Bakwas News

मेनू Close
Close

बोधगया में सुलभ शौचालय व प्याऊ निर्माण के लिए निकाली गयी रैली

बोधगया के दोमुहान सहित आसपास के क्षेत्रों में सुलभ शौचालय व प्याऊ निर्माण की मांग को लेकर नागरिक विकास मोर्चा के बैनर तले रैली निकाली गयी और आंदोलन चलाया गया। दोमुहान मोड़ से निकलकर धंधवा मोड़ तक गयी और वहां पुनः वापस लौटकर दोमुहान मोड़ पर समाप्त हुआ। वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए नागरिक संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष व बिहार गवर्नमेंट प्रेस से सेवानिवृत पूर्व महामंत्री लखन दास ने कहा कि विगत एक वर्षों से स्थानीय दुकानदारों, फुटपाथी व्यवसायी, हॉकर, राहगीरों, पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों के लिए सुलभ शौचालय व प्याऊ निर्माण हेतु जिला प्रशासन एवं नगर परिषद के तमाम पदाधिकारियों से मिलकर गुहार लगाया गया है। लेकिन नगर परिषद बोधगया के लापरवाही व अन्य प्रशासनिक उदासीनता के कारण अब तक यह महत्वपूर्ण कार्य शुरू नहीं हो सका है। जबकि अब गया जिले से तीन कैबिनेट मंत्री भी हैं। हालांकि आंदोलन शुरू करने के पहले हस्ताक्षर अभियान चलाकर सैकड़ों लोगों के हस्ताक्षर युक्त आवेदन को बोधगया प्रखंड कार्यालय, बोधगया नगर परिषद कार्यालय एवं गया जिला पदाधिकारी के कार्यालय में दिया गया था। इतना के बाद भी जब अपेक्षित परिणाम नहीं मिला तब बाध्य होकर हमलोग यहां सुलभ शौचालय व प्याऊ के निर्माण के लिए आंदोलन कर रहे हैं। इस मौके पर पंकज कुमार, कुणाल किशोर, प्रियांशु पासवान, मिथिलेश सिंह, लक्ष्मण प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।

बोधगया : होटल सुजाता में सेफ के गिरने से हुई मौत, परिजन कर रहे मुआवजे की मांग  

बोधगया के होटल सुजाता में अचानक तबियत बिगड़ने से सेफ की मौत हो गयी। मृतक की पहचान वजीरगंज थाना क्षेत्र के ढिबर निवासी लगभग 48 वर्षीय सरयू दास के रूप में हुई है। यह पिछले करीब 12 वर्षों से होटल में सेफ काम कर रहा था और नर्सिंग स्थान मुहल्ले में अपना घर बनाकर रह रहा था। वहीं मामले की सूचना के बाद मृतक के कई परिजन होटल पहुंचे और वहां शव रखा देखकर हंगामा करने लगे। साथ ही आश्रितों के परवरिश के लिए मुआवजे की मांग की। परिजनों ने कहा कि अगर होटल प्रबंधन समय रहते तत्परता दिखाता तो शायद ऐसी घटना नहीं होती। सूचना के बाद बोधगया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। होटल के मैनेजर अश्वनी कुमार ने बताया कि सेफ सरयू दास टेबल पर बैठकर खाना खा रहा था। तभी उसकी तबियत बिगड़ी और वह जमीन पर गिर गया। जिसमें उसके सिर में गंभीर चोटें आयी। इसी बीच वहां मौजूद होटल के अन्य स्टाफ ने हमलोगों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद आनन-फानन में सेफ को इलाज के लिए हमलोग निजी डॉक्टर के यहां ले गए। लेकिन ज्यादा स्थिति बिगड़ता देख डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल रेफर कर दिया। जहां जांच के बाद मेडिकल के डॉक्टर ने सेफ को मृत घोषित कर दिया। हालांकि इसी क्रम में उसके परिवार को भी सूचित कराया गया। होटल के मालिक श्याम अग्रवाल ने कहा कि मृतक के परिवार के प्रति हमारी भी पूरी संवेदना है। बोधगया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि शव फिलहाल होटल में ही पड़ा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। साथ ही परिजन के लिखित आवेदन पर आगे की कारवाई होगी।  

चोरों ने बाल विकास परियोजना कार्यालय परैया से लाखों रूपये मूल्य के सामान चुराए

परैया थाना क्षेत्र स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में चोरी की घटना घटी है। वारदात की जानकारी उस समय हुई जब कार्यालय कर्मी पहुंचे। घटना को लेकर सीडीपीओ लीला कुमारी ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई। थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि एक लैपटॉप, इंवर्टर, पंखा, पांच पावर बैंक, तीन वजन मापने की मशीन, दो दीवार घड़ी सहित अन्य छोटे सामान की चोरी हुई। इसके अलावा अलमीरा तोड़कर महत्वपूर्ण पंजी, बही, कागजात व अन्य दस्तावेज की भी चोरी की गयी है। मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आगे का अनुसंधान कार्य किया जाएगा। वहीं, जिला पदाधिकारी गया को भी प्रतिलिपि पत्र लिखा गया है। ज्ञात हो की एक वर्ष पूर्व भी उक्त कार्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।जिसका आज तक उद्भेदन नहीं किया जा सका है। वहीं, अजमतगंज पंसस राघवेंद्र नारायण यादव ने इस चोरी को विभागीय लापरवाही बताया है। कहा कि सेविका के चयन प्रक्रिया में हुई धांधली को छीपाने का यह एक षड्यंत्र है। जिसके माध्यम से कार्यालय से जरूरी कागजात को चोरी के नाम पर हटा दिया गया है। अज्ञात चोर द्वारा विभिन्न सामग्री की चोरी की जाती है, लेकिन विभाग द्वारा कागजात के चोरी की बात आवेदन में बताना साफ दर्शाता है कि विभाग के अनियमितता को छिपाने का इसमें प्रयाश किया जा रहा है।  

रिटायर्ड प्रोफेसर के घर पहुंची पटना से एफएसएल की टीम, जुटाए साक्ष्य

शहर के चन्दौती थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी रोड नंबर 4 में रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. अश्विनी कुमार के घर दिनदहाड़े हुई डकैती के अनुसंधान में पुलिस टीम लगी है। इसी क्रम में पटना से एफएसएल की टीम को बुलाया गया, जो पीड़ित परिवार के घर पहुंची और पांच सदस्यों की टीम ने तीन कमरे के गोदरेज व अन्य बिखरे सामान पर से फिंगर प्रिंट लिए। वहीं, इस घटना के जांच के लिए बनायी गयी एसआईटी में एएसपी विधि व्यवस्था भारत सोनी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और लगभग आधे घंटे तक परिजनों से कई बिंदुओं पर बात की। इस दौरान लोगों को भरोसा दिलाया कि हर बिंदुओं पर अनुसंधान हो रहा है। शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी। थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी, जांच शुरू प्रोफेसर के पुत्र राजीव कुमार चन्दौती थाना में आवेदन दिया। उनके आवेदन के अधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी। जिसमें लगभग चार लाख नकद व तीन लाख के गहने अपराधियों द्वारा ले जाने की बात कही गयी। एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि इस घटना की जांच को लेकर एसआईटी जांच में जुटी है और हर बिंदू पर जांच किया जा रहा है। जल्द ही घटना में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पटना से एफएसएल टीम भी जांच के लिए पहुंची है।  

गया व बोधगया में पीडीएस दुकानों से पिंडदानी कर सकेंगे राशन का उठाव, सदर एसडीओ ने दी जानकारी

पितृपक्ष मेला में आने वाले सभी जरूरतमंद पिंडदानयों को गया व बोधगया में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राशन उपलब्ध कराया जाएगा। सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से तीन पिंडदानियों के लिए बनाए गए सभी आवासन क्षेत्रों के पास स्थित पीडीएस दुकानों से उन्हें राशन उपलब्ध कराया जाएगा। इससे संबंधित आपूर्ति पदाधिकारियों को पीडीएस दुकानदारों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही अगर पॉश मशीन में किसी तरह की खराबी होने पर मेला शुरू होने से पहले इसकी जानकारी अनुमंडल कार्यालय को उपलब्ध कराने का पीडीएस दुकानदारों को निर्देश दिया गया है।  

समाज के विकास के लिए दीप ड्राइव परियोजना संजीवनी होगा साबित – जीतन राम माँझी

समाज के विकास में महिलाओं की सहभागिता बहुत जरूरी है। महिलाएं रह क्षेत्र में अच्छी काम कर रही है। समूह महिलाओं के विकास में अग्रणी भूमिका में निभा रही है। इन्हें और प्रोत्साहित करने की जरूरत है। उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बोधगया के होटल मरासा सरोवर में सर्व सेवा समिति संस्था (4s) व एक्सिस बैंक फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इमामगंज व बाँकेबजार प्रखंड के लिए दीप ड्राइव परियोजना के शुभारंभ के मौके पर कहीं। उन्होंने कहा कि दीप ड्राइव परियोजना समाज के विकास के लिए संजीवनी साबित होगा। ऐसे प्रयासों से महिलाएं सशक्त होंगी और नक्सल ग्रस्त इलाकों में लोगों को स्वरोजगार भी मिलेगा। इससे स्वतः नक्सलबाद भी समाप्त हो जाएगा। संस्था व बैंक ने एक बहुत बड़ा प्रयास किया है और इसके दूरगामी परिणाम भी निश्चित रूप से देखने को मिलेंगे। हाईटेक फार्मिंग हर मायने में फायदेमंद खेती-किसानी के संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि रसायनिक के जगह जैविक खाद का प्रयोग करना होगा। पारंपरिक खेती से काम नहीं चलेगा। हाईटेक फार्मिंग मशरूम, लेमन ग्रास, फूल की खेती, किचन गार्डनिंग आदि की खेती किसानों के लिए हर मायने में फायदेमंद है। जल स्त्रोतों को पुनः जीवित करने की जरूरत है। वाटर हार्वेस्टिंग पर गांव व शहर में काम हो रहा है। इसे और आगे बढाने की जरूरत है। पढ़े-लिखे युवक-युवतियों को केन्द्र या राज्य सरकार नौकरी तो नहीं दे सकती है। लेकिन नियोजन दे ही सकती है। बेरोजगारों को रोजगार कैसे मिले यह सभी को सोचना होगा। महिलाएं आज हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे निकलती जा रही है। सृष्टि को बचाने के लिए महिलाओं को और आगे आना होगा। 12 हजार से अधिक परिवारों को मिलेगा फायदा प्रोजेक्ट के कार्यपालक निदेशक मिहिर साहाना ने कहा कि असुरक्षित एवं कमजोर वर्ग की आय में विविधता लाने के लिए तथा आर्थिक और पर्यावरणीय मार्ग विकसित करने के उद्देश्य से दीप ड्राइव शुरू किया गया है। इसके माध्यम से इमामगंज में बाँकेबजार प्रखंड के 12 हजार से अधिक परिवारों को पोषण से भरपूर फसलों को बढ़ाना और कृषि आधारित गतिविधियों, प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन और सरकारी योजनाओं के साथ अभिसरण के माध्यम से बहिष्कृत समुदायों (दलित और महादलित) की आय में वृद्धि करने में मददगार साबित होगा। साथ ही महिला किसानों को एकत्रित करना और गया में सूक्ष्म उद्यमों और उद्यमिता को बढ़ावा देना भी प्रोजेक्ट का उद्देश्य है। दोनों प्रखंडों की महिला समूह की अध्यक्ष ने अपना-अपना अनुभव साझा किया और ग्रामीण इलाकों की महिलाओं के विकास में समूह के योगदान पर चर्चा की। कार्यक्रम में एक्सिस बैंक के इस फाउंडेशन की सीईओ ध्रुवी शाह, आत्मा के जिला परियोजना निदेशक नीरज कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ललन कुमार सुमन, जिला समन्वयक रजनी भूषण, कृषि विज्ञान केंद्र मानपुर से अशोक कुमार व आमस से सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद थे। ये रहे मौजूद कार्यक्रम में एक्सिस बैंक के इस फाउंडेशन की सीईओ ध्रुवी शाह, आत्मा के जिला परियोजना निदेशक नीरज कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ललन कुमार सुमन, जिला समन्वयक रजनी भूषण, कृषि विज्ञान केंद्र मानपुर से अशोक कुमार व आमस से सुनील कुमार सहित अन्य मौजूद थे।  

शेरघाटी थाने के उचिरवां गांव में स्कूल गार्ड के घर से नौ लाख की सम्पत्ति चोरी

अज्ञात अपराधियों ने शेरघाटी थाने के उचिरवां गांव में एक स्कूल गार्ड के घर को निशाना बनाकर करीब सात लाख रुपये मूल्य के गहना-जेवर सहित नौ लाख रुपये की सम्पत्ति उड़ा दी। सुबह इस घटना का पता चलने के बाद शिनाख्ती कुत्ते की मदद से पुलिस चोरों का पता लगाने में जुट गई है। चोरों की करतूत का शिकार बने संजीत सिंह नामक स्कूल गार्ड ने बताया कि रात का खाना खाकर वह निकट के हाइ स्कूल की रखवाली करने चले गए थे। सुबह में जब लौटे तो घर का दरवाजा खुला देखा। घर के भीतर भी सारे सामान बिखरे पड़े थे। मकान के अंदर ही उसकी पत्नी के अलावा एक बच्चा भी सोया था।

शेरघाटी में शिक्षक का नौकरी देने वाला जालसाज गिरफ्तार, 400 लोगो से किया था रूपये की वसूली

पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने शहर के लोहारटोली मुहल्ले से एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। पकड़ में आए इस जालसाज की पहचान संजय रावत के रूप में की गई है। आरोपों के मुताबिक उसने एक निजी संस्था के माध्यम से लोगों को शिक्षक की नौकरी देने के नाम पर ढाई हजार से लेकर चार हजार रुपये तक की उगाही की थी। पुलिस उसके पते-ठिकाने की पड़ताल कर रही है। शिकायत करने वालों का कहना था कि जेएसयू इंडिया एडुकेशनल एंड सोशल सर्विसेज के निदेशक के रूप में अपनी पहचान बताते हुए इस युवक ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर शेरघाटी और आस-पास के इलाके में करीब 400 लोगों से रुपये वसूले थे। शेरघाटी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है।

गया : भारत स्काउट गाइड मानवीय मूल्यों को स्थापित करने वाली संस्था: विधायक कुमार सर्वजीत

निरंजना पब्लिक स्कूल बकरौर व मध्य विद्यालय बकरौर की ओर से प्रथम सोपान परीक्षण शिविर लगाया गया। मौके पर मुख्य अतिथि विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड मानवीय मूल्यों को स्थापित  करने  वाली संस्था है। छात्र- छात्राओं को  अच्छे नागरिक के रूप में विकसित करने का प्रयास करती है। विशिष्ट  अतिथि  के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि स्काउट गाइड के नियमों को आचरण में उतारकर आप नागरिक बन सकते हैं। संस्था के जिला सचिव प्रदीप कुमार पांडेय ने स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियों पर  विस्तार से गतिविधियों की जानकारी दिया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र गान से की गई, स्वागत गान, निरंजना स्कूल  एवं  मध्य विद्यालय  बकरौर  के छात्र छात्राओं ने गाया। इस अवसर पर मध्य विद्यालय बकरौर के  प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिन्हा , योगेन्द्र पाठक, स्काउटर, स्कॉउटर अवधेश कुमार, गाइडर भारती सिन्हा, अभिनंदन कुमार, निरंजना के प्राचार्य राकेश मिश्रा, बिरला धर्मशाला के  मैनेजर  नित्यानंद सिन्हा, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन निरंजना स्कूल के  डायरेक्टर सह भारत/स्काउट गाइड गया के उप सभापति  देवेन्द्र मौजूद रहे।

गया : विश्व स्तनपान जागरूकता रथ को किया गया रवाना

सीडीपीओ स्नेहा सिन्हा और सीएचसी के प्रभारी डॉक्टर रंजन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर विश्व स्तनपान जागरूकता रथ को रवाना किया गया। यह कार्यक्रम आकांक्षी जिला कार्यक्रम अंतर्गत प्रगति ग्रामीण विकास समिति एवं सेव द चिल्ड्रेन के द्वारा आयोजन किया गया। जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बच्चों के जन्म के एक घंटे के अंदर बच्चों को मां का गाढ़ा – पीला दूध पिलाने, छह माह तक के बच्चों को लगातार सिर्फ मां के दूध के साथ-साथ ऊपरी आहार देना, बच्चों एवं माता को साफ सफाई का ध्यान रखना इत्यादि जानकारी दिए गए। आईसीडीएस मनीष कुमार ने बताया कि जागरूकता रथ के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के लिए सात अगस्त से निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग, रैली इत्यादि कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक किए जाएंगे। सीएचसी के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार, बीसीएम रंजन कुमार, प्रगति सेव द चिल्ड्रेन के समन्वयक वीरेंद्र कुमार सब्या कुमारी इत्यादि कार्यक्रम में शामिल थी।