Bakwas News

टिकारी में शिक्षकों ने दिया अल्टीमेटम, तालाबंदी की चेतावनी

प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय में शनिवार को टिकारी टेट शिक्षक संघ की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर एक सप्ताह में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की ओर से टीईटी शिक्षकों की लंबित मांगें पूरी नहीं हुई तो बीआरसी का घेराव कर तालाबंदी की जाएगी। इस बीच बैठक में राज्य संयोजक नितेश कुमार ने राज्य स्तर पर टीईटी शिक्षक की परेशानियों और संबंधित मुकदमों पर चर्चा की। वहीं, संगठन को मजबूती प्रदान करने की समस्त शिक्षकों से अपील की। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने प्रखंड में टीईटी शिक्षकों की काफी पुरानी लंबित मांगों से जिला कमेटी को अवगत कराया, जिसमें वेतन अंतर भुगतान, मातृत्व अवकाश, टीईटी शिक्षकों की सर्विस बुक का निष्पादन कराना शामिल है। बैठक में टीईटी शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष सुबोध कुमार शांडिल्य, सत्येंद्र सिंह चंद्र, साधना कुमारी, सचिव मो. इरफान, उपसचिव पूजा अवस्थी, प्रवक्ता पवन कुमार मौजूद थे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment