बोधगया 80 फीट स्थित पावर सबस्टेशन में 10 एमबीए का ट्रांसफार्मर जल गया था। जिसके कारण पिछले चार दिनों से बोधगया में बिजली आपूर्ति ठप थी। शहरी क्षेत्रों में रोटेशन के आधार पर एक घंटे बिजली उपलब्ध करायी जा रही थी। बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से बहाल की गयी। बिजली विभाग के एसडीओ समर कुमार व जेई सुमन कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी गयी है।
हालांकि ट्रांसफार्मर जलने की सूचना के बाद बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत लगातार डीएम व बिजली विभाग के वरीय अधिकारियों से संपर्क में रहे। जिसके बाद शहर को रोटेशन पर बिजली उपलब्ध करायी गयी। विधायक ने कहा कि बिजली की किल्लत के बीच जरूरत अनुसार नगर परिषद द्वारा शहर को पानी का टैंकर भी उपलब्ध कराया गया। ऐसे हालात में भी आप सब शहरवासियों ने संयम का परिचय दिया और धैर्य रखा। इसके लिए आप तमाम शहरवासी बधाई के पात्र हैं।