Bakwas News

गया में आधी रात मेला क्षेत्र में घूमे डीएम, रोशनी सही करने को कहा

पितृपक्ष मेला क्षेत्र में डीएम डॉ. त्यागराजन ने व्यवस्था का आधी रात को जायजा लिया। मेला क्षेत्र में जहां कम रोशनी दिखी वहां मुकम्मल व्यवस्था का निर्देश दिया। मेला क्षेत्र में कहीं भी अंधेरा न रहे इसके लिए विभिन्न स्थलों, सड़कों का निरीक्षण किया गया। डीएम ने गया कॉलेज खेल परिसर को देखा। यहां कुछ स्थानों पर कम रोशनी पायी गई। खेल परिसर पार्किंग स्थल और मुख्य सड़क से खेल परिसर पहुंचने वाले रास्ते में रोशनी की व्यवस्था ठीक करने को कहा गया। इसके अलावा डीएम ने सभी पार्किंग स्थलों को समतल बनाने को कहा। जिससे वाहनों को सुगमता से पड़ाव कराया जा सके। निर्देश दिया गया कि टेंट पंडाल मजबूती से बनाएं। जिसमें पानी और शौचालय की व्यवस्था सही से हो। अधिकारियों ने पुलिस लाइन, शाहमीर तक्या, चांद चौरा होते हुए विष्णुपद देवघाट का जायजा लिया। देवघाट पर और अधिक संख्या में लाइट लगाने को कहा गया। रबर डैम के उपर स्टील ब्रिज पर लाइट और सीताकुंड जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग करायी जाएगी। मेला क्षेत्र से कचरा हटाने का निर्देश नगर आयुक्त को दिया गया।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment