बलिया। जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र के नवका गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 65 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी। नवकागांव निवासी सगे भाई दीपन यादव व मुंद्रिक यादव के बीच बहुत दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। 17 अगस्त को दोनों पक्षों में मेड़बंदी को लेकर विवाद हुआ।
आरोप है कि उसी विवाद में मुंद्रिका यादव के पक्ष के किसी व्यक्ति ने दीपन को धक्का दे दिया, जिससे वह गिरकर बेहोश हो गए। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए। चिकित्सको ने गम्भीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया। हालांकि घर वाले उनको लेकर फातिमा हॉस्पिटल (मऊ) चले गए। वहां से भी डॉक्टरों ने वाराणसी जाने की सलाह दी। परिजन उन्हें घर लेकर आये और उनका निधन हो गया। पकड़ी थाना के प्रभारी निरीक्षक पकड़ी शत्रुघ्न कुमार का कहना है कि छानबीन की जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।