Bakwas News

शेरघाटी में शिक्षक का नौकरी देने वाला जालसाज गिरफ्तार, 400 लोगो से किया था रूपये की वसूली

पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने शहर के लोहारटोली मुहल्ले से एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। पकड़ में आए इस जालसाज की पहचान संजय रावत के रूप में की गई है। आरोपों के मुताबिक उसने एक निजी संस्था के माध्यम से लोगों को शिक्षक की नौकरी देने के नाम पर ढाई हजार से लेकर चार हजार रुपये तक की उगाही की थी। पुलिस उसके पते-ठिकाने की पड़ताल कर रही है।

शिकायत करने वालों का कहना था कि जेएसयू इंडिया एडुकेशनल एंड सोशल सर्विसेज के निदेशक के रूप में अपनी पहचान बताते हुए इस युवक ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर शेरघाटी और आस-पास के इलाके में करीब 400 लोगों से रुपये वसूले थे। शेरघाटी थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment