Bakwas News

बोधगया में धूल धूसरित हुए जनप्रतिनिधियों के चुनावी वादे

चुनाव के दौरान जनप्रतिनिधि जनता के बीच चुनावी वादें तो जरूर कर देते हैं। लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरता जाता है, वैसे-वैसे चुनावी वादें भी धूल धूसरित हो जाती है। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के बीच आपसी समन्वय नहीं होने के कारण भी जनहित का काम प्रभावित होता है। बोधगया नगर परिषद क्षेत्र में कई ऐसी प्रमुख सड़कें हैं, जो आज जर्जर हालत में है। बरसात में वैसी सड़कों पर गाड़ी चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। कुछ सड़कें विभागीय पेंच के कारण भी फाइलों में दबकर रह जाता है और समय गुजरता जाता है। अब नेताजी एक बार फिर से जनता को समझाने की तैयारी में जुट गए हैं। वहीं संबंधित क्षेत्र की जनता भी अपने नेताजी को उनके किये वायदों को गिनाने की मूड बना चुकी है।

बोधगया शहरी क्षेत्र की ये प्रमुख सड़कें

सुजाता बायपास महारानी रोड से सब्जी मंडी 1 किलोमीटर

सक्सेना मोड़ से बैंक ऑफ इंडिया 1.50 किलोमीटर

सेवधर बिगहा से डीएवी तक 6 किलोमीटर

नोड वन से राजापुर मोड़ चौड़ीकरण व निर्माण कार्य 2.75 किलोमीटर

भोजवर बगीचा से बकरौर पुल निरंजना नदी किनारे 1 किलोमीटर

भगवानपुर पोखर से जानपुर 0.50 किलोमीटर

सक्सेना मोड़ से रामपुर रोड 0.75 किलोमीटर

टेकुना फॉर्म से डहेरिया बिगहा मोड़ 4 किलोमीटर

पुरानी तारीडीह से आर्कोलॉजी चहारदीवारी के दक्षिण 0.75 किलोमीटर

महाबोधि होटल रोड से दुर्गापुर मेन रोड 0.5 किलोमीटर

इन सड़कों के निर्माण से आवागमन होगा सुगम

इन सड़कों में प्रस्तावित भोजवर बगीचा से बकरौर पुल निरंजना नदी के पश्चिमी छोर पर सड़क निर्माण को छोड़ दें अन्य सभी सड़कें पथ निर्माण विभाग व बोधगया नगर परिषद की है। पिछले लगभग सात-आठ वर्षों से इन सड़कों के बनने की अक्सर प्रशासनिक चर्चाएं होती रही है। लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। इन सड़कों के निर्माण हो जाने से शहर में आवागमन सुगम होगा।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment