बलिया। जिले में एक नवम्बर यानि आज के 17 वें दिन से 44 केंद्रों पर धान की खरीद शुरू हो जायेगी। विपणन विभाग की ओर से इसकी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। धान बिक्री के लिए ऑनलाइन व ऑफ लाइन पंजीकरण शुरू है।
जिला विपणन अधिकारी अविनाशचंद्र सागरवाल ने बताया कि जनपद में 72 केंद्रों पर धान की खरीद होगी। लेकिन वर्तमान में 44 केंद्रों का अनुमोदन हो गया है और यहां एक नवम्बर से खरीद शुरू हो जायेगी। केंद्रों पर धान के भंडारण, डस्टर व झरना, कांटा बोरा आदि की व्यवस्था हो चुकी है। उन्होंने बताया कि शासन की ओर से खरीद का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है। लेकिन ‘ए’ ग्रेड का धान 2060 व सामान्य धान 2040 रुपये प्रति कुंतल शासन ने निर्धारित किया है। डिप्टी एआरएमओ ने बताया कि जनपद में 2100 गांठ बोरा उपलब्ध है। एक गांठ में 500 बोरा रहता है। आवश्यकता पड़ी तो और मंगा लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसानों के उत्पाद बिक्री में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसका पुख्ता बंदोबस्त कर लिया गया है।
धान की सफाई कर केंद्रों पर लाएं किसान
बलिया। जिला विपणन अधिकारी एसी सागरवाल ने किसानों को सलाह दी है कि वह धान की फसल पूर्णतया पक जाने के बाद ही कटाई कराएं। वहीं धान की सफाई करें तथा नमी को सुखाकर ही बिक्री के लिए केंद्रों पर लाएं ताकि तौल कराने व करने वाले दोनों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।
बिचौलिओं से रहें सतर्क, सीधा करें सम्पर्क
बलिया। जिला विपणन अधिकारी अविनाशचंद्र सागरवाल ने किसानों को बिचौलियों से सतर्क रहने को कहा है। बताया कि ऑनलाइन व्यवस्था में किसी प्रकार की हेराफेरी की कोई गुंजाइश नहीं होती है। ऐसे में बिचौलिए उनके हक के मुनाफे से अपना जेब गर्म कर सकते हैं। उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत होने पर खरीद केंद्र प्रभारी व या मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं।