बलिया। रसड़ा-मऊ मार्ग पर महतवार चट्टी के पास गुरुवार को दिन में करीब तीन बजे बाइक व बोलेरो में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक ही बाइक पर सवार बालिका व किशोर समेत चार लोग गंभीर रूप घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद किशोर व एक युवक की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के महराजपुर गांव निवासी 25 वर्षीय पिंटू चौहान, 28 वर्षीय छोटेलाल चौहान, हलधरपुर (मऊ) थाना क्षेत्र के नसीराबाद गांव निवासी अरविंद चौहान के 14 वर्षीय पुत्र अनूप व 10 वर्षीया पुत्री अंकिता एक ही बाइक से मऊ की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में सामने से आ रही बोलेरो व बाइक में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना चारों घायल हो गए। घायलों में अनूप व पिंटू की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया।