पितृपक्ष मेला में आने वाले सभी जरूरतमंद पिंडदानयों को गया व बोधगया में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत राशन उपलब्ध कराया जाएगा।
सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से तीन पिंडदानियों के लिए बनाए गए सभी आवासन क्षेत्रों के पास स्थित पीडीएस दुकानों से उन्हें राशन उपलब्ध कराया जाएगा। इससे संबंधित आपूर्ति पदाधिकारियों को पीडीएस दुकानदारों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
साथ ही अगर पॉश मशीन में किसी तरह की खराबी होने पर मेला शुरू होने से पहले इसकी जानकारी अनुमंडल कार्यालय को उपलब्ध कराने का पीडीएस दुकानदारों को निर्देश दिया गया है।