Bakwas News

गया : आमस थानाध्य्क्ष ने शराब धंधेबाज व शराबियों पर विशेष नजर रखने का चौकीदारों को दिया निर्देश

शराब धंधेबाज, माफिया, तस्कर व शराबियों पर नकेल कसने के लिए आमस थानेदार अरविंद किशोर ने चौकीदारों को विशेष निर्देश दिया है। उन्होंने रविवार को चौकीदारों का परेड करा कर कई जरूरी निर्देश दिये हैं। कार्य में कोताही बरतने व धंधेबाजों व शराबियों के नाम छिपाने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। अपने-अपने क्षेत्रों में शराब बनने, बिकने पर शराबियों पर विशेष नजर रखने को कहा है। उनकी सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया है।

बता दें कि दो माह पूर्व जहरीली शराब पीने से आमस पंचायत के पथरा गांव के चार लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से आमस पुलिस शराब से जुड़े लोगों के विरूद्ध काफी सख्त है। हर रोज जीटी रोड पर अभियान चला कर ब्रेथ एनेजाइजर मशीन से शराबियों की जांच की जा रही है। वहीं, धंधेबाजों की सूचना मिलते ही गिरफ्तार किये जा रहे हैं। आमस में दर्जन भर से अधिक चौकीदार पोस्टेड हैं। परेड में आनंदी पासवान, बैजनाथ भुइयां, धर्मेन्द्र पासवान, सुनिल कुमार, रवि कुमार आदि सभी चौकीदार शामिल थे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment