Bakwas News

आमस में रूद्र महायज्ञ का किया गया ध्वजारोपण, जयकारे से गुंजा क्षेत्र

आमस, गया

तीन मंजीले मंदिर में भगवान सूर्य, विष्णु व शिव होंगे विराजमान-संतोष गुप्ता

गया जिले के आमस देवी मंदीर के पास लाखों रुपये की लागत से नवनिर्मित भगवान सूर्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा व महायज्ञ को लेकर बुधवार को धूमधाम के साथ ध्वजारोपण किया गया। गाजे-बाजे के साथ यज्ञाचार्य पंडित लालभूषण मिश्रा याज्ञिक वेद मंत्रोच्चारण से महायज्ञ का झंडा स्थापित कराया। झंडा स्थापित होते ही श्रद्धालु भगवान की जयकारे लगाने लगे। इससे आसपास का क्षेत्र गूंज उठा। समाजसेवी संतोष कुमार गुप्ता व उपमुखिया रूबी देवी मुख्य यजमान रहे। रौशन गुप्ता, श्याम बिहारी गुप्ता, बिट्टू गुप्ता, नंदकिशोर सिंह आदि ने बताया कि 30 जनवरी को कलश यात्रा के साथ सूर्यादि देव प्रतिष्ठा व सूर्य-विष्णु रूद्र पांच दिवसीय महायज्ञ शुरू होगा। जबकि 3 फरवरी को हवन के साथ पूर्णाहूति होगी। इन्होंने बताया कि करीब 50 लाख रुपये की लागत से भगवान सूर्य, विष्णु व शिव की तीन मंजिला मंदिर बनकर तैयार हो गई है। मंदिर निर्माण में पिछले पंद्रह सालों से महाराष्ट्र के कुशल कारिगर लगे थे। मौके पर रामस्वरूप सिंह, बिट्टू, नंदकिशोर सिंह, रवीन्द्रनाथ तिवारी, चंदन, पंकज, गुलशन, अनुप चौधरी, मनोज गुप्ता, सतीश, दीपक मांझी, श्याम गुप्ता, विक्की, छोटू, सोनू रितेश समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। यहां महायज्ञ के ध्वजारोपण के साथ ही तैयारी शुरू हो गई है। महायज्ञ को ऐतिहासिक व आकर्षक बनाने के लिए आमस के युवा दिन-रात लगे हैं। मंदिर को विशेष रूप से सजाया जा रहा है।

Leave a Comment