Bakwas News

जवान का सरयां गंगा घाट पर सैनिक सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

बलिया। नरहीं थाना क्षेत्र के सरयां निवासी विजय तिवारी का अंतिम संस्कार आज सुबह गांव के ही गंगा घाट पर सैनिक सम्मान के साथ सम्पन्न हुआ। मुखाग्नि इकलौते पुत्र आदित्य तिवारी ने दिया।विजय तिवारी को गंगा घाट पर ही बीएसएफ के जवानों ने 24 राउंड फायर कर अंतिम सलामी दी।

वे बीएसएफ में उपनिरीक्षक के पद पर थे और त्रिपुरा की राजधानी अगरतल्ला में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान ही उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ था,साथी जवानों ने उन्हें वहीं एक अस्पताल में भर्ती कराया था जहां 16 सितंबर को उनकी मृत्यु हो गई थी। उनका पार्थिव शरीर 18 ता की देर रात उनके पैतृक गांव सरयां लाया गया था।

अंतिम संस्कार में गांव और इलाके के सैकड़ों लोग शामिल हुए। युवाओं ने विजय तिवारी अमर रहें,भारत माता की जय और वंदे मातरम् का उद्घोष कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सलामी लखनऊ से आए बीएसएफ के जवानों ने दिया, सलामी के समय बीएसएफ के एक असिस्टेंट कमांडेंट रवि प्रकाश, सीओ सदर, थाना प्रभारी नरहीं, चौकी प्रभारी कोरंटाडीह मौजूद रहे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment