बलिया। चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नगपुरा ग्राम निवासी गुड्डू गुप्ता (30) पुत्र स्व नागेश्वर गुप्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची चितबड़ागांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल भेज दिया।
बताया जाता है कि मृतक के परिवार में उसका कोई अपना नहीं था। माता, पिता, भाई बहन कोई नहीं है, कुछ दिनों पूर्व पत्नी की मौत के बाद वह डिप्रेशन का शिकार हो गया। मृतक के छोटे छोटे दो बच्चे हैं, जो ननिहाल में रहते हैं।