Bakwas News

गया-कोडरमा रेल सेक्शन के गुरपा-गझंडी रेल घाटी खण्ड पर चट्टान खिसकने की आशंका, अलर्ट

दिल्ली-हावड़ा ग्रैंडकार्ड रेल सेक्शन के 15 किली मीटर की गुरपा-गझंडी है खतरनाक पहाड़ की दीवार से होकर गुजरी है रेल लाइन खिसककर रेल लाइन पर गिर जाता है चट्टान व मलवा गया-कोडरमा रेल सेक्शन के गुरपा-गझंडी रेल घाटी खण्ड पर पहाड़ से चट्टान व मलवा खिसकने की आशंका को लेकर सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। आरपीएफ़ व ट्रैक मैन की गश्ती बढायी गई है। विभागीय अधिकारियों के निरीक्षण की बारंबारता बढ़ा दी गई है। बरसात तेज होते ही सुरक्षा व संरक्षा को लेकर रेलवे की चौकसी बढायी गई है। लगातार मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की तैनाती की गई है। दिल्ली-हावड़ा ग्रैंडकार्ड रेल सेक्शन के करीब 15 किली मीटर की यह गुरपा-गझंडी घाटी खण्ड काफी संवेदनशील है। इस सेक्शन से प्रतिदिन अप व डाउन लाइन से करीब दो सौ मालगाड़ी व यात्री ट्रेनें गुजरती हैं। यहां बरसात में चट्टान खिसकने की घटना से दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। ट्रैक पर गिर जाता है मलवा इस घाटी में चट्टान व मलवा रेल लाइन पर आ गिरता है। इसकी चपेट में ट्रेन दुर्घटना का शिकार हो सकती है। पूर्व के दिनों में ट्रेनें दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बची हैं। इस घाटी खंड पर तीन टनल भी है जिससे होकर ट्रेनें गुजरती है। खासकर बरसात में इन टनल की सुरक्षा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। टनल की छत व दीवार से भी पानी रिसता है तथा पत्थर टूटकर गिरने का खतरा रहता है। हालांकि इसके रखरखाव पर रेलवे ने चौकसी बढ़ायी है।

गया में अपराधियों का आतंक, घर में बंधक बनाकर दो बुजुर्ग महिलाओं से लूट, एक की मौत

बिहार के गया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर पहले दो बुजुर्ग महिलाओं को बंधक बनाया, जिसके बाद लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इस दौरान एक वृद्ध महिला की जान भी चली गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना देर शाम की मानपुर के पटवा टोली मोहल्ले की है। जहां एक घर में सिर्फ दो बुजुर्ग महिलाएं रहती हैं। शाम के समय अपराधी पहले महिलाओं के घर में घुसे, जिसके बाद उन्हें जबरन बंधक बनाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान एक बुजुर्ग महिला की हालत बिगड़ गई और एक की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं दूसरी महिला से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने लूट की घटना में केस दर्ज करते हुए आरोपियों की भी तलाश शुरू कर दी है।

नागदेवता की आराधना से विश्व को मिलेगी शांति और धन की होगी बारिश – तांत्रिक आचार्य जयप्रकाश त्रिपाठी

हम सभी जानते हैं नाग पंचमी  का त्‍यौहार सावन (श्रावण) के महीने  में आता है। प्रचलित हिंदु मान्‍यता के अनुसार पृथ्वी शेषनाग के फन पर टिकी है और भगवान शिव जी भी सर्प माला को पहने रहते हैं इसलिये सर्प को देवता के रूप में पूजा जाता है। भारत में नागों की पूजा करने का एक वैज्ञानिक कारण भी है, खेतों में फसलों को नुकसान पहुॅचानें वाले चूहे आदि जीवों का सर्प नष्‍ट कर देता है, जिससे किसानों की फसल सुरक्षित रहती है। एक कहानी केे अनुसार एक सर्प ने भाई बनकर अपनी बहन की सुरक्षा की थी और भाई का फर्ज निभाया था, इसलिये इस दिन महिलायें नागों को दूध पिलाती हैं और उसमें प्रार्थना करती हैं उनकी और उनके परिवार की सुुरक्षा करें। सर्प ही धन की रक्षा के लिए तत्पर रहते हैं और इन्हें गुप्त, छुपे और गड़े धन की रक्षा करने वाला माना जाता है. नाग, मां लक्ष्मी की रक्षा करते हैं । जो हमारे धन की रक्षा में हमेशा तत्पर रहते हैं इसलिए धन-संपदा व समृद्धि की प्राप्ति के लिए नाग पंचमी मनाई जाती है। इस दिन श्रीया, नाग और ब्रह्म अर्थात शिवलिंग स्वरुप की आराधना से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है और साधक को धनलक्ष्मी का आशिर्वाद मिलता है । हर साल सावन के शुक्ल पक्ष की पंचमी के दिन नागपंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इस बार 02 अगस्त 2022 को देशभर में नागपंचमी मनाई जाएगी. इस दिन नाग देवता के 12 स्वरूपों की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि नाग देवता की पूजा करने और रुद्राभिषेक करने से भगवान शंकर प्रसन्न होते हैं और मनचाहा वरदान देते हैं।  मान्यता यह भी है कि इस दिन सर्पों की पूजा करने से नाग देवता प्रसन्न होते हैं। प्राचीन धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक, अगर किसी जातक की कुंडली में कालसर्प दोष हो तो उसे नागपंचमी के दिन भगवान शिव और नागदेवता की पूजा करनी चाहिए। कालसर्प योग यज्ञ का आरम्भ या समाप्ति पंचमी, अष्टमी, दशमी या चुतुर्दशी तिथिवार चाहें जो भी हो, भरणी, आद्र्रा, पुनर्वसु, पुष्य, आश्लेषा, उत्तराषाढ़ा, अभिजित एवं श्रवण नक्षत्र श्रेष्ठ माने जाते हैं। परन्तु जातक की राशि से ग्रह गणना का विचार करना परम आवश्यक होता है। यह हैं नाग पंचमी पूजा विधि नाग पंचमी  के दिन घर के सभी दरवाजों पर खड़िया (पाण्डु/सफेदे) से छोटी-छोटी चौकोर जगह की पुताई की जाती है और कोयले को दूध में घिसकर मुख्‍यत दरवारों बाहर दोनों तरफ, मंदिर के दरवाजे पर और पूजा घर  में नाग देवता के चिन्ह (फोटो) बनाये जाते हैं, आज-कल यह फोटो बाजारों में मिलते हैं, जिन्‍हें आप इस्‍तेमाल कर सकते हैं। नागों की पूजा गाय का दूध और धान की लावा  से की जाती हैं और इस दिन नागों को दूध पिलाने की परंपरा है। जिसके लिये खेतों में या किसी ऐसे स्‍थान पर जहॉ सर्प होने की संभावना हो वहॉ एक कटोरी में दूध और धान की लावा रखा जाता है।  ऐसे करें नागपंचमी की पूजन सबसे पहले प्रात: घर की सफाई कर स्नान कर लें। इसके बाद प्रसाद के लिए सेवई और चावल बना लें। इसके बाद एक लकड़ी के तख्त पर नया कपड़ा बिछाकर उस पर नागदेवता की मूर्ति या तस्वीर रख दें। फिर जल, सुगंधित फूल, चंदन से अर्ध्य दें।  नाग प्रतिमा का दूध, दही, घृ्त, मधु ओर शर्कर का पंचामृ्त बनाकर स्नान कराएं।  प्रतिमा पर चंदन, गंध से युक्त जल अर्पित करें।  नये वस्त्र, सौभाग्य सूत्र, चंदन, हरिद्रा, चूर्ण, कुमकुम, सिंदूर, बेलपत्र, आभूषण और पुष्प माला, सौभाग्य द्र्व्य, धूप दीप, नैवेद्ध, ऋतु फल, तांबूल चढ़ाएं…आरती करें… अगर काल सर्पदोष है तो इस मंत्र का जाप करें: ”ऊँ कुरुकुल्ये हुं फट स्वाहा” ऐसे करें कालसर्प पूजन… प्रातःकाल स्नान आदि से निवृत्त होकर पूजा के स्थान पर कुश का आसन स्थापित करके सर्व प्रथम हाथ में जल लेकर अपने ऊपर व पूजन सामग्री पर छिड़कें, फिर संकल्प लेकर कि मैं कालसर्प दोष शांति हेतु यह पूजा कर रहा हूं। अतः मेरे सभी कष्टों का निवारण कर मुझे कालसर्प दोष से मुक्त करें। तत्पश्चात् अपने सामने चौकी पर एक कलश स्थापित कर पूजा आरम्भ करें। कलश पर एक पात्र में सर्प-सर्पनी का यंत्र एवं कालसर्प यंत्र स्थापित करें। साथ ही कलश पर तीन तांबे के सिक्के एवं तीन कौड़ियां सर्प-सर्पनी के जोड़े के साथ रखें, उस पर केसर का तिलक लगायें, अक्षत चढ़ायें, पुष्प चढ़ायें तथा काले तिल, चावल व उड़द को पकाकर शक्कर मिश्रित कर उसका भोग लगायें, फिर घी का दीपक जला कर निम्न मंत्र का उच्चारण करें… ऊं नमोस्तु सर्पेभ्यो ये के च पृथिवीमनु। ये अंतरिक्षे ये दिवितेभ्यः सर्पेभ्यो नमः स्वाहा।। राहु का मंत्र – ऊं भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः। इसके बाद सर्वप्रथम गणपति जी का  पूजन करें, नवग्रह पूजन करें, कलश पर रखी समस्त नाग-नागिन की प्रतिमा का पूजन करें व रूद्राक्ष माला से उपरोक्त कालसर्प शांति मंत्र अथवा राहू के मंत्र का उच्चारण एक माला जाप करें। उसके पश्चात् कलश में रखा जल शिवलिंग पर किसी मंदिर में चढ़ा दें। प्रसाद नंदी (बैल) को खिला दें, दान-दक्षिणा व नये वस्त्र ब्राह्मणों को दान करें। कालसर्प दोेष वाले जातक को इस दिन व्रत अवश्य करना चाहिए। तांत्रिक आचार्य जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि अग्नि पुराण में लगभग 80 प्रकार के नाग कुलों का वर्णन मिलता है, जिसमें अनन्त, वासुकी, पदम, महापध, तक्षक, कुलिक, कर्कोटक और शंखपाल यह प्रमुख माने गये हैं।  स्कन्दपुराण, भविष्यपुराण तथा कर्मपुराण में भी इनका उल्लेख मिलता है। जानिए क्यों करवाएं नागपंचमी पर पूजन… यदि आपकी कुंडली में कालसर्प  योग (दोष), अंगारक दोष/यिग, या चाण्डाल दोष एवम ग्रहण दोष अथवा पित्र दोष है और उसके कारण आपके जीवन में (कई कामों में) विघ्न पड़ रहा है तो परेशान न हों।  नाग पंचमी का दिन कालसर्प योग(दोष), अंगारक दौड़, पितृदोष एवम ग्रहण दोष तथा चाण्डाल दोष जैसे दोषों की शांति के लिए बेहद फलदायी होता है। तांत्रिक आचार्य जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि राहू के जन्म नक्षत्र ‘भरणी’ के देवता काल हैं एवं केतु के जन्म नक्षत्र ‘अश्लेषा’ के देवता सर्प हैं। अतः राहू-केतु के जन्म नक्षत्र देवताओं के नामों को जोड़कर “कालसर्प योग” कहा जाता है। राशि चक्र में 12 राशियां हैं, जन्म पत्रिका में 12 भाव हैं एवं 12 लग्न हैं। इस तरह कुल 144+144 = 288 कालसर्प … Read more

गया और जहानाबाद में 10 अगस्त को हड़ताल पर रहेंगे डाक कर्मी

प्रधान डाकघर परिसर में  डाक कर्मियों की आमसभा हुई। अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के बैनर तले आयोजित सभा में गया और जहानाबाद के कर्मियों ने हिस्सा लिया। इसमें मांगों को लेकर 10 अगस्त को हड़ताल पर रहने का निर्णय किया गया। सभा को संबोधित करते हुए संघ के सचिव गौतम कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की संस्थाओं को जबरन निजीकरण किया जा रहा है। मजदूर, कर्मचारी और श्रम कानूनों में श्रमिकों के विरुद्ध कठोर फैसले ला रहे हैं। इन्हीं के विरुद्ध में डाककर्मियों में जबर्दस्त आक्रोश है। केंद्र सरकार की विरोधी नीतियों के खिलाफ 10 अगस्त को राष्ट्रव्यापी हड़ताल रहेगी। केंद्रीय डाक महासंघों के आह्वान पर होने वाली हड़ताल में गया, जहानाबाद व शेरघाटी के सभी कर्मचारी हड़ताल में शामिल रहेंगे। हड़ताल के बाद भविष्य में जोरदार एकजुटता के साथ संघर्ष किया जाएगा। सभा की अध्यक्षता ग्रुप-तृतीय के प्रमंडलीय अध्यक्ष श्याम किशोर प्रसाद ने की। सभा को रामानंद सिंह, श्याम किशोर प्रसाद, सूज कुमार, नीरज, लालजी, अर्जुन राम, राजीव कुमार, नंद कुमार सिन्हा, अहिश कुमार, उपेंद्र कुमार वर्मा, केके विद्यार्थी, भुवनेश्वर यादव, सतीश कुमार आदि ने संबोधित किया।

गया : सीपी के बच्चों के विकृति कम करने में फिजियोथैरेपी मददगार – डॉ. शैलेश

सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित बच्चों के लिए, फिजियोथैरेपी स्पस्टिसिटी और विकृति को कम करने में मददगार है। उक्त बातें रविवार को रेडक्रास भवन में आयोजित ग्लोबन एशोसिएशन फॉर फिजियोथैरेपी के पहला कांफ्रेस में भदोई से आये डॉ. शैलेश पाठक ने कहा। उन्होंने कहा कि पोस्टुरल कंट्रोल में सुधार करने, बच्चों को सिखाने के लिए सहायक उपकरणों का उपयोग करने और बच्चे की कार्यात्मक स्वतंत्रता को अधिकतम करने के लिए आवश्यक सभी काम करने के लिए आवश्यक है। हम परिवार को भी शिक्षित करेंगे ताकि वे उपचार के दौरान बच्चे को जो सीखा है उसे ले जाने में मदद कर सकें। देहरादुन से आए स्पीकर डॉ. सुनील भट्ट ने कमरदर्द और लम्बर रीजन के दर्द में फिजियोथैरेपी के महत्व की जानकारी दी। इनके अलावे प्रभावती अस्पताल के डॉ. कुमार मनीष, डॉ. शशि आन्नद, डॉ. देवव्रत, डॉ. आसिफ रजा ने कहा कि व्यायाम और प्रतिरोध प्रशिक्षण के माध्यम से जीवन की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार कर सकते है।

गया जंक्शन पर सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस से पर्स चोरी कर भागते अधेड़ गिरफ्तार

गया जंक्शन पर रविवार को अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस के एसी कोच से महिला यात्री का पर्स लेकर भाग रहे एक अधेड़ को आरपीएफ़ ने मौके पर रंगेहाथ गिरफ्तार किया। पर्स से 78 हजार रुपये नगद भी बरामद किया गया। ट्रेन का सील चेकर आरपीएफ़ जवान संतोष कुमार को  आरोपी ने अपना नाम ब्रजेश कुमार जिला भोजपुर बताया। पकड़े गए व्यक्ति के पास प्राप्त सामानों की जब्ती सूची उपलब्ध गवाहों के समक्ष तैयार करते हुए शिकायतकर्ता द्वारा दिए गए लिखित शिकायत पर गिरफ्तार अभियुक्त व जप्त मोबाइल को अग्रिम कार्रवाई के लिए राजकीय रेल थाना गया को सुपुर्द किया गया।

गया में 4514 लोगों का किया गया कोविड जाँच, नहीं मिले संक्रमित

जिले में लगातार स्वस्थ होने वाले संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। जिले में एक बार फिर सात दिनों के बाद एक भी संक्रमित नहीं मिले। 4514 लोगों की जांच में एक भी संक्रमित नहीं मिले है। इसके पहले 24 जुलाई को 4729 लोगों की जांच में एक भी संक्रमित नहीं मिले थे। उस समय जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 45 थी। वही पूर्व से संक्रमित रहे नौ लोग स्वस्थ भी हुये। इस कारण जिले में एक्टिव संक्रमित की संख्या घटकर 40 हो गयी। डीपीएम स्वास्थ्य निलेश कुमार ने बताया कि जिले में अब तक कुल 36 लाख 28 हजार 242 लोगों की कोरोना जांच हुयी है। जिसमें अबतक कुल 37 हजार 35 संक्रमित मिले है। इनमें 36 हजार 902 संक्रमित स्वस्थ हुये है। वही, 373 लोगों की मौत हो चुकी है।

गया : आमस थानाध्य्क्ष ने शराब धंधेबाज व शराबियों पर विशेष नजर रखने का चौकीदारों को दिया निर्देश

शराब धंधेबाज, माफिया, तस्कर व शराबियों पर नकेल कसने के लिए आमस थानेदार अरविंद किशोर ने चौकीदारों को विशेष निर्देश दिया है। उन्होंने रविवार को चौकीदारों का परेड करा कर कई जरूरी निर्देश दिये हैं। कार्य में कोताही बरतने व धंधेबाजों व शराबियों के नाम छिपाने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। अपने-अपने क्षेत्रों में शराब बनने, बिकने पर शराबियों पर विशेष नजर रखने को कहा है। उनकी सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया है। बता दें कि दो माह पूर्व जहरीली शराब पीने से आमस पंचायत के पथरा गांव के चार लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से आमस पुलिस शराब से जुड़े लोगों के विरूद्ध काफी सख्त है। हर रोज जीटी रोड पर अभियान चला कर ब्रेथ एनेजाइजर मशीन से शराबियों की जांच की जा रही है। वहीं, धंधेबाजों की सूचना मिलते ही गिरफ्तार किये जा रहे हैं। आमस में दर्जन भर से अधिक चौकीदार पोस्टेड हैं। परेड में आनंदी पासवान, बैजनाथ भुइयां, धर्मेन्द्र पासवान, सुनिल कुमार, रवि कुमार आदि सभी चौकीदार शामिल थे।

गरीबों के उत्थान के लिए केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं ने बदला लोगों के जीवन का स्वरूप: विजय मांझी

केंद्र व बिहार सरकार की ओर से गरीब के उत्थान के लिए चलाये गए योजनाओं से लोगों के जीवन का स्वरूप बदला है। उनके रहन-सहन के साथ शिक्षा व अनुसाशन में भी बेहतर बदलाव आया है। यह बदलाव देश व राज्य की उन्नति का महत्वपूर्ण संकेत है। यह बातें गया नगर निगम द्वारा सम्राट भवन में आयोजित आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर दीनदयाल अंत्योदय योजना समारोह के उद्घाटन अवसर पर सांसद विजय कुमार मांझी ने कही। उन्होंने समारोह में रेहड़ी पटरी वालो का उत्सव में स्ट्रीट वेंडर को डिजिटल प्रमाण पत्र का वितरण करते हुए कहा कि डिजिटल व्यवस्था लागू होने से पेपर लेस कार्यों को जहां बढ़ावा मिला है वहीं कागज व पेन की खर्च में कमी आयी है। साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ावा मिला है। नगर निगम के माध्यम से नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने महिलाओं को डिजिटल का विशेष ट्रेनिंग दिलाकर उन्हें स्वाबलम्बी बनाया है। डिजिटल व्यवस्था से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया गया है। महिलाएं स्वरोजगार पाकर हो रही स्वाबलम्बी: संजीव समारोह में एमएलसी संजीव श्याम सिंह ने कहा कि महिलाएं स्वरोजगार पाकर स्वाबलम्बी हो रही है। साथ ही महिला सशक्तिकरण के साथ ही वे आत्मनिर्भर भी बन रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश व राज्य को विकास उन्मुख व विकासशील बनाने के लिए कई योजनाओं का सफल संचालन किया जा रहा है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने आगत अतिथियों में सांसद विजय कुमार मांझी, एमएलसी संजीव श्याम सिंह, डिप्टी मेयर ओंकारनाथ श्रीवास्तव को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। साथ ही योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले महिला समूह के सदस्यों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में नुक्कड़ नाटक, संगीत, नृत्य से सम्बंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। साथ ही महिला समूह द्वारा लगाए गए भव्य स्टालो का भी आगत अतिथियो द्वारा निरीक्षण किया गया। समारोह में फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष अमरजीत गिरि मीडिया प्रभारी कृष्णदेव पांडेय, गोल पत्थर मार्केट कमेटी के अध्यक्ष रवि कांत कुमार, संगठन मंत्री शिवनाथ प्रसाद शर्मा, अशोक कुमार आदि उपस्थित थे  

बोधगया : नदी तटीय मार्ग पर अमवां गांव के पास कांवरियों से भरा एक कमांडर जीप अनियंत्रित होकर पलटा, एक की मौत

बोधगया में भगवान बुद्ध के दर्शन के लिए आ रहे कांवरियों से भरा एक कमांडर जीप अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सिवान जिले के एक कांवरिया जितेन्द्र सिंह उम्र करीब 42 वर्ष की मौत हो गयी। वहीं छह कांवरिया घायल हो गए। गाड़ी पर 15 कांवरिया सवार थे। घटना गया-बोधगया नदी तटीय मार्ग पर अमवां गांव के समीप  घटित हुई। पुलिस व एम्बुलेंस पहुंचने में थोड़ा विलंब होने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क को जामकर कर आगजनी की। कांवरियों का यह ग्रुप सिवान जिले के एनएच नगर हसनपुरा थाना अंतर्गत सैदपुरा गांव के रहने वाले हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गया से बोधगया की दिशा में तेजगति में आ रहे अनियंत्रित कमांडर जीप अमवां ब्रेकर के पास अचानक सड़क किनारे पलट गया। ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ। जिसमें जीप के नीचे दब जाने एक कांवरिया की मौत हो गयी और छह कांवरिया घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बोधगया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाबुझाकर शांत कराया। सीएचसी से एम्बुलेंस के पहुंचते ही सभी छह घायलों इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया। ये सभी कांवरिया नालंदा व राजगीर से घूमकर बोधगया आ रहे थे। घायलों में नीतीश कुमार, तेजप्रताप, अनुज सिंह, नीरज सिंह, योगेंद्र सिंह व रामपुकार प्रजापति शामिल हैं। वहीं कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मृतक जितेन्द्र सिंह शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेजा गया। थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।