Bakwas News

सुबह टहलने जा रही महिला की दुर्घटना में मौत

बलिया। दोकटी थाना क्षेत्र के लालगंज निवासी 42 वर्षीय मदीना खातून की सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कानपुर किसी रिस्तेदारी में आयोजित शादी में शामिल होने गयी मदीना रविवार की रात वापस लौटी।

इसके बाद वह बैरिया में अपनी बड़ी बहन हसीना के यहां रुक गयी। सोमवार की सुबह मदीना, हसीना तथा उसकी 15 वर्षीय पुत्री सायदा सड़क पर टहलने निकली। इस दौरान पीछे से डीसीएम ने मदीना व सायदा को रौद दिया। हादसे में मदीना की मौके पर ही मौत हो गयी। सायदा का पैर फ्रैक्चर हो गया है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment