Bakwas News

पितृपक्ष मेले को लेकर स्टेशन रोड की नौ दुकानों में छापेमारी

पितृपक्ष मेले में आने वाले पिंडदानियों को शुद्ध खाने-पीने की वस्तु उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन की कार्रवाई चल रही है। लगातार दूसरे दिन शनिवार को खाद्य संरक्षा और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने स्टेशन रोड की नौ प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। होटलों में खाने-पीने के सामान के साथ ही कीचेन की भी जांच की। गंदे कीचन की सफाई करने के साथ खाद्य पदार्थों को ढंक कर रखने को कहा। सभी कर्मियोन को मास्क, ग्लब्स व टोपी पहनकर काम करने का निर्देश दिया गया। जांच में नौ दुकानों से 12 तरह के सेम्पल लिए। सभी नमूनों की जांच करायी जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। खाद्य संरक्षा पदाधिकारी मुकेश कश्यप ने बताया कि सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह व टीम के साथ शनिवार को स्टेशन रोड स्थित श्याम नंदन प्रसाद के गौतम होटल, शुद्ध मारवाड़ी भोजनालय में छापेमारी की गई। गंदा कीचेन देखकर अधिकारी भड़क उठे। यहां से दाल और मसाला के सेम्पल लिए गए। इसके बाद ओमकार नाथ गुप्ता के होटल गौरव में जांच की। यहां से आटा, मैदा और मिर्च पाउडर के नमूने लिए गए। नवीन कुमार गुप्ता के मे. आनंद भोजनालय से आटा नूडल्स और खोवा के सेम्पल, होटल मनीषा से एमडीएच मिट मसाला व पीपर, अमरनाथ सिंह के अमरनाथ भोजनालय, गोपाल प्रसाद के होटल क्लासिक, सोमनाथ गुप्ता के अन्नपूर्णा होटल, जितेंद्र कुमार विष्णु भोजनालय और आलोक कुमार आलोक भोजनालय की जांच की गई। टीम में खाद्य संरक्षा पदाधिकारी और सीएस के अलावा आपूर्ति निरीक्षक निलेश कुमार व मुकेश विश्वकर्मा आदि शामिल रहे। खाद्य संरक्षा पदाधिकारी मुकेश कश्यप ने बताया कि सभी नमूनों को जांच के लिए कोलकाता भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मऊ में आहर से बरामद शव की नहीं हो सकी पहचान

मऊ ओपी अंतर्गत महुअरी आहर से शनिवार को आज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया है। मऊ ओपी अध्यक्ष रंजन चौधरी ने बताया कि आहर में शव देखने के बाद ग्रामीणों ने सूचना दी। मृतक व्यक्ति की उम्र करीब 35 वर्ष बतायी गई है। उसने हाफ पैंट और गंजी पहना हुआ था। दाहिने हाथ में राखी और एक लाल रंग का धागा बांध रखा था। पुलिस के अनुसार देखने से शव तीन-चार दिन पुराना लग रहा है और शव की स्थिति खराब होने लगी थी। पुलिस ने मृतक की फोटो और हुलिया विभिन्न माध्यमों से विभिन्न थाना क्षेत्रों में भेजकर शव की पहचान कराने का प्रयास में जुटी है। शनिवार की शाम तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी। ओपी अध्यक्ष ने कहा कि पहचान का प्रयास जारी है। आस पास के थानों से मिसिंग रिपोर्ट भी मैच कर पहचान का प्रयास किया जा रहा है। अंदेशा जताया जा रहा कि शव पानी में बहकर कहीं दूसरे स्थान से यहां पहुंची होगी।

टिकारी में शिक्षकों ने दिया अल्टीमेटम, तालाबंदी की चेतावनी

प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय में शनिवार को टिकारी टेट शिक्षक संघ की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर एक सप्ताह में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की ओर से टीईटी शिक्षकों की लंबित मांगें पूरी नहीं हुई तो बीआरसी का घेराव कर तालाबंदी की जाएगी। इस बीच बैठक में राज्य संयोजक नितेश कुमार ने राज्य स्तर पर टीईटी शिक्षक की परेशानियों और संबंधित मुकदमों पर चर्चा की। वहीं, संगठन को मजबूती प्रदान करने की समस्त शिक्षकों से अपील की। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने प्रखंड में टीईटी शिक्षकों की काफी पुरानी लंबित मांगों से जिला कमेटी को अवगत कराया, जिसमें वेतन अंतर भुगतान, मातृत्व अवकाश, टीईटी शिक्षकों की सर्विस बुक का निष्पादन कराना शामिल है। बैठक में टीईटी शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष सुबोध कुमार शांडिल्य, सत्येंद्र सिंह चंद्र, साधना कुमारी, सचिव मो. इरफान, उपसचिव पूजा अवस्थी, प्रवक्ता पवन कुमार मौजूद थे।

गया में आधी रात मेला क्षेत्र में घूमे डीएम, रोशनी सही करने को कहा

पितृपक्ष मेला क्षेत्र में डीएम डॉ. त्यागराजन ने व्यवस्था का आधी रात को जायजा लिया। मेला क्षेत्र में जहां कम रोशनी दिखी वहां मुकम्मल व्यवस्था का निर्देश दिया। मेला क्षेत्र में कहीं भी अंधेरा न रहे इसके लिए विभिन्न स्थलों, सड़कों का निरीक्षण किया गया। डीएम ने गया कॉलेज खेल परिसर को देखा। यहां कुछ स्थानों पर कम रोशनी पायी गई। खेल परिसर पार्किंग स्थल और मुख्य सड़क से खेल परिसर पहुंचने वाले रास्ते में रोशनी की व्यवस्था ठीक करने को कहा गया। इसके अलावा डीएम ने सभी पार्किंग स्थलों को समतल बनाने को कहा। जिससे वाहनों को सुगमता से पड़ाव कराया जा सके। निर्देश दिया गया कि टेंट पंडाल मजबूती से बनाएं। जिसमें पानी और शौचालय की व्यवस्था सही से हो। अधिकारियों ने पुलिस लाइन, शाहमीर तक्या, चांद चौरा होते हुए विष्णुपद देवघाट का जायजा लिया। देवघाट पर और अधिक संख्या में लाइट लगाने को कहा गया। रबर डैम के उपर स्टील ब्रिज पर लाइट और सीताकुंड जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग करायी जाएगी। मेला क्षेत्र से कचरा हटाने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया।

निरंतर जलवायु परिवर्तन से कृषि स्थिरता हो रही है बाधित: कुलपति

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के जीवन विज्ञान विभाग ने जलवायु परिवर्तन और सतत कृषि (सीसीएसए-2022) विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का उद्घाटन बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (बीएएसयू) के कुलपति प्रो. रामेश्वर सिंह, सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह और कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। प्रो. केएन सिंह ने कहा कि निरंतर जलवायु परिवर्तन से कृषि स्थिरता बाधित हो रही है, ऐसे में खाद्य सुरक्षा के लिए वैज्ञानिक प्रयासों की भूमिका अहम हो जाती है। उन्होंने कृषि को नियमित पाठ्यक्रम के रूप में अध्ययन करने के महत्व को साझा करते हुए सीयूएसबी में कृषि और विकास स्कूल की स्थापना करने की मंशा जाहिर की। प्रो. रामेश्वर सिंह ने प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों में कृषि स्थिरता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारत में धारणीय कृषि के लिए कम अवधि और जलवायु अनुकूल फसलों के महत्व पर जोर दिया। स्कूल ऑफ अर्थ, बायोलॉजिकल एंड एनवायर्नमेंटल साइंसेज के डीन प्रो. प्रधान पार्थ सारथी ने जलवायु परिवर्तन पर बिहार राज्य कार्य योजना में सीयूएसबी की भूमिका के बारे में भी बताया। डॉ. राम प्रताप सिंह, प्रमुख, जीवन विज्ञान विभाग ने जलवायु परिवर्तन और कुक्कुट उत्पादन से संबंध में अपने विचार रखे। सहायक प्राध्यापक डॉ. गौतम कुमार, डॉ. राजेश कुमार रंजन, डॉ. किरण कुमारी सिंह ने भी जलवायु परिवर्तन के विभिन्न आयामों को साझा किया। मालूम हो कि जीवन विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. गौतम कुमार को भारत सरकार के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग अनुसंधान बोर्ड (एसईआरबी) के वैज्ञानिक सामाजिक जिम्मेदारी (एसएसआर) नीति के तहत वित्त पोषित परियोजना के अंतर्गत इस कार्यशाला को समर्थन दिया गया था।

फतेहपुर में बोलेरो व बाइक से तस्करी कर लाये जा रहे 1000 लीटर महुआ शराब बरामद

फतेहपुर थाना क्षेत्र सिदरिया गांव के पास जंगली रास्ते से पुलिस ने 1000 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद की है। साथ ही मौके से शराब के धंधा में प्रयुक्त एक बोलेरो और दो बाइक भी जब्त की है। हालांकि तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि झारखंड इलाके से गोपीमोड़ के रास्ते सिदरिया होते हुए चार पहिया और दो पहिया वाहन से भारी मात्रा में शराब की तस्करी कर लाये जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान और एएसआई सुशील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के सिदरिया गांव के पास जंगल के रास्ते में घेराबंदी कर एक बोलेरो और दो बाइक को पकड़ा। वाहनों की जांच करने पर बोलेरो पर लदे बोरों में पॉलीथिन में पैक रहे 800 लीटर तथा दोनों बाइकों पर बंधे बोरों से पॉलिथीन में बंद 200 लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद हुआ। इसके बाद शराब के साथ ही बोलेरो और दोनों बाइक को भी जब्त कर लिया गया। हालांकि तस्कर पुलिस देख वाहनों को छोड़कर भागने में सफल रहे। पुलिस उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई।

सीयूएसबी: तीन प्राध्यापकों की होगी नियुक्ति, मिलेगा 1.15 लाख वेतन

दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में डॉ. अंबेडकर सेंटर फॉर एक्सीलेंस (डीएसीई) के तहत संचालित होने वाले निशुल्क सिविल सर्विसेज कोचिंग के लिए प्रोफेसरों की नियुक्ति होगी। अकादमिक रूप से कुशल, यूपीएससी-सिविल सेवा कोचिंग का अनुभव के साथ योग्य उम्मीदवार 10 सितम्बर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कोचिंग के लिए कुल तीन प्राध्यापकों के लिए संविदा के आधार पर आवेदन आमंत्रित किया गया है, जिसमें सामाजिक विज्ञान से दो संकाय सदस्यों और विज्ञान पृष्ठभूमि से एक संकाय सदस्य की आवश्यकता है। प्राध्यापकों की नियुक्ति अस्थाई/सह-टर्मिनस आधार पर की जाएगी तथा मासिक वेतन 1,15,000/ रुपए दिए जायेंगे। प्रदर्शन के आधार पर संकाय सदस्यों का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर www.cusb.ac.in/dace योग्यता तथा नियुक्ति संबंधी जानकारी को प्राप्त कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संकाय सदस्य के लिए आवश्यक योग्यताएं सामाजिक विज्ञान के संकाय सदस्य के लिए आवश्यक योग्यताएं यथा- भूगोल में मास्टर डिग्री (विशेषज्ञता: भारतीय भूगोल, विश्व भूगोल) या इतिहास में मास्टर डिग्री (प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारतीय इतिहास के साथ विशेषज्ञता) या राजनीति विज्ञान और संबद्ध विषयों में मास्टर डिग्री / लोक प्रशासन में मास्टर डिग्री या भारतीय अर्थशास्त्र में विशेषज्ञता के साथ अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। इसी तरह विज्ञान से संकाय सदस्य के लिए आवश्यक योग्यताएं यथा- विज्ञान के किसी भी क्षेत्र में मास्टर डिग्री (भौतिकी, रसायन विज्ञान, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान/ जीव विज्ञान, गणित/ पर्यावरण विज्ञान) या विज्ञान में कोई अन्य प्रासंगिक क्षेत्र)। इसके अलावा सिविल सेवा मेंस की लिखित परीक्षा में सम्मिलित हुआ हो। विशेषज्ञता के प्रासंगिक क्षेत्र में तीन साल का शिक्षण अनुभव, सिविल सेवा परीक्षा के साक्षात्कार में उपस्थित हुए, पीएच.डी. प्रासंगिक विषय में, सामान्य अध्ययन और सामान्य पढ़ाने का अनुभवज्ञान/सिविल सेवा योग्यता परीक्षा (सीएसएटी) और उम्र 65 वर्ष से कम उच्च प्रतिष्ठित प्रकाशनों के साथ अनुसंधान का अनुभव होना चाहिए।

बांकेबाजार में शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, सामान जलकर खाक

बांकेबाजार थाने के स्थानीय मुख्यबाजार में शनिवार दोपहर एक कपड़ा दुकान में आग लग गई। अगलगी की इस घटना में हजारों रुपए की संपत्ति जल गयी। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। दुकान में आग तब लगी जब दुकान बंद थी। अगलगी की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने दुकान मालिक को दी। पीड़ित दुकान मालिक पननियां गांव के रहनेवाले पुलकित कुमार घटना की सूचना पर दुकान पहुंचे। वहां पर मौजूद ग्रामीणों के सहयोग से आपको किसी तरह बुझाया गया। तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। दुकान मालिक पुलकित कुमार ने बताया कि करीब एक माह से कपड़ा दुकान बंद था। दुकान में सोलर प्लेट से बैटरी का तार जुड़ा था। संभावना है शार्ट सर्किट से ही दुकान में आग लगी है। स्थानीय ग्रामीण विनय अग्रवाल, विशाल कुमार आदि ने पीड़ित दुकान मालिक को शासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है। इधर, दुकान मालिक ने करीब 50 हजार रुपए से अधिक की संपत्ति अगलगी की घटना में नुकसान होने का दावा किया है।

बोधगया में बौद्ध मठ से चार क्विंटल के घंटा की हुई चोरी

बोधगया के मस्तीपुर में स्थित खुवा बूंचुम ताई टेंपल स्तूप के नजदीक लगे चार क्विंटल के पित्तल के घंटा को शुक्रवार की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। शनिवार की सुबह जब बौद्ध मठ रहने वाले भिक्षु कमरे से बाहर परिसर में ही टहलने निकले तो देखा कि घंटा गायब है। दोनों पिलर को क्षतिग्रस्त कर घंटा को उसमें से निकाला गया है। साथ ही चोरों ने बौद्ध मठ के मुख्य द्वार पर लगे सीसीटीवी कैमरे के वायर को भी काट दिया। ताकि उसकी करतूत कैमरे में कैद नहीं हो सके। हालांकि बौद्ध मठ प्रबंधन द्वारा चोरी की घटना की जानकारी बोधगया थाना की पुलिस को दी गयी। बौद्ध मठ के सचिव विनय भंते ने बताया कि देखने से प्रतीत होता है कि चोर चहारदीवारी के तरफ से कूदकर अंदर घुसा है और चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों की संख्या भी पांच-छह से अधिक की रही होगी। तभी वो लोग मंदिर के अंदर से चार क्विंटल का वजनदार घंटा को चारदीवारी से के ऊपर से ही निकालकर किसी गाड़ी से ले गया होगा। चोरी गया घंटा का अनुमानित कीमत लगभग ढाई लाख रुपये आंकी गयी है। सूचना के बाद बोधगया थाना की पुलिस ने बौद्ध मठ पहुंचकर घटना की छानबीन की। बोधगया थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।

शिकायत के बाद हटाए गए बोधगया अंचल के राजस्व कर्मचारी व डाटा एंट्री ऑपरेटर

बोधगया अंचल में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी प्रेमचंद चौधरी पर प्रशासनिक कारवाई हुई है। जनता दरबार में लगातार राजस्व कर्मचारी की शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद जिला राजस्व शाखा द्वारा राजस्व कर्मचारी प्रेमचंद चौधरी को बोधगया अंचल से हटाकर नीमचक बथानी अंचल में प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी कर दिया गया है। हालांकि उनके जगह किसी दूसरे राजस्व कर्मचारी को अबतक बोधगया अंचल नहीं भेजा गया। ऐसे में अब मात्र एक राजस्व कर्मचारी के भरोसे बोधगया का 17 पंचायत व नगर पंचायत हो गया है। 6 हजार दाखिल खारिज पैंडिंग प्रतिदिन प्राप्त आवेदनों के आलोक में उसका निष्पादन नहीं हो पा रहा है। बोधगया में फिलहाल लगभग 6 हजार दाखिल-खारिज पेंडिंग है। इसके अलावा परिमार्जन का भी काफी आवेदन लंबित है। अब के पहले तक मात्र दो राजस्व कर्मचारी पदस्थापित थे। इसमें भी एक को हटा दिया गया। बोधगया अंचल कार्यालय में लोगों का समय से काम नहीं होने का मुद्दा पिछले दिनों सहकारिता मंत्री डॉ सुरेन्द्र प्रसाद यादव, पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत व एमएलसी कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव ने भी उठाया था। डाटा एंट्री ऑपरेटर मनीष को हटाया गया हालांकि शिकायत के बाद ही अंचल कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर मनीष कुमार मंगलम को बोधगया से हटाकर अतरी अंचल भेज दिया गया है और उसके जगह अतरी अंचल के सुशील कुमार तिवारी को बोधगया अंचल में नया डाटा एंट्री ऑपरेटर के रूप में पदस्थापित किया गया है। अबतक बाँकेबजार अंचल की डाटा एंट्री ऑपरेटर सुनीता कुमारी बोधगया अंचल में एडीएम जिला राजस्व शाखा के आदेश पर प्रतिनियुक्त थी। जबकि बोधगया अंचल में पदस्थापित ऑपरेटर मनीष कुमार मंगलम बांकेबजार अंचल में प्रतिनियुक्त था। काम हो रहा है प्रभावित बोधगया सीओ कमलनयन कश्यप ने बताया राजस्व कर्मचारी की कमी के कारण काफी काम प्रभावित हो रहा है। वहीं नए डाटा एंट्री ऑपरेटर के आने से ऑनलाइन संबंधित कार्यों में तेजी आने की संभावना है।