आमस, गया
गया जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के अकौना पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि छोटन खान के पुत्र रेहान अफ़रोज़ खान ने कम उम्र में वकालत की पढ़ाई पूरी कर सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू किया है.रविवार के दिन कई संस्थाओं से जुड़े लोग सुपाई स्थित घर पहुँचे और रेहान अफ़रोज़ खान को माला व बुके पेश कर सम्मानित किया.सम्मानित करने पहुँचे सामाजिक कार्यकर्ता इमरान अली, कैरियर इम्बार्क के निदेशक शाहिद इक़बाल,नदीम अख्तर, सऊद आलम, मो अली और इबरार आलम आदि ने बधाई देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा ने सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू की है जो बेहद ख़ुशी की बात है.रेहान खान ने बताया कि गाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल बैदा से प्राथमिक शिक्षा ग्रहण कर डीएवी स्कूल शेरघाटी से दसवीं पास करने के बाद मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज गया से इंटर में सफल हुए .इसके बाद जामिया यूनिवर्सिटी दिल्ली से वकालत की पढ़ाई पूरी करने के बाद बार कौंसिल ऑफ़ दिल्ली ज्वाइन कर सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं.मां व पूर्व मुखिया नज़रीन खातून,पिता छोटन खान, भाई इमरोज़ खान, इरफ़ान खान आर सुफियान खान रेहान के वकील बनने से बेहद खुश हैं.आमस प्रमुख लड्डन खान,पूर्व मुखिया खुर्शीद अहमद,जिला परिषद प्रतिनिधि बब्लू कुमार,अंज़र खान,मुंशी नईमुद्दीन,नसीमुद्दीन अधिवक्ता, जहीर अनवर,होप फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शौकत अली, पैक्स अध्यक्ष राशिदुल हक़,शिक्षक इमरोज़ अली, हिफजूर रहमान,शुभम राज और सरपंच पति ज़ाकिर अहमद आदि ने बधाई दी है.