बलिया। जिला पंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र सिंह ने गुरुवार को नगरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बड़सरा सलेमपुर में तैनात सफाईकर्मी उर्मिला देवी को कार्यों में लापरवाही व अनुपस्थित रहने पर निलम्बित कर दिया है। सफाई कर्मी को रसड़ा ब्लॉक से सम्बद्ध करते हुए प्रकरण का जांच अधिकारी रसड़ा एडीओ पंचायत को सौंपा है।
डीपीआरओ के कार्रवाई से सफाई कर्मियों में भय बना हुआ है। जिला पंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र सिंह गुरुवार को उक्त गांव में निरीक्षण करने पहुंचे। यहां तैनात सफाईकर्मी उर्मिला देवी बिना बताये व छुट्टी लिए अनुपस्थित थी। गांव में चारो तरफ गंदगी पसरी थी। डीपीआरओ ने बिना सूचना के गायब रहने, पंचायत में गंदगी व उच्चाधिकारियों के आदेश अवहेलना के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।