समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक आजम खान (Azam Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हाल ही में गवाह को धमकाने के मामलले में केस दर्ज हुआ था. इस बीच अब आजम और उनके बेटे विधायक अब्दुल्ला आजम समेत सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है.
दरअसल, ये नया मामला उस वक्त दर्ज हुआ है, जब टीम को जौहर यूनिवर्सिटी में जेसीबी से खुदाई के दौरान नगर पालिका के लिए मंगाई गई सफाई करने वाली मशीन मिली. इस मामले में पुलिस ने वाकर अली खां की शिकायत के आधार पर आजम खान और अब्दुल्ला आजम के अलावा यूनिवर्सिटी के उपकुलपति सुल्तान मोहम्मद खान, पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर खान, सालिम, तालिब और अनवार हुसैन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है