Bakwas News

आमस के महुआवां पैक्स प्रबंधन समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय

आमस, गया

किसानों को नहीं होने देंगे कोई समस्या_चुनचुन यादव

गया जिले के आमस प्रखंड के महुआवां पैक्स भवन में शुक्रवार को नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष चुनचुन यादव की अध्यक्षता में प्रबंधन समिति के सदस्यों की बैठक हुई। करीब दो घन्टे तक चली बैठक में किसानों से धान अधिप्राप्ति एवं किसानों को खाद उपलब्ध कराने हेत खाद अनुज्ञप्ति और पैक्स द्वारा जनवितरण प्रणाली की दुकान संचालित करने हेतु मुख्य रूप से चर्चा हुई। बैठक में मौजूद प्रबंध समिति के सदस्यों ने प्रस्ताव लाया की महुआवां पैक्स के नाम से खाद का लाइसेंस नहीं है जिस कारण किसानों को खाद नहीं मिलता है इसलिए किसानों को काफी परेशानी होती है। सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पैक्स के नाम से खाद का लाइसेंस बनवाया जाए और जन वितरण प्रणाली की दुकान भी पैक्स द्वारा संचालित की जाए ताकि आसपास के लाभुकों को अनाज लाने के लिए दूर नहीं जाना पड़े। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने इस कार्य के लिए सर्वसम्मति से पैक्स अध्यक्ष चुनचुन यादव और प्रबंधक अनवर हुसैन को अधिकृत किया।पैक्स प्रबंधक अनवर हुसैन के द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष और प्रबंध समिति के सभी सदस्यों को धान अधिप्राप्ति से संबंधित सहकारिता विभाग की पूरी जानकारी दिया। बैठक में शामिल नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभी प्रबंध समिति के सदस्यों के अलावा बैठक में शामिल हुए प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को प्रबंधक के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुनचुन यादव ने प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों को और सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुन चुन यादव को माला पहनकर स्वागत किया। बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुनचुन यादव प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी मुनींद्र कुमार प्रबंधक अनवर हुसैन प्रबंधन समिति सदस्य विजय सिंह सत्येंद्र यादव विनय महतो सुजीत कुमार भरत सिंह मुन्ना देवी ललिता देवी लालती देवी कामता पासवान मौजूद थे।

Leave a Comment