आमस, गया
पंचायत के सभी गांव-टोले में होंगे विकास के खूब काम-मनोज यादव
गया जिले के आमस प्रखंड के आमस पंचायत में भवन में बुधवार को सबकी योजना सबका विकास के तहत मुखिया मनोज यादव की अध्यक्षता में ग्रामसभा बुलाकर पंचायत प्रतिनिधियों को एक वर्षीय योजना (जीपीडीपी) लेने के बारे में खास जानकारी दी गई। मुखिया मनोज यादव की अगुआई वाले ग्रामसभा में वार्ड स्तर पर गांव-टोले की जरूरी योजनाएं लेने और उसे सही तरीके से धरातल पर उतारने को अधिकारियों ने जानकारी दी। पंचायत सचिव अजित कुमार ने बताया कि पिछले ग्रामसभा में ली गई योजनाएं यदि धरातल पर नहीं उतारा गया हो तो उसे फिर से लें। जिसके बाद जिले से उसकी प्राथमिकता तय की जाएगी और उसे धरातल पर उतारा जाएगा। वहीं कार्यपालक सहायक अजित कुमार, मनरेगा पीटीए विजयशंकर प्रसाद, चंदन दास आदि अधिकारियों ने अपने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मुखिया मनोज यादव ने 18 को दूसरी ग्रामसभा में हर हाल में छुटे योजनाओं को लाने की वार्ड सदस्यों से अपील की। सभा में विरेन्द्र पासवान, प्रतिमा कुमारी, धर्मेन्द्र यादव, बब्लू सिंह, श्याम यादव, अनीता, विंदेश्वरी दास, जितेन्द्र, ललन पासवान, संतोष गुप्ता, नीतीश यादव आदि रहे।