Bakwas News

रिटायर्ड प्रोफेसर के घर पहुंची पटना से एफएसएल की टीम, जुटाए साक्ष्य

शहर के चन्दौती थाना क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी रोड नंबर 4 में रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ. अश्विनी कुमार के घर दिनदहाड़े हुई डकैती के अनुसंधान में पुलिस टीम लगी है। इसी क्रम में पटना से एफएसएल की टीम को बुलाया गया, जो पीड़ित परिवार के घर पहुंची और पांच सदस्यों की टीम ने तीन कमरे के गोदरेज व अन्य बिखरे सामान पर से फिंगर प्रिंट लिए।

वहीं, इस घटना के जांच के लिए बनायी गयी एसआईटी में एएसपी विधि व्यवस्था भारत सोनी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और लगभग आधे घंटे तक परिजनों से कई बिंदुओं पर बात की। इस दौरान लोगों को भरोसा दिलाया कि हर बिंदुओं पर अनुसंधान हो रहा है। शीघ्र ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी।

थाना में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी, जांच शुरू

प्रोफेसर के पुत्र राजीव कुमार चन्दौती थाना में आवेदन दिया। उनके आवेदन के अधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी। जिसमें लगभग चार लाख नकद व तीन लाख के गहने अपराधियों द्वारा ले जाने की बात कही गयी। एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि इस घटना की जांच को लेकर एसआईटी जांच में जुटी है और हर बिंदू पर जांच किया जा रहा है। जल्द ही घटना में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पटना से एफएसएल टीम भी जांच के लिए पहुंची है।

 

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment