Bakwas News

रेल पटरी पर मिला बिहार के युवक का शव

बलिया। रेवती थाना क्षेत्र के नरायनागढ़ रेलवे पटरी पर 25 वर्षीय बिहार के दरभंगा जिले के कथरा निवासी अमरजीत का शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।

एसएचओ हरेंद्र सिंह ने बताया बलिया से छपरा की तरफ जा रही ट्रेन से वह रविवार के दिन गिरा था।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेब की तलासी लिया तो टिकट पर लिखा फोन नं. मिला।जिसके अधार पर उसकी भवह किसमी देवी ने पहचान किया।परिजनो के आने के बाद सोमवार के दिन जिला अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment