बलिया। रसडा कोतवाली क्षेत्र के पहाड़पुर निवासी 40 राजेंद्र यादव की मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। खबर मिलते ही गांव-घर में मातम पसर गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पावर हाउस बांसडीह पर प्राइवेट गार्ड के रुप में कार्यरत राजेंद्र रात में बाइक से घर लौट रहे थे। इसी बीच फेफना-रसड़ा मार्ग पर गड़वार थाना क्षेत्र के पियरिया चट्टी के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्राली से मोटरसाइकिल टकरा गयी। हादसे में राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने के बाद पहुंची पुलिस ने मामले से परिजनों को अवगत कराया। गांव-घर के लोग रोते-बिलखते पहुंच गये।