Bakwas News

बोधगया में धूल धूसरित हुए जनप्रतिनिधियों के चुनावी वादे

चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधि जनता के बीच चुनावी वादें तो जरूर कर देते हैं। लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरता जाता है, वैसे-वैसे चुनावी वादें भी धूल धूसरित हो जाती है। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय नहीं होने के कारण भी जनहित का काम प्रभावित होता है। बोधगया नगर परिषद क्षेत्र में कई ऐसी प्रमुख सड़कें हैं, जो आज जर्जर हालत में है। बरसात में वैसी सड़कों पर गाड़ी चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। कुछ सड़कें विभागीय पेंच के कारण भी फाइलों में दबकर रह जाता है और समय गुजरता जाता है। अब नेताजी एक बार फिर से जनता को समझाने की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं संबंधित क्षेत्र की जनता भी अपने नेताजी को उनके किये वायदों को गिनाने की मूड बना चुकी है। बोधगया शहरी क्षेत्र की ये प्रमुख सड़कें सुजाता बायपास महारानी रोड से सब्जी मंडी 1 किलोमीटर सक्सेना मोड़ से बैंक ऑफ इंडिया 1.50 किलोमीटर सेवधर बिगहा से डीएवी तक 6 किलोमीटर नोड वन से राजापुर मोड़ चौड़ीकरण व निर्माण कार्य 2.75 किलोमीटर भोजवर बगीचा से बकरौर पुल निरंजना नदी किनारे 1 किलोमीटर भगवानपुर पोखर से जानपुर 0.50 किलोमीटर सक्सेना मोड़ से रामपुर रोड 0.75 किलोमीटर टेकुना फॉर्म से डहेरिया बिगहा मोड़ 4 किलोमीटर पुरानी तारीडीह से आर्कोलॉजी चहारदीवारी के दक्षिण 0.75 किलोमीटर महाबोधि होटल रोड से दुर्गापुर मेन रोड 0.5 किलोमीटर इन सड़कों के निर्माण से आवागमन होगा सुगम इन सड़कों में प्रस्तावित भोजवर बगीचा से बकरौर पुल निरंजना नदी के पश्चिमी छोर पर सड़क निर्माण को छोड़ दें अन्य सभी सड़कें पथ निर्माण विभाग व बोधगया नगर परिषद की है। पिछले लगभग सात-आठ वर्षों से इन सड़कों के बनने की अक्सर प्रशासनिक चर्चाएं होती रही है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। इन सड़कों के निर्माण हो जाने से शहर में आवागमन सुगम होगा।

बोधगया : बेलागंज में बिजली चोरी के 12 मामले धराए, 1.42 लाख जुर्माना

बिजली चोरी के खिलाफ चलाए गए छापेमारी अभियान में 12 मामले पकड़े गए। बेलागंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के साथ ही 142957 रुपया फाइन किया गया। सहायक विद्युत अभियंता (चाकंद) विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि बिजली चोरी मामले में बेलागंज के टिकुली गांव के बिकेश कुमार पर 40692, वकील सिंह पर 24630 रुपया फाइन किया गया। गोपालपुर के संजय यादव पर 8680, नरेश यादव पर 8680, बिंदु यादव 6847, किशोरी पासवान 8680, परमेश्वर पासवान पर 8680, हरिहर यादव पर 6847, स्वरूप यादव 8680, सुनील मिस्त्री पर 6847, देवनंदन मिस्त्री पर 6847 और कमलेश पासवान पर 6847 रुपया जुर्माना किया गया। बताया कि सभी पर फाइन के साथ थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है। छापेमारी लगातार चलेगी।

बोधगया में चार दिनों बाद बिजली आपूर्ति हुई बहाल, लोगो को गर्मी से मिली राहत

बोधगया 80 फीट स्थित पावर सबस्टेशन में 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर जल गया था। जिसके कारण पिछले चार दिनों से बोधगया में बिजली आपूर्ति ठप थी। शहरी क्षेत्रों में रोटेशन के आधार पर एक घंटे बिजली उपलब्ध करायी जा रही थी। बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से बहाल की गयी। बिजली विभाग के एसडीओ समर कुमार व जेई सुमन कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गयी है। हालांकि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना के बाद बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत लगातार डीएम व बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों से संपर्क में रहे। जिसके बाद शहर को रोटेशन पर बिजली उपलब्ध करायी गयी। विधायक ने कहा कि बिजली की किल्लत के बीच जरूरत अनुसार नगर परिषद द्वारा शहर को पानी का टैंकर भी उपलब्ध कराया गया। ऐसे हालात में भी आप सब शहरवासियों ने संयम का परिचय दिया और धैर्य रखा। इसके लिए आप तमाम शहरवासी बधाई के पात्र हैं।  

पुलिस की सफलता में महिला बल की भूमिका अहम-आईजी

बीएसएपी-3 में 1244 महिला बल का हुआ पासिंग आउट परेड जनता की सेवा व अपराधियों को भयभीत करने का सभी ने लिया संकल्प पुलिस की लगभग सफलताओं में महिला बल की भूमिका अहम होती हैं। सामाजिक परिवेश में महिलाओं को जहां सरकारी नौकरियों में कम मौका मिल पाता है। लेकिन ये परिजन भी बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने अपने बेटियों पर विश्वास किया और पुलिस की सेवा में आने में पूरा सहयोग किया। यह बातें मंगलवार को मगध प्रक्षेत्र के आईजी ने कही। मौका था बोधगया स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-3 में बुनियादी प्रशिक्षु महिला सिपाहियों का दीक्षांत समारोह का। यहां विभिन्न सात जिलों की 1244 महिला बलों ने 216 दिनों तक प्रशिक्षण अवधि पूरी की। पासिंग आउट परेड समारोह के मुख्य अतिथि आईजी विनय कुमार ने सलामी का निरीक्षण किया और दीक्षांत परेड की सलामी ली। आईजी ने समारोह के दौरान अपने संबोधन में कहा कि अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और आम लोगों की सुरक्षा का दायित्व होनहार महिला बल को मिला है। जिस तरह महिला पुलिस बल ने आज के इस परेड में अनुशासन का परिचय दिया है ठीक उसी प्रकार अपने कर्तव्यों का पालन ड्यूटी के दौरान भी करेंगी। यह मुझे पूरा विश्वास है। आपके व्यवहार कुशलता से ही आधी समस्याओं का समाधान संभव है। कार्यक्रम के दौरान सभी महिला बल ने जनता की सेवा व अपराधियों को भयभीत करने का सामुहिक संकल्प लिया। वहीं प्रशिक्षण अवधि में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली दो महिला बल को आईजी ने पुरस्कृत किया और सभी के बेहतर भविष्य व सफलता की कामना की। बीएसएपी-3 के कमांडेंट सह गया के सिटी एसपी राकेश कुमार ने पारण परेड में शामिल महिला बल को सच्चाई और शिष्टाचार के साथ कुशल व्यवहार करने की शपथ दिलायी। अब सभी अपने-अपने जिला बल में सेवा दी। इसमें गया जिला बल की 367, पटना जिला बल की 498, अरवल जिला बल की 64, बक्सर जिला बल की 97, नवादा जिला बल की 75, जहानाबाद जिला बल की 100 व रेल मुजफ्फरपुर बल्कि 43 महिला जवान है। अपने-अपने जिला बल में देगी सेवा बीएसएपी-3 में सूबे के अलग-अलग सात जिलों के 1244 महिला बल का 9 अगस्त 2021 से 20 जून 2022 तक कुल 216 दिनों का प्रशिक्षण चला। इसके बाद सभी का लिखित परीक्षा लिया गया। दीक्षांत समारोह संपन्न होते ही अब सभी अपने-अपने जिला बल में सेवा दी। इसमें गया जिला बल की 367, पटना जिला बल की 498, अरवल जिला बल की 64, बक्सर जिला बल की 97, नवादा जिला बल की 75, जहानाबाद जिला बल की 100 व रेल मुजफ्फरपुर बल्कि 43 महिला जवान है। बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रथम कंपनी कमांडर गया जिला बल की राधा कुमारी व द्वितीय परेड कमांडर पटना जिला बल की सरस्वती कुमार को आईजी ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया। प्रशिक्षण में विभिन्न पाठ्यक्रम रहा शामिल प्रशिक्षण अवधि में वर्तमान चुनौतियों से संबंधित महत्वपूर्ण पाठ्यक्रमों को शामिल रहा। जिसमें वृहद अधिनियम, आधुनिक भारत में पुलिस की भूमिका एवं पुलिस संगठन, लघु अधिनियम, सूचना प्रौद्योगिकी मॉड्यूल, पुलिस संचार एवं आधुनिक उपकरणों का प्रयोग, अनुसंधान, सुरक्षा संबंधी कर्तव्य व यातायात प्रबंधन विषय का सभी को प्रशिक्षकों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी। बेटियों की सफलता पर भावुक दिखे परिवार के लोग एक ओर जहां महिला सिपाही पासिंग आउट परेड के बाद अपनी सफलता खुशी से झूम रही थीं तो वहीं दूसरी ओर ग्राउंड में मौजूद परिजनों का चेहरा भावुक दिखा। कुछ ऐसी भी महिला सिपाही दिखी जो अपने माता-पिता को भावुक देख अपनी खुशी के आंसू नहीं रोक सकी। रेल मुजफ्फरपुर बल की पास आउट हुई महिला सिपाही पूजा देवी ने कहा कि पुलिस बनकर समाज की सेवा का मुझे अवसर मिला है यह मेरे लिए काफी खुशी की बात है। ये रहे मौजूद 2 आउट परेड के मौके पर गया की एसएसपी हरप्रीत कौर, बीएसएपी-3 के डिप्टी कमांडेंट सागर कुमार, डीएसपी (प्रशिक्षण) पूनम कुमारी, हरेन्द्र शर्मा, इंस्पेक्टर भूषण तिग्गा, रक्षित पदाधिकारी तुफैल खां, रणधीर सिंह, लेखापाल विजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे।    

राष्ट्रपति पद की द्रौपदी मुर्मू ने ली शपथ, कहा : आज मैं खुद को भारत का नेतृत्व करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रही हूं

शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर द्रौपदी मुर्मू ने कहा, ‘आज मैं खुद को भारत का नेतृत्व करते हुए गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। मैं आज देश की महिलाओं और युवाओं को याद दिलाती हूं कि मेरे लिए उनके हित सर्वोपरि हैं। मेरे सामने राष्ट्रपति पद की ऐसी महान विरासत है, जिसने दुनिया में भारत के लोकतंत्र की प्रतिष्ठा को मजबूत किया है। संविधान के आलोक में मैं पूरी निष्ठा से अपने कर्तव्य का निर्वहन करूंगी। मेरे लिए लोकतांत्रिक आदर्श और समस्त देशवासी ऊर्जा का स्रोत रहेंगे।’ उन्होंने इस दौरान कारगिल विजय दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं। बता दे कि द्रौपदी मुर्मू ने देश की पहली महिला आदिवासी के तौर पर राष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है। चीफ जस्टिस एनवी रमना ने उन्हें शपथ दिलवाई। इस दौरान द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे लिए महिलाओं के हित सर्वोपरि होंगे। इसके साथ ही दलितों, पिछड़ों और गरीबों के हितों के लिए भी काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की शक्ति ने मुझे यहां तक पहुंचाया। देश के गरीब आदिवासी, दलित और पिछड़े मुझमें अपना प्रतिबिंब देख सकते हैं। मेरे इस निर्वाचन में पुरानी लीक से हटकर आज के दौर में आगे बढ़ने वाले युवाओं का भी योगदान शामिल हैं। द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि मैं देश की ऐसी पहली राष्ट्रपति भी हूँ जिसका जन्म आज़ाद भारत में हुआ है।

24 जुलाई को यानि आज रेलवे ने 221 ट्रेनों को किया रद्द, चेक करे स्टेटस

आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट में देश भर के कई शहरों से चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। जो यात्री आज यात्रा कर रहे हैं वे रद्द की गई ट्रेनों की पूरी सूची national transporter’s official website पर देख सकते हैं। अगर आप यात्रा करने वाले हैं और आज आपकी ट्रेन है तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने रविवार 24 जुलाई को कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। आईआरसीटीसी की वेबसाइट के अनुसार, रविवार को कुल 221 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। बता दें कि देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। यही वजह है कि कैंसिल की गई ट्रेनों में ज्यादातर ट्रेनें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की रद्द की गई है। ऐसे चेक करें ट्रेन का स्टेटस कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए आप enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। यहां आपको दाईं तरफ में Exceptional Trains ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको Cancel Train List, Reschedule या फिर Divert ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं। देखें, 24 जुलाई रविवार को रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट 00913 , 01539 , 01540 , 01605 , 01606 , 01607 , 01608 , 01609 , 01610 , 03035 , 03036 , 03058 , 03083 , 03085 , 03086 , 03087 , 03094 , 03095 , 03096 , 03097 , 03098 , 03502 , 03549 , 03657 , 03658 , 04129 , 04130 , 04181 , 04182 , 04183 , 04194 , 04601 , 04602 , 04647 , 04648 , 04685 , 04686 , 04699 , 04700 , 04883 , 05137 , 05169 , 05170 , 05334 , 05366 , 05445 , 05446 , 06429 , 06430 , 06846 , 06977 , 06980 , 07519 , 07906 , 07907 , 09071 , 09072 , 09108 , 09109 , 09110 , 09113 , 09483 , 09484 , 09501 , 09502 , 10101 , 10102 , 11027 , 11421 , 11422 , 12824 , 12929 , 12930 , 13033 , 14235 , 14893 , 15232 , 17267 , 17268 , 18109 , 18202 , 18258 , 19035 , 19036 , 19426 , 20972 , 22167 , 22620 , 22910 , 22929 , 22930 , 22959 , 22960 , 31411 , 31414 , 31617 , 31622 , 31711 , 31712 , 36033 , 36034 , 37211 , 37216 , 37246 , 37247 , 37253 , 37256 , 37305 , 37306 , 37307 , 37308 , 37312 , 37319 , 37327 , 37330 , 37335 , 37338 , 37343 , 37348 , 37411 , 37412 , 37415 , 37416 , 37611 , 37614 , 37657 , 37658 , 37741 , 37746 , 37782 , 37783 , 37785 , 37786 , 47105 , 47109 , 47110 , 47111 , 47112 , 47114 , 47116 , 47118 , 47120 , 47129 , 47132 , 47133 , 47135 , 47136 , 47137 , 47138 , 47139 , 47140 , 47150 , 47153 , 47164 , 47165 , 47166 , 47170 , 47176 , 47187 , 47189 , 47190 , 47191 , 47192 , 47195 , 47203 , 47210 , 47220, 66002, 66004, 66015, 66016, 66016, 93002.

जहानाबाद की अनीता शादी के 13 साल बाद दारोगा बन पेश की मिसाल

जहानाबाद की अनीता की सफलता की कहानी दिलचस्पी  है इसलिए क्योंकि शादी के 1-2 नहीं बल्कि 13 साल बाद उन्होंने दारोगा की वर्दी हासिल की है। बता दे कि  बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा और सार्जेंट के लिए हुई परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. इस परीक्षा में कुल 2213 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, जिसमें दरोगा के लिए 1998 और सार्जेंट के 215 उम्मीदवार शामिल थे। दारोगा की परीक्षा में 742 और सार्जेंट में 84 महिलाएं सफल हुई है। उसी सफल अभ्यर्थियों में से एक जहानाबाद की अनीता भी है। अनीता के पति जहानाबाद के होरिलगंज मोहल्ला स्थित तंग गलियों में आटा चक्की की मशीन चलाते हैं। संतोष आटा चक्की के माध्यम से किसी तरह अपनी पत्नी और दो बच्चों का परिवार चला रहे थे लेकिन पत्नी को गृहस्थी में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। 13 साल पहले अनीता की शादी हुई थी और उसके बाद वो हाउस वाइफ बन गईं।  इस दौरान अनीता को दो बेटे भी हुए लेकिन शादी के बाद भी अनीता ने पढाई कायम रखी और बच्चों के जन्म के बाद उन्होंने नौकरी की तैयारी शुरू कर दी। इस दौरान उनके पति ने घर का जिम्मा संभाला.। अनीता ने पहले सिपाही की नौकरी हासिल की और अब उसी विभाग में दारोगा बन गईं। शनिवार को अनीता के  घर पहुचे बकवास न्यूज के टीम को अनीता ने बताया की कि शादी के 10 साल बाद उन्होंने कुछ करने की ठानी और पहले पुलिस ज्वाइन कर अपना दमखम दिखाया।  हौसलों को थोड़ा बल मिला और 2020 में जब दारोगा की वैकेंसी निकली तो उन्होंने ठान लिया कि अब यही नौकरी करनी है। रोहतास में आरक्षी के पद पर नौकरी करते हुए अनीता ने पहले पीटी फिर फिजिकल निकाला और फाइनली एसआई की नौकरी ले ली।रिजल्ट निकलने के बाद जब अनीता जहानाबाद पहुंचीं तो परिजनों ने माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। अनीता की सफलता ये संदेश देती है कि हर सफलता के पीछे आपकी सोच और विचार का बहुत बड़ा योगदान होता है। कोई भी काम करने से पूर्व यदि आपके मन में उत्साहहीनता या असफलता के भाव और विचार आते हैं तो निश्चित जानिए आप कभी सफल नहीं हो सकते है। ये दृढ़ संकल्प ही था कि शादी के 13 साल बाद दो बच्चों की मां ने वैसी नौकरी पाई जिसमें मानसिक के साथ शारीरिक रूप से मजबूत होना जरूरी है – अनीता, दारोगा, बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग 

बड़ी खबर : कांवड़ियों को बेकाबू डंपर ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में रौंदा, 6 श्रद्धालुओं की मौत

यूपी के हाथरस के पास एक बेकाबू डंपर ने कांवड़ियों को रौंद दिया। इस दुर्घटना में 6 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई है। कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्‍वालियर जा रहे थे। घटना में 2 लोग गम्‍भीर रूप से घायल थे। बताया जा रहा है कि 5 लोगों की मौत घटनास्‍थल पर ही हो गई थी। एक ने अस्‍पताल में दम तोड़ा। एक घायल का आगरा में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि ये कांवड़िए हरिद्वार से गंगाजल लेकर मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर जा रहे थे। पांच कांवड़िए 28 वर्षीय जबर सिंह पुत्र सुलतान सिंह, 30 वर्षीय रणवीर पुत्र अमर सिंह, 30 वर्षीय मनोज पाल पुत्र मोहन सिंह, 30 वर्षीय रमेश पाल पुत्र नाथूराम और नरेश पाल पुत्र रामनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विकास पुत्र प्रभु दयाल और अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान विकास ने भी दम तोड़ दिया।  पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एडीजी आगरा का कहना है कि जल्द ही डंपर ड्राइव को पकड़ लिया जाएगा। हाथरस के सादाबाद थाना क्षेत्र के हाथरस-आगरा मार्ग पर बढ़ार चौराहे के पास यह दुर्घटना हुई। शुक्रवार और शनिवार की रात करीब ढाई बजे एक बेकाबू तेज रफ्तार डंपर ने कांवड़ियों के जत्‍थे को रौंद दिया। इस हादसे में 5 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्‍हें इलाज के लिए सबसे पहले नजदीक के अस्‍पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद आगरा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। बताया जा रहा है क‍ि घायलों में से भी एक की मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार कांवड़ियों का ये जत्‍था ग्वालियर के थाना उटीला के अंतर्गत आने वाले गांव बागी खुर्द से हरिद्वार गया था। वहां गंगाजल लेकर जत्‍था वापस ग्‍वालियर लौट रहा था। हादसे की सूचना पर हाथरस के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर एडीजी आगरा राजीव कृष्ण व डीआईजी अलीगढ़ सहित एसपी विकास कुमार वैदय मौके पर पहुंचे। घायलों को बचाने के लिए तत्‍काल राहत कार्य शुरू किया गया। मृतकों के परिवारीजनों को सूचना दी जा रही है।   

गया : स्वतंत्रता सेनानी विष्णु देव नारायण सिंह का निधन, शोक

गया शहर के तुतबाड़ी मुहल्ला आवास पर शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानी विष्णु देव नारायण सिंह का निधन हो गया। इनका पैतृक घर टिकारी प्रखंड के चितौखर में है। इनके निधन पर गया जिला भाजपा ने गहरा दुख व्यक्त किया है। शोक संदेश में भाजपा के वरीय नेता कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि देश को आजादी दिलाने के लिए अपनी जान की प्रवाह किये बिना देव नारायण सिंह से अंग्रेजों से लड़ा। ऐसे महान पुरुष को शत् शत् नमन। भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा के नेतृत्व जिला कमिटी के सदस्य तुतबाड़ी आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया। शोक व्यक्त करने वालो में शिवबालक सिंह, हम पार्टी के प्रदेश महासचिव रोमित कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता रंजय सेनापति, रंजीत कुमार अधिवक्ता, डॉ मनोज कुमार हड्डिरोग विशेषज्ञ, भाजपा नेता सुरेंद्र कुमार यादव, डीके जैन, रेल संवेदक राजकिशोर सिंह, अभय शंकर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता मो मुख्तार खान, वकील कुमारी ज्योति आदि शामिल हैं। इधर, स्वतंत्रता सेनानी के निधन पर विधायक विरेंद्र सिंह, पूर्व सांसद हरि मांझी, पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान, राजीव नंदन दांगी, पूर्व जिला अध्यक्ष ललिता सिंह, जैनेंद्र कुमार, अनिल स्वामी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रूपेश कुमार, अनिल कुमार सिंह, क्षितिज मोहन सिंह, सरयू ठाकुर, महेश शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी युगेश कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, वंदना कुमारी, प्रशांत कुमार आदि ने शोक जताया।

बलिया : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 53 समूह की महिलाएं बनाएंगी 3.80 लाख तिरंगा

हर घर तिरंगा अभियान की तैयारी तेज खादी ग्रामोद्योग व दो एनजीओ को भी जिम्मेदारी बीडीओ व एडीओ को निगरानी का दिया निर्देश बलिया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 11 से 17 अगस्त तक ‘हर घर झंडा’ कार्यक्रम के तहत शासन की ओर से जिले को चार लाख 40 हजार झंडा निर्माण कराने का लक्ष्य मिला है। इनमें से तीन लाख 80 हजार तिरंगा के निर्माण की जिम्मेदारी जिले की 53 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को दिया गया है। इसके अलावा खादी ग्रामोद्योग व दो एनजीओ को भी निर्माण की जिम्मेदारी दी गयी है। ब्लॉक के बीडीओ व एडीओ पंचायत झंडा निर्माण की स्थिति का नियमित निरीक्षण कर रहे हैं। जिला मिशन प्रबंधक (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) राजीव रंजन सिंह की मानें तो 53 समूहों से तीन लाख 80 हजार तिरंगा झंडा का निर्माण कराया जायेगा। समूहों को इसके लिए आर्डर दिया जा चुका है। बताया कि झंडा का आकार 20 इंच गुणे 20 इंच का होगा। इसके लिए 25 से 30 रुपये प्रति तिरंगा के हिसाब से स्वयं सहायता समूह की सदस्यों को भुगतान किया जाएगा। इनके अलावा खादी ग्रोमोद्योग विभाग व एनजीओ भी तेजी से तिरंगा बनाने का कार्य कर रही है। तिरंगा झंडा सूती व पॉलीस्टर के कपड़े का बनाया जाना है। निर्माण गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखना है। समूहों को मिलेंगे 1.14 करोड़, होगी अच्छी कमाई आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकार के हर घर झंडा कार्यक्रम से जिले के 53 समूहों को लगभग एक करोड़ 14 लाख की कमाई होगी। इस कार्य में लगे समूहों को बैंकों से ऋण लेकर अन्य कारोबार करने का रास्ता साफ होने के साथ ही प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने के लिए सरकार की ओर से किये जा रहे नित्य नए-नए प्रयोग को बल मिलेगा। सरकार के हर घर झंडा कार्यक्रम से जिले के 53 समूहों से जुड़ी लगभग 530 महिलाओं को रोजगार मिला है। तिरंगा निर्माण की कमाई से महिलाओं की आर्थिक स्थिति समृद्ध होगी। तिरंगा निर्माण के लिए जिन समूहों, एनजीओ व विभागों को जिम्मेदारी दी गयी है। वहां कार्य की गुणवत्ता के लिए सभी ब्लॉक के बीडीओ को निर्देश दिया गया है। जुलाई के अंत तक तिरंगा बनाकर जिम्मेदारों को सौंपने का निर्देश दिया गया है।- प्रवीण वर्मा, सीडीओ