बलिया। बॉडीहरोड थाना क्षेत्र के मझौली में पिछले दिनों मारपीट के दौरान महिला की हत्या के मामले में नामजद फरार आरोपित को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया।
मझौली चौहान बस्ती में नौ अप्रैल की रात ददन चौहान व रामदेव चौहान के परिवारों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था। मारपीट में घायल एक महिला पंचरत्नी की मौत हो गयी थी। प्रकरण में मृतक पक्ष की ओर से कुल 21 लोगों को नामजद किया गया था। इनमें से आरोपित अभी तक फरार चल रहे थे। इनमें से एक अनिल चौहान के अपने गांव आने की सूचना मिलने पर पुलिस ने बुधवार की सुबह शंकरपुर के पास से दबोच लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकपूर सिंह ने बताया कि फरार आरोपित के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।