बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई नई बस्ती में बीते रात करीब 11बजे चारपाई पर सो रहे 8 वर्षीय अनुराग राजभर पुत्र नन्दू राजभर को किसी जहरीले सर्प ने काट लिया। अनुराग जब तक अपने घर के लोगों को कुछ बता पता तब तक उसकी हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में घर वालों ने अनुराग को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
परिजनों ने मृतक अनुराग के शव को लेकर सती मईया के यहां गए। सती मैया के यहां लगभग 2 घंटे रुकने के बाद भी कोई परिवर्तन नहीं देखने पर पुनः शव को लेकर घर वापस चले आए। घर आने के बाद भी लोग झाड़-फूंक में लगे रहे। सर्प अनुराग को डसने के बाद घर में ही कहीं छूप गया था। किसी रिश्तेदार के माध्यम से योद्धा पीएस सर्प रेस्क्यू टीम को सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने बड़ी मशक्कत से घर मे छिपे सर्प को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इसको देखने के लिए अनुराग के घर के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी रही।