बलिया। शहर के कलक्ट्रेट कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी कार में आग लग गई। अचानक ब्लास्ट की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस और दमकल को दी। फायर ब्रिगेड के जवानों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया।
शहर के हरपुर मिड्ढी निवासी उमेशचंद्र पटेल के भतीजे का कलेक्ट्रेट कालोनी में आवास है। अपने भतीजे से मिलने के लिए वो अक्सर कालोनी में आते थे। वह अपने भतीजे से साथ ही उसके आवास पर रुक गए। इस बीच अचानक धमाके की आवाज सुनकर कालोनी के लोग जाग गए। लोगों ने देखा तो कार आग का गोला बन चुकी थी। फिलहाल आग के कारणों का पता नही लग सका है, लेकिन पीड़ित परिवार ने इसकी तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी है