Bakwas News

बलिया में बॉलीबॉल दिवस के मौके पर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव व ‘वाॅलीबाल दिवस’ के अवसर पर आयोजित जिला वालीबाल प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला स्टेडियम ने अपने नाम किया। मेजर (डॉ) एनडी शर्मा की स्मृति में वीर लोरिक स्पोर्टस स्टेडियम में खेले जा रही प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में स्टेडियम ने कन्सो पटना की टीम को 25-18 व 25-21 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया।‌ समापन समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी अजीत राय ने की। मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। जूनियर बालक वर्ग की दो दिवसीय प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि समेत सभी अतिथियों ने मेजर एनडी शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित किये।

 

प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में पटना ने वाजीदपुर को 25-20 व 25-19 से हराया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में स्टेडियम ने सोहांव को 25-19 व 25-21 से पराजित कर फाइनल में स्थान सुरक्षित किया। अन्य मुकाबलों में पटना ने सिंहपुर को 25-20, 16-25 व 25-19 तथा स्टेडियम ने आर के मिशन को 25-13 व 25-18 से पराजित किया। जनपदीय प्रतियोगिता में कुल‌ बारह टीमों ने प्रतिभाग किया । सभी अतिथियों का स्वागत जिला वालीबाल एसोसिएशन से प्रफुल्ल श्रीवास्तव व‌ धन्यवाद ज्ञापन नीरज राय ने किया। इस दौरान‌ उप क्रीड़ाधिकारी अजय प्रताप साहू, अनिल राय, विनय राय, अतुल तिवारी, हरेंद्र सिंह, अरविंद कुमार सिंह, रमन श्रीवास्तव, व्योमकेश चौबे, अजीत राय, प्रमोद श्रीवास्तव, अबू सईद, मोहम्मद शोएब, आनन्द राय, अरूण शुक्ला, प्रदीप कुमार, मोहम्मद जावेद, रोहित भारद्वाज, मारूति नंदन राय आदि थे।

 

 

 

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment