Bakwas News

शेरघाटी थाने के उचिरवां गांव में स्कूल गार्ड के घर से नौ लाख की सम्पत्ति चोरी

अज्ञात अपराधियों ने शेरघाटी थाने के उचिरवां गांव में एक स्कूल गार्ड के घर को निशाना बनाकर करीब सात लाख रुपये मूल्य के गहना-जेवर सहित नौ लाख रुपये की सम्पत्ति उड़ा दी। सुबह इस घटना का पता चलने के बाद शिनाख्ती कुत्ते की मदद से पुलिस चोरों का पता लगाने में जुट गई है। चोरों की करतूत का शिकार बने संजीत सिंह नामक स्कूल गार्ड ने बताया कि रात का खाना खाकर वह निकट के हाइ स्कूल की रखवाली करने चले गए थे। सुबह में जब लौटे तो घर का दरवाजा खुला देखा। घर के भीतर भी सारे सामान बिखरे पड़े थे। मकान के अंदर ही उसकी पत्नी के अलावा एक बच्चा भी सोया था।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment