Bakwas News

मनियर ब्लॉक के आधा दर्जन सचिवों पर मुकदमा दर्ज

बलिया।मनियर ब्लॉक के ग्राम पंचायत असना में वर्ष 2021 में मानक विहीन विकास कार्य  कराने तथा बिना कार्य कराये धन गबन करने के मामले में एडीओ पंचायत मनियर ने थाने में आधा दर्जन सचिवों पर धारा 409 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। इस खबर से विकास कार्यों में मानक विहीन  कार्य कराने वाले सचिवों में हड़कंप है।

बता दें कि असना निवासी सच्चिदानंद सिंह ने वर्ष 2021 में गांव में हो रहे विकास कार्यों में अनियमितता तथा बिना कार्य कराये भुगतान लिए जाने के मामले की शिकायत डीएम से करते हुए जांच कराने की मांग की थी। प्रकरण पर गंभीर हुए डीएम ने जांच समिति बनाया तथा जल निगम के अधिशासी अभियंता को उसका अध्यक्ष नियुक्त कर जांच शुरू करा दिया। लेकिन गांव में वित्तीय वर्ष 2021 में स्ट्रीट लाइट लगाने, खड़ंजा कार्य, सीमेंट बेंच आपूर्ति समेत छह कायोंर् की अभिलेख उपलब्ध नहीं मिलने के कारण जांच पूर्ण नहीं हो सका। शिकायर्ता दो अगस्त 2022 को हाईकोर्ट में याचिक रिट की। कोर्ट के आदेश के बाद सख्त हुए डीपीआरओ यतेन्द्र सिंह ने मनियर ब्लॉक के एडीओ पंचायत को सचिवों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था, जिसके बाद एडीओ पंचायत ने सचिव अरविंद कुमार श्रीवास्तव, अवधेश कुमार पांडेय, अच्छे लाल मौर्य, संजय सिंह, हरिश व शशांक कुमार राय (तत्कालीन व वर्तमान )पर भारतीय दंड विधान की धारा 409 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराकर रिपोर्ट जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय को भेज दिया है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment