Bakwas News

आमस में गुमटी संचालक का बेटा बना सीआईएसएफ जवान, परिजनों में खुशी

आमस, गया गया जिले के आमस प्रखंड की रामपुर पंचायत के पहाड़पुर टोला शिवटहल बिगहा निवासी अर्जुन राम के मंझले पुत्र आनंद कुमार का चयन सीआईएसएफ जवान के रूप में होने से स्वजनों में बेहद खुशी है। फरवरी में हुई परीक्षा का रिजल्ट रविवार को आते ही परिजन, समाजसेवी व पंचायत प्रतिनिधियों ने फूल-मालाओं से आनंद का स्वागत किया। वहीं मीठाई खिलाकर सफलता की बधाई दी। समाजसेवी रूपलाल चौहान ने बताया कि आनंद के पिता अर्जुन राम काफी साधारण महादलित परिवार से आते हैं। बेटे-बेटियों को उच शिक्षा दिलाकर अधिकारी बनाना इनका सपना है। रामपुर मोड़ पर पान गुमटी की कमाई से घर खर्चे के अलावा बेटे-बेटियों को पढ़ा रहे हैं। आनंद के रिजल्ट आते ही बड़े भाई दीपक कुमार, छोटे भाई मनोहर कुमार, मां कांती देवी व पिता अर्जुन राम की आखों में खुशी के आंसू आ गए। मुखिया अनुराग उर्फ डब्लू पासवान, सरपंच कौलेश्वर राम, पंसस प्रतिनिधि रूपलाल चौहान, विरेन्द्र यादव, दिलीप पासवान, रविन्द्र यादव, दीपक यादव आदि ने बधाई दी है।

आमस के महुआवां पैक्स प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय

आमस, गया किसानों को नहीं होने देंगे कोई समस्या_चुनचुन यादव गया जिले के आमस प्रखंड के महुआवां पैक्स भवन में शुक्रवार को नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष चुनचुन यादव की अध्यक्षता में प्रबंधन समिति के सदस्यों की बैठक हुई। करीब दो घन्टे तक चली बैठक में किसानों से धान अधिप्राप्ति एवं किसानों को खाद उपलब्ध कराने हेत खाद अनुज्ञप्ति और पैक्स द्वारा जनवितरण प्रणाली की दुकान संचालित करने हेतु मुख्य रूप से चर्चा हुई। बैठक में मौजूद प्रबंध समिति के सदस्यों ने प्रस्ताव लाया की महुआवां पैक्स के नाम से खाद का लाइसेंस नहीं है जिस कारण किसानों को खाद नहीं मिलता है इसलिए किसानों को काफी परेशानी होती है। सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पैक्स के नाम से खाद का लाइसेंस बनवाया जाए और जन वितरण प्रणाली की दुकान भी पैक्स द्वारा संचालित की जाए ताकि आसपास के लाभुकों को अनाज लाने के लिए दूर नहीं जाना पड़े। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने इस कार्य के लिए सर्वसम्मति से पैक्स अध्यक्ष चुनचुन यादव और प्रबंधक अनवर हुसैन को अधिकृत किया।पैक्स प्रबंधक अनवर हुसैन के द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष और प्रबंध समिति के सभी सदस्यों को धान अधिप्राप्ति से संबंधित सहकारिता विभाग की पूरी जानकारी दिया। बैठक में शामिल नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभी प्रबंध समिति के सदस्यों के अलावा बैठक में शामिल हुए प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को प्रबंधक के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुनचुन यादव ने प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों को और सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुन चुन यादव को माला पहनकर स्वागत किया। बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुनचुन यादव प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मुनींद्र कुमार प्रबंधक अनवर हुसैन प्रबंधन समिति सदस्य विजय सिंह सत्येंद्र यादव विनय महतो सुजीत कुमार भरत सिंह मुन्ना देवी ललिता देवी लालती देवी कामता पासवान मौजूद थे।

आमस में रूद्र महायज्ञ का किया गया ध्वजारोपण, जयकारे से गुंजा क्षेत्र

आमस, गया तीन मंजीले मंदिर में भगवान सूर्य, विष्णु व शिव होंगे विराजमान-संतोष गुप्ता गया जिले के आमस देवी मंदीर के पास लाखों रुपये की लागत से नवनिर्मित भगवान सूर्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा व महायज्ञ को लेकर बुधवार को धूमधाम के साथ ध्वजारोपण किया गया। गाजे-बाजे के साथ यज्ञाचार्य पंडित लालभूषण मिश्रा याज्ञिक वेद मंत्रोच्चारण से महायज्ञ का झंडा स्थापित कराया। झंडा स्थापित होते ही श्रद्धालु भगवान की जयकारे लगाने लगे। इससे आसपास का क्षेत्र गूंज उठा। समाजसेवी संतोष कुमार गुप्ता व उपमुखिया रूबी देवी मुख्य यजमान रहे। रौशन गुप्ता, श्याम बिहारी गुप्ता, बिट्टू गुप्ता, नंदकिशोर सिंह आदि ने बताया कि 30 जनवरी को कलश यात्रा के साथ सूर्यादि देव प्रतिष्ठा व सूर्य-विष्णु रूद्र पांच दिवसीय महायज्ञ शुरू होगा। जबकि 3 फरवरी को हवन के साथ पूर्णाहूति होगी। इन्होंने बताया कि करीब 50 लाख रुपये की लागत से भगवान सूर्य, विष्णु व शिव की तीन मंजिला मंदिर बनकर तैयार हो गई है। मंदिर निर्माण में पिछले पंद्रह सालों से महाराष्ट्र के कुशल कारिगर लगे थे। मौके पर रामस्वरूप सिंह, बिट्टू, नंदकिशोर सिंह, रवीन्द्रनाथ तिवारी, चंदन, पंकज, गुलशन, अनुप चौधरी, मनोज गुप्ता, सतीश, दीपक मांझी, श्याम गुप्ता, विक्की, छोटू, सोनू रितेश समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। यहां महायज्ञ के ध्वजारोपण के साथ ही तैयारी शुरू हो गई है। महायज्ञ को ऐतिहासिक व आकर्षक बनाने के लिए आमस के युवा दिन-रात लगे हैं। मंदिर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है।

आमस पंचायत भवन में मुखिया मनोज यादव की अध्यक्षता में हुई ग्रामसभा में दी गई जानकारी

आमस, गया पंचायत के सभी गांव-टोले में होंगे विकास के खूब काम-मनोज यादव गया जिले के आमस प्रखंड के आमस पंचायत में भवन में बुधवार को सबकी योजना सबका विकास के तहत मुखिया मनोज यादव की अध्यक्षता में ग्रामसभा बुलाकर पंचायत प्रतिनिधियों को एक वर्षीय योजना (जीपीडीपी) लेने के बारे में खास जानकारी दी गई। मुखिया मनोज यादव की अगुआई वाले ग्रामसभा में वार्ड स्तर पर गांव-टोले की जरूरी योजनाएं लेने और उसे सही तरीके से धरातल पर उतारने को अधिकारियों ने जानकारी दी। पंचायत सचिव अजित कुमार ने बताया कि पिछले ग्रामसभा में ली गई योजनाएं यदि धरातल पर नहीं उतारा गया हो तो उसे फिर से लें। जिसके बाद जिले से उसकी प्राथमिकता तय की जाएगी और उसे धरातल पर उतारा जाएगा। वहीं कार्यपालक सहायक अजित कुमार, मनरेगा पीटीए विजयशंकर प्रसाद, चंदन दास आदि अधिकारियों ने अपने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मुखिया मनोज यादव ने 18 को दूसरी ग्रामसभा में हर हाल में छुटे योजनाओं को लाने की वार्ड सदस्यों से अपील की। सभा में विरेन्द्र पासवान, प्रतिमा कुमारी, धर्मेन्द्र यादव, बब्लू सिंह, श्याम यादव, अनीता, विंदेश्वरी दास, जितेन्द्र, ललन पासवान, संतोष गुप्ता, नीतीश यादव आदि रहे।

आमस में रूद्र महायज्ञ का किया गया ध्वजारोपण, जयकारे से गुंजा क्षेत्र

आमस, गया तीन मंजीले मंदिर में भगवान सूर्य, विष्णु व शिव होंगे विराजमान-संतोष गुप्ता गया जिले के आमस देवी मंदीर के पास लाखों रुपये की लागत से नवनिर्मित भगवान सूर्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा व महायज्ञ को लेकर बुधवार को धूमधाम के साथ ध्वजारोपण किया गया। गाजे-बाजे के साथ यज्ञाचार्य पंडित लालभूषण मिश्रा याज्ञिक वेद मंत्रोच्चारण से महायज्ञ का झंडा स्थापित कराया। झंडा स्थापित होते ही श्रद्धालु भगवान की जयकारे लगाने लगे। इससे आसपास का क्षेत्र गूंज उठा। समाजसेवी संतोष कुमार गुप्ता व उपमुखिया रूबी देवी मुख्य यजमान रहे। रौशन गुप्ता, श्याम बिहारी गुप्ता, बिट्टू गुप्ता, नंदकिशोर सिंह आदि ने बताया कि 30 जनवरी को कलश यात्रा के साथ सूर्यादि देव प्रतिष्ठा व सूर्य-विष्णु रूद्र पांच दिवसीय महायज्ञ शुरू होगा। जबकि 3 फरवरी को हवन के साथ पूर्णाहूति होगी। इन्होंने बताया कि करीब 50 लाख रुपये की लागत से भगवान सूर्य, विष्णु व शिव की तीन मंजिला मंदिर बनकर तैयार हो गई है। मंदिर निर्माण में पिछले पंद्रह सालों से महाराष्ट्र के कुशल कारिगर लगे थे। मौके पर रामस्वरूप सिंह, बिट्टू, नंदकिशोर सिंह, रवीन्द्रनाथ तिवारी, चंदन, पंकज, गुलशन, अनुप चौधरी, मनोज गुप्ता, सतीश, दीपक मांझी, श्याम गुप्ता, विक्की, छोटू, सोनू रितेश समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। यहां महायज्ञ के ध्वजारोपण के साथ ही तैयारी शुरू हो गई है। महायज्ञ को ऐतिहासिक व आकर्षक बनाने के लिए आमस के युवा दिन-रात लगे हैं। मंदिर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है।

शिशु मंदिर के बच्चों ने बंगला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बनाया मानव श्रृंखला

आमस, गया बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का की जानी चाहिए कड़ी निंदा_सुबोध कुमार सिन्हा गया जिले के आमस प्रखंड के करमडीह गांव में संचालित लक्ष्मी देवी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के बच्चों नेबंगला देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मंगलवार को मानव श्रृंखला बनाया। साथ ही बांग्लादेश सरकार के विरोध में नारे भी लगाए। प्रधानाचार्य सुबोध कुमार सिन्हा ने बताया कि शिक्षकों की अगुआई में बच्चों ने लंबी मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया। इन्होंने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अन्याय हो रहा है, पूरी दुनियां को इसकी घोर निंदा की जानी चाहिए। मौके पर इंदुभूषण कुमार, शोभा सिन्हा, मानकी यादव, अमन, अंशु, रूपेश, मुकेश आदि बच्चे और शिक्षक शामिल थे।

आमस के लक्ष्मी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में हुई प्रबंधकारिणी की बैठा

आमस, गया शिशु मंदिर में पढ़ाई के साथ बच्चों को दी जाती है भारतीय संस्कार_सुबोध कुमार सिन्हा गया जिले के आमस प्रखंड के करमडीह गांव में संचालित लक्ष्मी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में रविवार को प्रबंधकारिणी समिति की बैठक उमेश प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। यहां विद्यालय के विकास को लेकर समिति के अधिकारी व सदस्यों में प्लानिंग तैयार की। साथ ही इस सत्र में अधिक से अधिक बच्चों के नामांकन के लिए अभिभावक संपर्क करने पर चर्चा की गई। भवन व शौचालय का निर्माण कराने व धन संग्रह करने का सभी ने संकल्प लिया। अंत में विश्व कल्याण कामना के साथ कल्याण मंत्र का जाप किया है। बैठक में डॉ. सतीश सिंह, अरविंद कुमार, ज्ञानदत भगत, जमीनदाता सतीश वर्णवाल, आशीष पाठक, सत्यजीत, प्रधानाचार्य सुबोध कुमार सिनहा, इंदू भूषण आदि रहे।

आमस में बिजली विभाग की टीम ने कैंप लगाकर बसूला दस हजार रुपए का बिल

आमस, गया बकाएदारों की काटी जा रही बिजली_ब्रजराज कुमार स्मार्ट मीटर लगाने के प्रति लोगों को जागरूक करने, इसमें सुधार व बकाये बिल की वसूली को लेकर बिजली विभाग की ओर से सोमवार को गया जिले के आमस के अकौना पंचायत भवन में कैंप लगाया गया। इसके अलावा बनकट मोड़ व बैदा गांव में भी कैंप लगाया गया। जेई ब्रजराज कुमार ने बताया कि कैंप में कर्मियों ने करीब दस हजार रुपये बकाया बिल की वसूली किया। वहीं दर्जन भर बड़े बकायेदार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दी गई। इन्होंने बताया कि 10 को महुआवां, 11 को कलवन, 12 को सांवकला, 13 को करमडीह, 14 को आमस, 15 को झरी, 16 को रामपुर व 17 को बड़की चिलमी पंचायत के गांवों में कैंप लगाए जाएंगे। जेई ने बताया कि निर्वाध रूप से बिजली मिलने के बाद भी बहुत उपभोक्ता समय पर बिल का भूगतान नहीं कर रहे हैं। इनकी सूचि तैयार कर कनेक्शन काटी जा रही है। कैंप में सुपरवाइजर रवि कुमार, अरविंद कुमार सिन्हा, चंदन, अजित कुमार आदि कर्मी रहे।

सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोग घायल

आमस,गया गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के अकौना गांव के पास देर शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित कार के चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें स्थानीय लोगों ने शेरघाटी के रेफरल अस्पताल में भर्ती करा दिया। उपाधिक्षक डॉ उदय कुमार ने बताया प्राथमिक इलाज के बाद मगध मेडिकल गया रेफर कर दिए गए हैं। घायलों की पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र के रौदा निवासी छोटू कुमार व उसके दो दोस्तों के रूप में की गई है। बताया जाता है कि तीनों बाइक से शेरघाटी से घर लौट रहे थे। इस क्रम में तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने उसकी बाइक में पीछे से धक्का मार दिया। हादसे के बाद बाइक समेत तीनों रोड पर गिर गए। इससे उन्हें गंभीर चोटें आई है।

सुलाई के सु गांव के रेहान अफ़रोज़ खान सुप्रीम कोर्ट के बने वकील , लोगों ने किया सम्मानित

आमस, गया गया जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के अकौना पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि छोटन खान के पुत्र रेहान अफ़रोज़ खान ने कम उम्र में वकालत की पढ़ाई पूरी कर सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू किया है.रविवार के दिन कई संस्थाओं से जुड़े लोग सुपाई स्थित घर पहुँचे और रेहान अफ़रोज़ खान को माला व बुके पेश कर सम्मानित किया.सम्मानित करने पहुँचे सामाजिक कार्यकर्ता इमरान अली, कैरियर इम्बार्क के निदेशक शाहिद इक़बाल,नदीम अख्तर, सऊद आलम, मो अली और इबरार आलम आदि ने बधाई देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा ने सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की है जो बेहद ख़ुशी की बात है.रेहान खान ने बताया कि गाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल बैदा से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कर डीएवी स्कूल शेरघाटी से दसवीं पास करने के बाद मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज गया से इंटर में सफल हुए .इसके बाद जामिया यूनिवर्सिटी दिल्ली से वकालत की पढ़ाई पूरी करने के बाद बार कौंसिल ऑफ़ दिल्ली ज्वाइन कर सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं.मां व पूर्व मुखिया नज़रीन खातून,पिता छोटन खान, भाई इमरोज़ खान, इरफ़ान खान आर सुफियान खान रेहान के वकील बनने से बेहद खुश हैं.आमस प्रमुख लड्डन खान,पूर्व मुखिया खुर्शीद अहमद,जिला परिषद प्रतिनिधि बब्लू कुमार,अंज़र खान,मुंशी नईमुद्दीन,नसीमुद्दीन अधिवक्ता, जहीर अनवर,होप फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शौकत अली, पैक्स अध्यक्ष राशिदुल हक़,शिक्षक इमरोज़ अली, हिफजूर रहमान,शुभम राज और सरपंच पति ज़ाकिर अहमद आदि ने बधाई दी है.