Bakwas News

घर के आगे से ऑटो चुरा ले गए अज्ञात चोर

आमस, गया गया जिले के आमस थाने के बड़की चिलमी पंचायत के सिमरी गांव निवासी देवबरत चौधरी की ऑटो अज्ञात चोरों ने चुरा लिया। पीड़ित ऑनर के अनुसार दिन भर रोड में चलाने के बाद शाम में रोज की तरह अपने घर के आगे ऑटो खड़ा कर दिया था। सुबह जागने पर गायब थी। काफी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चला। चोरी की यह घटना छठ पूजा के खरना वाली रात की बताई जाती है। जिसकी लिखित शिकायत थाने में शनिवार को दी गई है। ग्रामीण धनंजय सिंह व व्यापारमंडल अध्यक्ष गोरे सिंह ने बताया कि ऑटो की कमाई से देवबरत घर के खर्चे चलाया करता था। वह बेहद गरीब है। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में कई लोग घायल

आमस, गया गया जिले के आमस थाने की अकौना पंचायत के सुपाई टोला कांधी पर के दो पक्षों के बीच डायन-भूत व जमीन विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई। जानकारी के अनुसार लाठी-डंडे व ईट-पथरों से हुई मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों के महिला-पुरूष समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों में विजय दास (34), फिरू दास (32), विक्रम कुमार (14), लालो देवी (50), उमेश दास (50) आदि शामिल हैं। इनमें विजय दास, खिरू दास व उमेश दास को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल गया रेफर किया गया है। इनकी स्थिति गंभीर बताई जाती है। बताया जाता है कि गांव की विधवा अनिता देवी पर डायन होने का आरोप लगा कर फिरू दास के परिजन मारपीट करने लगे। जानकारी के अनुसार अनिता व फिरू के बीच सालों से जमीन विवाद चली आ रही है। दोनों मामले को लेकर पहले दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई। देखते ही देखते लाठी-डंडे के साथ लोग मारपीट करने लगे। कुछ देर के लिए गांव रंण क्षेत्र में बदल गया था। देखनेवाले लोग दोनों पक्षों को समझाने के बजाए तामशबीन बन रहे। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरूद्ध आवेदन दिया था। मामले की गंभीरता से जांच कराई जा रही है। कहा दोषियों को किसी भी सुरत में छोड़ा नहीं जाए

सीओ की अनुपस्थिति में थानेदार को सुनना पड़ा जमीनी विवाद

धर्मेन्द्र कुमार सिंह आमस, गया गया जिले के आमस थाने में शनिवार को जनता दरबार से सीओ अरशद मदनी नदारद रहे। इस वजह दूर-दराज गांव-टोले से जमीन विवाद की शिकायत लेकर थाना पहुंचे फरियादियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। 12 बजे के बाद थानेदार शैलेश कुमार को उनकी शिकायत सुननी पड़ी। कलवन, हटवरिया, तेतरिया के लोगों की शिकायत सुनने के बाद जांच कराने की बात कह थानेदार चलता कर दिया। हालांकि दरबार में अंचल के बड़ा बाबू तो थे लेकिन लोगों की शिकायत में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं थी। हटवरिया के रामबरत यादव ने बताया कि घर की जमीन को लेकर भाई के साथ लंबे समय से विवाद चली आ रही है। पांच माह से अंचल और जनता दरबार का चक्कर लगा रहा हूं। लेकिन अभी तक नोटिश तामिला नहीं होने से विवाद जस का तस है। तेतरिया के प्रयाग यादव ने बताया कि उनकी जमीन पर पड़ोसी कब्जा जमा लिया है। अंचल व जनता दरबार में शिकायत करने के बाद भी सीओ ध्यान नहीं दे रहे। यहां इस तरह के सैकड़ों मामले हैं जो लंबे समय से लंबित है।

शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर पूर्व डिप्टी सीएम की मनाई गई जयंती

धर्मेन्द्र कुमार सिंह आमस, गया तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही होगा बिहार का असली विकास-मंजू अग्रवाल गया जिले के शेरघाटी विधानसभा की राजद विधायक मंजू अग्रवाल शेरघाटी स्थित अपने पार्टी कार्यालय में राजद कार्यकर्ताओं के साथ केक काटकर शनिवार को सूबे के पूर्व डीप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जयंती धूमधाम से मनाई। विधायक व समर्थकों ने तेजस्वी यादव की लंबी उम्र की कामना भी किया। विधायक मंजू अग्रवाल ने कहा कि बिहार का सही विकास तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही संभव है। एनडीए की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी-नीतीश वाली डबल इंजन की सरकार सिर्फ बड़ी-बड़ी वादे करती है। धरातल पर काम कुछ नहीं दिखता। बेरोजगारी से युवा तंग आ चुके हैं। अपराध परम सीमा पर है। लोग खूद को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं। इसलिए तेजस्वी जी के हाथों को मजबूत बनाई, तभी बेरोजगारी से निजात मिल सकेगी। मौके पर प्रखंड प्रमुख व विधायक प्रतिनिधि आमस लड्डन खां, विधायक प्रतिनिधि शेरघाटी जितेन्द्र सिंह, खुर्रम खां, सामाजिक राजद कार्यकर्ता ब्रजेश पाठक, तनवीर, प्रखंड महासचिव रिशु कुमार, राजेश, युवा प्रखंड सचिव मिथिलेश ठाकुर, पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष कामदेव प्रसाद, सरपंच पचरतन पंचायत संजित कुमार, पप्पू कुमार, गोल्डन कुमार, बब्लू कुमार, विशाल अग्रवाल, टुनटुन अग्रवाल, रामानंद सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

आमस में सवारों से भरे ऑटो में पिकअप ने मारी धक्का, तीन गंभीर

आमस, गया गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के सिमरी पुल के पास जीटी रोड दक्षिणी लेन पर गुरूवार को पिकअप व ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो चालक झरी गांव निवासी धर्मपाल कुमार व सवार रंजन कुमार और रजमतिया देवी। गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें स्थानीय लोगों ने किसी तरह बाहर निकाल कर सीएचसी में भर्ती करा दिया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार ने बताया कि तीनों के सिर व शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोटें आई है। साथ ही हाथ फ्रेक्चर कर गया है। प्राथमिक इलाज के बाद तीनों मगध मेडिकल गया रेफर कर दिए गए हैं। शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मदनपुर की ओर जा रहे ऑटों में तेज रफ्तार पिकअप ने पिछे से धक्कार कर दिया। टक्कर इतजनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। भगवान का शुक्र रहा कि ऑटो चालक व सवारों की बाल-बाल जान बच गई। इधर ऑटो में धक्का मारने के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर रोड के किनारे चला गया। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

आमस में भगवान भाष्कर को अर्घ्य व्रती मांगी सुख-समृद्धि की दुआएं

धर्मेन्द्र कुमार सिंह आमस, गया गया जिले के छठ व्रतियों ने गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी व शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दे सुख-शांति व काया निरोग की मन्नतें मांगी। शेरघाटी के मोरहर नदी में छठ छााट में हजारों की संख्या में व्रति दोनों शाम अर्घ्य दिया। यहां भगवान सूर्य के स्थापित प्रतिमा का श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर दुआएं मांगी। स्थानीय पूजा समिति के सदस्य व्रतियों के सेवा में तत्पर रहे। वहीं आमस प्रखंड के चंडीस्थान शिव मंदिर, पहाड़पुर, मंझौलिया, करमडीह, बहेरा, नारायणपुर, हमजापुर, कलवन, सिमरी, रामपुर, झरी समेत पूरे प्रखंड क्षेत्र के छठ घाटों पर व्रती व अर्घ्य देनेवाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। सुरेश वर्णवाल, अरविंद कुमार, चंदन, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, संतोष गुप्ता, रौशन गुप्ता, श्रवण सिंह, अमरेन्द्र कुमार सिंह, नेहरू, अंकित पांडे, गोलू सिंह आदि स्थानीय पूजा समिति के लोग व्रतियों के सूप पर फल व पूजन सामग्री वितरण किया। छठ गीतों से पूरा प्रखंड भक्तिमय रहा। बीडीओ नीरज कुमार राय, थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, सीओ अरशद मदनी आदि अधिकारी घुम-घुमकर घाटों का जायजा लेते रहे।

आमस के चिताब खुर्द गांव में छह दिवसीय रामलीला का हुआ समापन

आमस, गया गया जिले के आमस प्रखंड के महूआवां पंचायत के चिताबखुर्द गांव में चल रहे छह दिवसीय रामलीला कार्यक्रम का समापन हो गया। प्रयागराज से आए मंडली के कलाकारों की बेहतर प्रस्तुति से लोगों को खूब भाया। श्रीराम के हाथों रावण के वध होते ही जय श्रीराम के जयकारे लगाने लगे। वहीं अयोध्या वापसी पर सबने भगवान श्रीराम व माता जानकी के पैर धोए और आशीर्वाद लिया। आयोजन से जुड़े सुधीर कुमार व मुन्ना सिंह ने बताया कि भगवान श्रीराम के बाल लीला से लेकर अयोध्या वनवास, सीता हरण, रावण वध और अयोध्या वापसी तक के दृश्य प्रस्तुत किए। स्थानीय लोगों ने मंडली को विदाई के तौर पर 51 हजार रूपये भेंट के रूप में दिया। रामलीला की बेहतर प्रस्तुति से लोग गदगद दिखे। मौके पर संजय सिंह,विनोद सिंह,मनोज सिंह,विनय सिंह,कुमुद सिंह, श्याम सिंह, शैलेश सिंह, बबलू सिंह हर्ष, शुभम, सौरभ, दीपक आदि रहे।

आमस में नहाए खाए के साथ शुरू हुआ कार्तिक छठ

आमस,गया गया जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को नहाए खाए के साथ लोक आस्था का महान पर्व कार्तिक छठ शुरू हो गया। छठ व्रतियों ने नदी, तालाब, आहार, पोखर, डैम आदि में स्नान कर भगवान भास्कर का ध्यान किया। इसके बाद अरवा चावल के भात, चना के दाल, कद्दू की सब्जी तैयार कर भगवान को भोग लगाया। इसके बाद खुद ग्रहण किया। वहीं बाजारों में सूप, दौरा, फल, पूजन सामग्री खरीदारी को लेकर दिन भर भीड़ लगी रही। स्थानीय पूजा समिति के लोग घाटों की साफ सफाई और सजावट के जुटे रहे।

गोपला छठ घाट की सफाई में दिन भर लगे रहे सांव गांव के युवा

धर्मेन्द्र कुमार सिंह आमस, गया सांव पंचायत के सभी लोगों को छठ पूजा की हार्दिक बधाई-रौबिन सिंह गया जिले के आमस प्रखंड के सांव गांव के युवा गोपला छठ घाट की साफ-सफाई में दिन भर लगे रहे। साथ ही व्रतियों के पूजा-पाठ और बैठने के लिए जेसीबी मशीन से छठ घाट के पास जगह को समतल कराया। पूजा की तैयारियों को लेकर युवा बेहद उत्साहित हैं। घाट के पास व्रतियों के जागरण की भी व्यवस्था की जा रही है। मुखिया प्रतिनिधि व युवा नेता रौबिन सिंह व बीजेपी के शेरघाटी विस संयोजक अजित मिश्रा ने बताया कि घाट के अतिक्रमण के कारण इसकी सूरत बिगड़ गई है। जिसकी शिकायत स्थानीय सीओ से किया गया है। इसके बाद भी सीओ का ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि इस पुराने छठ घाट पर सांव, छोटकी सांव, बंगला पर, दक्षिणी सांव, गोपला, गोवर्धनपुर, टोल प्जाला आदि जगहों के सैकड़ों व्रति अर्घ्य देने आते हैं। यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी लगती है। आचार्य शांतनु पाठक, सतेन्द्र मिश्र, मनोज यादव, रामबली, विवेक, संतोष मिश्रा, प्रकाश मांझी, सीताराम दास आदि लोग सफाई में लगे रहे।