पहले दिन 4832 अभ्यर्थियों ने छोड़ी पीईटी की परीक्षा
बलिया। प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) पहले दिन शनिवार को शहर के नौ केंद्रों पर आयोजित हुई। कुल 10464 परीक्षार्थियों में से पहले दिन ही 4832 ने परीक्षा छोड़ दी। दो पालियों में आयोजित परीक्षा के पहली पाली में 2508 तथा दूसरी पाली में 2324 अभ्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान सेंटरों के बाहर तथा आसपास सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये थे। पीईटी के लिये शहर के नौ स्कूलों व कॉलेजों को केंद्र बनाया गया था। इनमें राजकीय इंका (जीआईसी), राजकीय बालिका इंका (जीजीआईसी), गुलाब देवी बालिका इंका, गुलाब देवी महिला महाविद्यालय, कुंवर सिंह इंका, कुंवर सिंह पीजी कॉलेज, एससी कॉलेज, श्रीमुरली मनोहर टाउन इंका तथा श्रीमुरली मनोहर पीजी कॉलेज शामिल हैं। परीक्षा पहली पाली में सुबह 10 से 12 बजे तथा दूसरी पाली का एग्जाम दोपहर बाद तीन से शाम पांच बजे तक हुई। प्रत्येक पाली में 5,232 परीक्षार्थी के बैठने का इंतजाम किया गया था। हालांकि पहली पाली की परीक्षा में 2,508 तथा दूसरी पाली में2324 अभ्यार्थी अनुपस्थित थे। तीन सेक्टरों में बांटे परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिऐ तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी थी। पुलिस-प्रशासन व शिक्षा विभाग से जुड़े अफसर परीक्षा के दौरान चक्रमण करते रहें। परीक्षा केंद्रों के आसपास पूरे दिन रही गहमा-गहमी बलिया। प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा देने के लिये गैर जनपदों से बड़ी संख्या में अभ्यार्थी तथा उनके परिजन पहुंचे हुए थे। कई लोग ऐसे थे जिनके परिवार की युवती अथवा महिला परीक्षार्थी आयी थीं। इनमें कुछ खुद के चारपहिया साधन तथा कुछ सवारी वाहनों से पहुंचे थे। दोनों पालियों की परीक्ष के दौरान कुछ ऐसी महिलाएं भी एग्जाम देने के लिये आयीं थीं जिनके पास छोटा बच्चा था। ऐसे में लोग वाहनों के अंदर तथा परीक्षा केंद्रों के आसपास पेड़ों के नीचे चादर डालकर आराम करते नजर आ रहे थे। रोडवेज व रेलवे स्टेशन पर रही गहमागहमी पीईटी परीक्षा के दौरान शनिवार को रोडवेज व रेलवे स्टेशनों पर भी गहमा-गहमी रही। परीक्षार्थियों का आने का सिलसिला शुक्रवार की देर शाम से ही शुरु हो गया था। ट्रेन व बसों से आने वाले अभ्यार्थी होटल, लाज तथा रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर रुके थे। हालांकि कई ऐसे थे जो शनिवार की सुबह यहां पहुंचे। पहली पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद से ही उनके वापस लौटने का सिलसिला शुरु हो गया। अभ्यार्थियों के भीड़ से शहर में जाम की स्थिति न बने इसके यातायात पुलिस के जवान भी अलर्ट मोड में थे। ट्रैफिक के अलावे मुख्य चौराहों व अन्य जगहों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था।