत्र में स्थित देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, एफएल-5ए/5बी/एफएल-7/बार/ भांग एवं ताडी की समस्त दुकानों तथा नगर पालिका परिषद बलिया से समीपस्थ तकनीकी रूप से देहात क्षेत्र होने पर भी ग्राम बेदुआ, हैबतपुर बहादुरपुर एवं बहेरी की देशी/विदेशी/बीयर/भांग/ ताड़ी की दुकानों तथा नगर क्षेत्र रसडा (अखनपुरा), नगर क्षेत्र बांसडीह, नगर क्षेत्र सहतवार, सुखपुरा, नगर क्षेत्र चितबड़ागांव, खेजुरी एवं नगर क्षेत्र वैरिया में स्थित समस्त देशी शराब/विदेशी मदिरा/बीयर/ एफएल-09/बी/ एफएल–7/ धार/ भांग/ताड़ी की दुकानें 11.082022 को पूर्णतया बन्द रहेगी। इसके लिये अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा।

बलिया में बॉलीबॉल दिवस के मौके पर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव व ‘वाॅलीबाल दिवस’ के अवसर पर आयोजित जिला वालीबाल प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला स्टेडियम ने अपने नाम किया। मेजर (डॉ) एनडी शर्मा की स्मृति में वीर लोरिक स्पोर्टस स्टेडियम में खेले जा रही प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में स्टेडियम ने कन्सो पटना की टीम को 25-18 व 25-21 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।‌ समापन समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी अजीत राय ने की। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। जूनियर बालक वर्ग की दो दिवसीय प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों ने मेजर एनडी शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित किये।   प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में पटना ने वाजीदपुर को 25-20 व 25-19 से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में स्टेडियम ने सोहांव को 25-19 व 25-21 से पराजित कर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। अन्य मुकाबलों में पटना ने सिंहपुर को 25-20, 16-25 व 25-19 तथा स्टेडियम ने आर के मिशन को 25-13 व 25-18 से पराजित किया। जनपदीय प्रतियोगिता में कुल‌ बारह टीमों ने प्रतिभाग किया । सभी अतिथियों का स्वागत जिला वालीबाल एसोसिएशन से प्रफुल्ल श्रीवास्तव व‌ धन्यवाद ज्ञापन नीरज राय ने किया। इस दौरान‌ उप क्रीड़ाधिकारी अजय प्रताप साहू, अनिल राय, विनय राय, अतुल तिवारी, हरेंद्र सिंह, अरविंद कुमार सिंह, रमन श्रीवास्तव, व्योमकेश चौबे, अजीत राय, प्रमोद श्रीवास्तव, अबू सईद, मोहम्मद शोएब, आनन्द राय, अरूण शुक्ला, प्रदीप कुमार, मोहम्मद जावेद, रोहित भारद्वाज, मारूति नंदन राय आदि थे।