तरारी मे व्यापार मंडल अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष मदन जी तिवारी के द्वारा अपने समर्थकों के साथ सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी तरारी के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया गया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद बाहर निकलते ही उनके समर्थकों के द्वारा उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया।

मदन जी तिवारी ने बताया कि सभी लोगों का सम्मान एवं उनकी सेवा सदैव मेरे द्वारा किया गया है और आगे भी करता रहूंगा।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार जिज्ञासु ने बताया कि सोमवार से व्यापार मंडल के चुनाव के लिए नामांकन शुरू हो गया है। व्यापार मंडल के लिए 22 और 23 अगस्त को नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। उम्मीदवार का नामांकन की समीक्षा 24 और 25 अगस्त को किया जाएगा। वहीं 27 अगस्त को उम्मीदवार अपना नाम वापसी कर सकते हैं और उसी दिन उम्मीदवारो को प्रतीक चिह्न भी आवंटित किया जाएगा। 3 सितंबर को व्यापार मंडल के अध्यक्ष के लिए मतदान कराया जाएगा। प्रखंड मुख्यालय पर ही 3 सितंबर को ही चुनाव के बाद मतगणना होगा। उन्होंने बताया कि अभी तक अध्यक्ष पद के लिए एक आवेदन प्राप्त किए गए हैं।