बलिया। रसड़ा स्टेट बैंक शाखा में उचक्कों ने आर्मी के रिटायर हवलदार के झोले से एक लाख रुपए उड़ा दिया। घटना की जानकारी होते ही बैंक परिसर में मौजूद ग्राहकों में हड़कंप मच गया। वहीं, बैंक परिसर में चेकिंग के निमित्त पहुंचे उत्तरी पुलिस चौकी के दीवान को पीड़ित ने घटना की जानकारी दी। सूचना पर प्रशिक्षु सीओ उस्मान, इंस्पेक्टर योगेश यादव भी बैंक पहुंच कर छानबीन में जुट गए।
कोतवाली क्षेत्र के सिसवार खुर्द निवासी आर्मी से रिटायर हवलदार शिवबचन ने स्टेट बैंक की रसड़ा ब्रांच में एक लाख रूपए निकाला। काउंटर से रुपए लेकर कपड़े की झोले में रख लिए। इसके बाद वे अपना पासबुक प्रिंट करने के लिए बैंक परिसर में ही प्रिंटर मशीन के पास पहुंचे।
इस दौरान पहले से बैंक में उनके पीछे लगे उचक्कों ने झोले में ब्लेड मारकर एक लाख रुपए को उड़ा दिया। रिटायर फौजी पासबुक प्रिंट करके झोले में रखने लगे तो रुपए गायब देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी बैंक के सुरक्षा गार्ड को दी। घटना के दौरान बैंक चेकिंग में पहुंचे दीवान ने बैंक मैनेजर के कक्ष में पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे को खंगाला।