पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने शहर के लोहारटोली मुहल्ले से एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। पकड़ में आए इस जालसाज की पहचान संजय रावत के रूप में की गई है। आरोपों के मुताबिक उसने एक निजी संस्था के माध्यम से लोगों को शिक्षक की नौकरी देने के नाम पर ढाई हजार से लेकर चार हजार रुपये तक की उगाही की थी। पुलिस उसके पते-ठिकाने की पड़ताल कर रही है।
शिकायत करने वालों का कहना था कि जेएसयू इंडिया एडुकेशनल एंड सोशल सर्विसेज के निदेशक के रूप में अपनी पहचान बताते हुए इस युवक ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर शेरघाटी और आस-पास के इलाके में करीब 400 लोगों से रुपये वसूले थे। शेरघाटी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है।