अज्ञात अपराधियों ने शेरघाटी थाने के उचिरवां गांव में एक स्कूल गार्ड के घर को निशाना बनाकर करीब सात लाख रुपये मूल्य के गहना-जेवर सहित नौ लाख रुपये की सम्पत्ति उड़ा दी। सुबह इस घटना का पता चलने के बाद शिनाख्ती कुत्ते की मदद से पुलिस चोरों का पता लगाने में जुट गई है। चोरों की करतूत का शिकार बने संजीत सिंह नामक स्कूल गार्ड ने बताया कि रात का खाना खाकर वह निकट के हाइ स्कूल की रखवाली करने चले गए थे। सुबह में जब लौटे तो घर का दरवाजा खुला देखा। घर के भीतर भी सारे सामान बिखरे पड़े थे। मकान के अंदर ही उसकी पत्नी के अलावा एक बच्चा भी सोया था।
